बैरिया (बलिया), निप्र । यूं तो विकास कार्य को तरजीह देना समय की मांग है किन्तु ऐसा कार्य जो अन्य लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु किये जा रहे क्रियान्वयन में बाधा उत्पन्न करने लगे तो उस व्यवस्था को कोसने के सिवाय कुछ नजर नहीं आता। द्वाबा क्षेत्र के बैरिया-रानीगंज-सुरेमनपुर मार्ग की स्थिति भी कुछ ऐसी है। इस मार्ग पर स्थित बीबी टोला में जल निकासी के लिए नाला निर्माण का कार्य चल रहा है। यहां नाला खोदकर मिट्टी अन्यत्र हटाने की बजाय कार्यदायी संस्था द्वारा सड़क पर ही लगभग चार-पांच फीट ऊंचाई तक रख दिया गया है। व्यस्ततम सड़क पर मिट्टी का ढेर लगा देने से इस मार्ग पर वाहनों का आना-जाना बिल्कुल बंद हो गया है। लोगों को स्टेशन, बैंक, अस्पताल व कालेज आदि स्थानों पर जाने में असुविधा झेलनी पड़ रही है। स्थानीय लोगों ने कार्यदायी संस्था के लोगों से मिट्टी अन्यत्र रखवाने की बात कही तो उन्होंने एक नहीं सुनी।
आवागमन की समस्या झेल रहे कमलेश कुमार का कहना है कि अराजकता की हद हो गई है। पीआर सिंह का कहना है कि अब तक यहां दो दर्जन राहगीर घायल हो गए है किन्तु जनता की सुविधा-असुविधा से कोई मतलब ही नहीं है। विजय कुमार कहते है कि इस तरीके से निर्माण कार्य हमने अपने जीवन में पहले कभी नहीं देखा। शैलेश कुंवर का कहना है कि जब से रास्ता बंद हो गया है तब से पुलिस प्रशासन अपना मार्ग बदल दिये है किन्तु इसका निराकरण नहीं कर रहे। नरेन्द्र कुमार वीसी, डा. वाहिद अली कहते है कि यहां की स्थिति अंधेर नगरी जैसी हो गई है।
Sunday, April 18, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment