बलिया। गत वर्ष सीनियर नेशनल खो-खो चैम्पियनशिप में उत्तर प्रदेश की कप्तान रही बलिया की मृगेंदु राय को भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया है। वह पुणे में इसी वर्ष नवम्बर में होने वाली एशियन खो-खो चैम्पियनशिप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेगी। बता दें कि वह बलिया ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश की पहली महिला खो-खो खिलाड़ी है जिसका चयन राष्ट्रीय टीम में हुआ है।
मृगेंदु के चयन से बलिया में जश्न का माहौल है। खेल प्रेमी उसकी इस कामयाबी पर जहां फूले नहीं समा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ उसकी सहेलियों ने एक-दूजे को मिठाई खिला कर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। परिजनों को भारतीय टीम में उसके चयन की जानकारी जैसे ही मिली, उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। आवास पर उस दौरान उसकी बड़ी बहन अंशु ही मौजूद थी जबकि उसके मम्मी-पापा सिकंदरपुर तहसील अंतर्गत फुलवरिया अपने पैतृक गांव गये थे। मृगेंदु की इस कामयाबी पर अंशु के पांव जमीं पर नहीं पड़ रहे थे। अंशु ने कहा कि मृगेंदु की यह कामयाबी उसकी कड़ी मेहनत की देन है। उस समय मृगेन्दु की इस जनपद में मौजूदगी नहीं थी।
Monday, May 24, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment