Friday, November 20, 2009
बकरीद: 35 हजार का बकरा बना कौतूहल !
बलिया । इदुलअजहा (बकरीद) की तैयारियां जोरो पर है। ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्रों तक बकरों की खरीद फरोख्त में तेजी आ गयी है। शुक्रवार को शहर क्षेत्र के विशुनीपुर मस्जिद के समीप प्रत्येक वर्ष की भाति बकरों का एक छोटा मेला लगा जहां ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के व्यापारियों ने जमकर खरीद फरोख्त की। मेले में 3 हजार से लेकर 35 हजार तक के बकरा थे। कीमती बकरा मेला में कौतूहल का विषय बना था। बता दें कि मुस्लिम समुदाय के लोग इदुज्जुहा के दिन बकरे की बलि देने की परम्परा को बडे़ ही हर्ष उल्लास से मनाते हैं। इसी दिन वे अल्लाह के नाम पर बकरे का जबह करते है। बकरा व्यापारी आजम खां के अनुसार बकरीद की तैयारी ईद के बाद से ही प्रारम्भ हो जाती है। लोग अपने बकरे को कच्चा जौ, चना की भूसी, चोकर, चना, कैल्शियम आदि खिलाकर हिस्ट-पुष्ट बनाते हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment