बलिया । बेखौफ लुटेरों के हौसले पस्त करने में पुलिस तमाम कवायदों के बाद भी कामयाब नहीं हो पायी है। इसका दुष्परिणाम आम जन को भुगतना पड़ जा रहा है। बदमाशों का खौफ लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है। इसी तरह के झमेलों से इन दिनों गुजर रहा है एक व्यापारी परिवार। डर इस कदर समाया है कि पिछले दिनों बदमाशों की गोली से घायल व्यापारी अब अपना पुश्तैनी धंधा छोड़कर दूसरी तरफ मुंह मोड़ने की तैयारी में लग गया है।
बता दें कि 29 मार्च की रात करीब साढ़े सात बजे हुनमानगंज में स्थित दुकान से घर वापस लौट रहे जीराबस्ती निवासी स्वर्ण व्यापारी राजकुमार वर्मा के सिर में गोली मारकर बदमाशों ने लाखों की धनराशि लूट ली थी। हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया था। वहां लगभग बारह दिन तक इलाज के बाद व्यापारी वापस घर लौट आया। इधर तीन दिन पूर्व बैंक के गार्ड व चपरासी की दिनदहाड़े गोली मारकर की गयी हत्या व दस लाख की लूट ने इस व्यापारी परिवार की चिंता और बढ़ा दी है। दिलोदिमाग में छा गया है वह मंजर कि कैसे बदमाश उसका नकदी एक लाख व लाखों के आभूषण लूट लिये थे। घटना के पच्चीस दिन बाद भी पुलिस अभी तक कुछ भी नहीं कर पायी है। इसके चलते व्यापारी परिवार का पुलिस से विश्वास उठ गया है। घायल व्यापारी राज कुमार वर्मा ने बताया कि उसके सपने में अब भी गोलियों की आवाज सुनायी पड़ती है। दहशत के मारे परिवार के अन्य सदस्य उसे घर से बाहर नहीं निकलने देते। इसकी वजह से वह अब पुश्तैनी धंधा छोड़ खेती करने की सोचने लगा है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment