बलिया। नगर क्षेत्र के महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) की ओर से संचालित समितियां निश्चित रूप से मील का पत्थर साबित होंगी। आने वाले दिनों में नगर क्षेत्र की महिलाओं को अपनी आवश्यक्ताओं के लिए किसी के सामने हाथ फैलाना नहीं पड़ेगा वह भी पुरुषों की भांति ही स्वावलम्बी हो सकेंगी।
उक्त बातें अधिशासी अधिकारी नगर पालिका रमेशचंद सिंह ने गुरुवार को नगर के एक लाज में आयोजित समितियों के गठन कार्यक्रम में बतौर अतिथि बोलते हुए कही। श्री सिंह ने कहा कि आज के समय की यह मांग है कि महिलाओं को सम्मान मिले। इससे पूर्व लाज में इकट्ठी लगभग दो सौ महलाओं के बीच विभिन्न क्षेत्र की समितियों के पदाधिकारियों का निर्वाचन हुआ। बालेश्वर बाबा सामुदायिक विकास समिति के लिए कु.हीरा को अध्यक्ष, शास्त्री नगर एवं भृगु मुनि सामुदायिक विकास समिति के अध्यक्ष पद पर माया सिंह का निर्वाचन हुआ। इस अवसर पर अमरदेव सिंह चौहान डूडा, मुन्नी देवी सभासद, संजय सिंह, कन्हैया चौबे सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
Thursday, November 5, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment