Friday, April 24, 2009
मालगाड़ी पटरी से उतरी, आधा दर्जन ट्रेनें लेट
बलिया। गोरखपुर वाराणसी रेल मार्ग पर मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के कारण रेल यातायात घण्टों बाधित हो गया। प्राप्त सूचना के अनुसार आसाम से कोयला लेकर पंजाब को जा रही मालगाड़ी देवरिया जिले के नूनखार स्टेशन पर शुक्रवार को 1 बजकर 40 मिनट पर सिग्नल न मिलने के बावजूद ड्राइवर द्वारा गाड़ी आगे बढ़ाये के कारण पटरी से उतर गयी। इसके चलते गोरखपुर-वाराणसी रेलमार्ग घण्टों बाधित हो गया और इस मार्ग से गुजरने वाली लगभग आधा दर्जन ट्रेनें नं. 4006 डा.लिच्छवी एक्सप्रेस, 5104 डाउन इण्टरसिटी एक्सप्रेस, 5018 अप दादर एक्सप्रेस, 1056 अप गोदाम एक्सप्रेस, 5008 अप कृषक एक्सप्रेस, 5003 डाउन चौराचौरी एक्सप्रेस तीन से चार घण्टे विलम्ब से बिल्थरारोड स्टेशन पर पहुंचीं। रेल प्रशासन ने लापरवाही बरतने के कारण ड्राइवर करूमुद्दीन खां और सहायक बृजेश को सस्पेण्ड कर दिया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment