बिल्थरारोड (बलिया)। क्षेत्र का विकास शैक्षणिक माहौल व उच्च शिक्षा से ही संभव है। इसे व्यावसायिकता व बाजारीकरण से दूर ही रखना चाहिए।
यह बातें शनिवार की देर शाम नगरा ब्लाक अंतर्गत ढेकवारी ग्राम स्थित लोक कल्याण पब्लिक स्कूल के उद्घाटन के दौरान जिलाधिकारी सेंथिल पाण्डियन सी ने कही। उन्होंने कहा कि अधिकांश प्रतिभाएं ग्रामीण क्षेत्रों में ही छिपी होती हैं जिसे सिर्फ आवश्क जरूरतों व व्यवस्था की आवश्यकता होती है। हालांकि उन्होंने जनपद के पिछड़े इलाकों में भी उच्च शिक्षा की व्यवस्था पर संतोष जताया। कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम ने फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर लोकगीत गायक बृजेश पाण्डेय व गायिका मोनिका ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। समारोह में प्रबंधक श्रीमती आशा पाण्डेय, प्रिंसिपल बी के पाल, देश राज पाण्डेय, सुशील चतुर्वेदी, कौशल पाण्डेय, सूर्यनाथ, जवाहर पाण्डेय, मुन्ना जयश्री गुप्ता, लाल जी गुप्ता, अजित, बबलू सिंह, दिनेश चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।
Monday, May 3, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment