Sunday, November 8, 2009
राष्ट्र की आधारशिला है मातृशक्ति: अक्का !
बलिया। मातृशक्ति देश की आधार शिला होती है। शिक्षित नारियां न सिर्फ अपने परिवार वरन सम्पूर्ण समाज को स्वस्थ खुशहाल एवं उन्नतिशील बना सकती हैं। उक्त बातें स्थानीय सरस्वती बालिका विद्या मंदिर के प्रांगण में सरस्वती ताई आण्टे जन्म शताब्दी समारोह में बंगलोर निवासिनी राष्ट्र सेविका समिति की प्रमुख कार्य वाहिका शांता अक्का ने कहीं। इससे पूर्व समारोह स्थल पहुंचने पर उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा पुष्प वर्षा कर इनका स्वागत किया गया। अक्का ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक श्री प्रकाश जी, जिला प्रचारक बैरिस्टर जी, नगर प्रचारक संजय जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंजू अग्रवाल ने की। अन्त में प्रधानाचार्य श्रीमती गायत्री राय ने उपस्थित सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment