बलिया । नगर का वीर लोरिक स्टेडियम 29 अप्रैल से एक बार फिर दुधिया रोशनी में नहायेगा। मौका होगा जिला क्रिकेट लीग का, जिसमें करीब दो दर्जन टीमें अपना जलवा दिखाएंगी। जनपद के लिए यह पहला ऐसा मौका है कि क्रिकेट का जिला लीग दुधिया रोशनी में खेला जायेगा। फ्लड लाइट की व्यवस्था को अमली जामा पहनाने के लिए कोलकाता के कारीगरों व विशेषज्ञों ने यहां मोर्चा सम्भाल लिया है। कयास लगाये जा रहे हैं कि यह कार्य एक-दो दिनों में पूरा हो जायेगा।
बलिया क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अजीत कुमार सिंह 'बाबू' के अनुसार टीमों की इंट्री की समय सीमा बीत चुकी है। बावजूद इसके कतिपय टीमें अभी भी लीग चैम्पियनशिप में शामिल होने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने बताया कि लीग चैम्पियनशिप में रोशनी की भरपूर व्यवस्था रहेगी। 800 वाट के 30 फ्लड लाइट इस बार मैदान में लगाये जा रहे हैं। आईपीएल की ही तर्ज पर रोजाना दो-दो मैच खेले जायेंगे। इनका शुभारम्भ सायं पांच होगा। रात करीब 11 बजे तक चलने वाले इन मैचों को देखने आये खेल प्रेमियों के लिए इस बार विशेष व्यवस्था रहेगी।
Friday, April 23, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment