Wednesday, November 4, 2009

ददरी मेले की रौनक बढ़ा रहीं सजी दुकानें!

बलिया। भृगु की नगरी में लगने वाले ऐतिहासिक ददरी मेले में बाहर से आये तथा स्थानीय व्यापारी अपनी-अपनी दुकानों को पूर्णत: तैयार करके मेले की रौनक में चार चांद लगा चुके हैं पर उन्हे इंतजार है देखने खरीदने वालों का। सभी दुकानदार अगली छुट्टी के इंतजार में हैं क्योंकि उनको पता है कि छुट्टी के दिन आने वाली भीड़ से ही मेला पूर्ण शबाब पर आयेगा। जहां मेले में दो रुपये हर एक माल से लेकर 25 रुपये हर एक माल तक का समान मिल रहा है वहीं सर्कस, झूले, मौत का कुंआ, खाने-पीने आदि की अनेक दुकानें लगी हैं। जबकि मेले में आये जादूगर अपना जादू दिखाने के लिए बच्चों की छुट्टियों के इंतजार में हैं। कहीं मेले में विज्ञान का नया चमत्कार आठ फीट के टैक में जिंदा जलपरी का प्रोग्राम दिखाया जा रहा है तो कहीं जादूगर भारत सरकार की तरफ से रूप बदलने वाली लड़की का जादू दिखाया जा रहा है। बच्चों के लिए इस बार मेले में झूला, वैष्णो मां का मंदिर, सर्कस, खिलौने की दुकानें आदि के बाद घूमते-घूमते भूख लगने पर खाने के लिए जुहू चौपाटी की भेलपूरी की दुकान, जलेबी, छोले, आइसक्रीम आदि है। पौधों की नर्सरी भी लग चुकी है। बस इंतजार है उस आने वाली भीड़ की जिससे मेला अपने वास्तविक गति को पकड़ ले।

No comments:

Post a Comment