Sunday, April 18, 2010
भाई साहब! एक गिलास पानी तो पी लें!!!!!
बलिया। चिलचिलाती धूप में यदि आप राह पकड़े कहीं जा रहे हों और कोई कहे कि भाई साहब एक गिलास पानी पीते जाइये तो आपको निश्चित ही अच्छा लगेगा। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए लायन्स क्लब ने शनिवार को नगर स्थित एलआईसी कार्यालय के समक्ष राहगीरों को शीतल नीर पिलाने के लिए नि:शुल्क प्याऊ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष लायन्स राजेश कुमार ने कहा कि तपिश भरी दोपहरी में किसी को एक गिलास शीतल पानी पिलाने में जो सुख और सन्तोष मिलेगा वह शायद ही किसी अन्य कार्य से मिले। श्री कुमार के मुताबिक पूरी गर्मी भर इस प्याऊ पर पथिकों को ठण्डा जल पिलाया जाएगा। उद्घाटन अवसर पर क्लब के सेक्रेटरी निधेश अग्रवाल, इंजीनियर अशोक जायसवाल, इंजीनियर ओपी अग्रवाल, डा.वीके वैद्य, डा.राजीव कुमार, डा. अनुराग भटनागर आदि की उपस्थिति मुख्य रही।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment