चितबड़ागांव (बलिया)। प्रदेश के पंचायती राज मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि कोई भी इंसान बिना अनुशासन के जीवन में कामयाब नहीं हो सकता। सेनानी पुरुषोत्तम दास वर्मा का पूरा जीवन अनुशासन में ही बीता। आज आवश्यकता उनके आदर्शो को आत्मसात करने की है। तभी उनके अधूरे सपने पूरे हो सकेंगे और यही उस महामानव के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
पंचायती राज मंत्री श्री मौर्य सोमवार की देर शाम यहां सेनानी की पुण्य तिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इसी क्रम विशिष्ट अतिथि के रूप में अपने संबोधन में प्रदेश के स्टाम्प शुल्क व पंजीयन मंत्री नंद गोपाल गुप्त 'नंदी' ने कहा कि सेनानियों का सम्मान करते हुए ही हम अपने राष्ट्र को समृद्ध बना सकते है।
सेनानी स्व. पुरुषोत्तम दास वर्मा के पुत्र द्वय अश्रि्वनी कुमार वर्मा व अशोक कुमार वर्मा द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में विधायक घूरा राम, जोनल कोआर्डिनेटर छठ्ठू राम, पूर्व सांसद रामनरेश कुशवाहा, बसपा जिलाध्यक्ष मदन राम, पूर्व विधायक केदार वर्मा, संग्राम यादव, नगर पंचायत चेयरमैन आदित्य नारायण कनकन जी, डा. इन्दल राम, कपिल देव, भारती सिंह, अभिराम सिंह दारा, शिवानंद सिंह, ममता सिंह, सुधीर मिश्र, उमेश चन्द्र सर्राफ, व्यापारी नेता विनोद सिंह आदि ने सेनानी पुरुषोत्तम दास वर्मा के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किये। इससे पूर्व मंत्री द्वय ने पुरुषोत्तम द्वार का लोकार्पण, भगवान बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण, पीडब्लूडी द्वारा निर्मित सीसी रोड का लोकार्पण, मंडी समिति द्वारा निर्मित सुपर मार्केट तथा नगर पंचायत द्वारा बारह दुअरिया से चिकित्सालय होते हुए उसरौली तक निर्मित पक्की सड़क का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि द्वारा स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व सांसद रामनरेश कुशवाहा, सेनानी सच्चिदानंद तिवारी व सेनानी योगेन्द्र नाथ तिवारी को अंगवस्त्रम से अलंकृत किया। चेतना जागरण समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष डा.नरेन्द्र प्रताप सिंह, विजय प्रताप सिंह यादव, अशोक सिंह व उदयभान सिंह द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। आयोजकों की तरफ से मुख्य व विशिष्ट अतिथि को चांदी का मुकुट पहनाकर तथा नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन अभिराम सिंह दारा द्वारा चांदी की तलवार प्रदान कर उन्हे सम्मानित किया गया। नगर पंचायत के चेयरमैन आदित्य नारायण उर्फ कनकन जी ने अतिथि द्वय को चांदी निर्मित हाथी का प्रतीक चिन्ह प्रदान किया। बसपा के नगर अध्यक्ष उमेश चन्द सराफ ने भी उन्हें सम्मानित किया। नगर पंचायत चेयरमैन आदित्य नारायण उर्फ कनकन जी ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। अध्यक्षता शिववचन वर्मा तथा संचालन बालजीत कुशवाहा ने किया।
Wednesday, April 21, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment