Tuesday, November 17, 2009
दिखावे से हो रहा धर्म का ह्रास : विजय कौशल !
सिकंदरपुर (बलिया) निप्र । संत विजय कौशल जी महाराज ने कहा कि धर्म स्थलों, प्रवचन एवं गंगा में धर्म का दर्शन मिलता है। दिखावा तथा अन्य कारणों से आज धर्म का ह्रास हो रहा है जिसके चलते परिवारों व समाज में नाना प्रकार की बुराईयां फैल रही है। मंगल भवन यात्रा के तहत यहां आपे कौशल जी महाराज स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में पूर्व एमएलसी सुदामा सिंह के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धालुओं के बीच रामकथा का प्रवचन कर रहे थे। कहा कि परिवारों में धार्मिकता का जैसा रसमय सुगन्ध होना चाहिए आज वह अनेक कारणों से नहीं है। घर में पूजा-पाठ व बुराई साथ-साथ होने से दुर्गन्ध का वातावरण बना हुआ है। रामायण व गीता का नियमित पाठ करने तथा ध्यानमग्न हो पूजा करने की श्रद्धालुओं को सलाह दी ताकि बुराइयों का नाश हो सके। माता-पिता के चरण को तीर्थ बताया तथा कहा कि व्यवहार, खान-पान, चलना, सोना, जागना, स्वभाव व प्रभाव बदलने से स्वर्ग ही स्वर्ग है। अंत में नशाखोरी, झूठ फरेब व अन्य बुराइयों से बचने तथा पूरे परिवार के साथ बैठकर रात का भोजन करने की सलाह दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में भुवाल सिंह, डा.उमेशचंद, अरविंद राय, अनिल कुमार बर्नवाल, राजेंद्र सिंह, बाबूचन कन्नौजिया, संजय पासवान, संतोष सोनी आदि का भरपूर सहयोग रहा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment