बलिया । कोई भी जन सामान्य जिन्हें छोटे-मोटे कानून की जानकारी नहीं है उन्हे कानून के साथ अधिकार की जानकारी देना ही विधिक साक्षरता का मूल उद्देश्य है।
उक्त उद्गार सचिव प्राधिकरण सीजेएम पीपी यादव ने जिला जज बीके श्रीवास्तव के निर्देशन में राष्ट्रीय विधिक सहायता सप्ताह के अवसर पर प्राथमिक पाठशाला बन्धुचक के प्रांगण में बुधवार को आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किया। इससे पूर्व सीजेएम ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। तत्पश्चात कुमार निशा, कृष्णाकांत ने स्वागत व कुमारी रूबी ने दहेज गान प्रस्तुत किया। अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि ने बाल मजदूर, बाल विवाह व कानून के विविध पहलुओं पर चर्चा की। इससे पूर्व सिविल जज चतुर्थ सौरभ सक्सेना ने सूचना का अधिकार अधिनियम को समझाया। कार्यक्रम में सहकारी बैंक के चेयरमैन दीनानाथ चौधरी, नगरपालिका के चेयरमैन संजय कुमार उपाध्याय, प्रमुख प्रतिनिधि दुबहड़ शैलेश धूसिया, यूपी सिंह, रामजी ठाकुर, रामप्यारे सिंह, संजय गिरि, हरिकृष्ण यादव, फारूख इमान सिद्दीकी, अरुण कुमार (पश्चिमी मुंसिफ), राजेश कुमार पाण्डेय आदि ने कानून के साथ ही अनेक बिन्दुओं पर चर्चा की। विजय शंकर यादव (एड.) ने न्यायिक अधिकारियों व विशिष्ट लोगों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। संचालन सदस्य प्राधिकरण अजीत कुमार सिंह (एड.) ने किया।
Friday, May 7, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment