Friday, May 28, 2010
संवरू बांध की टीम ने जीता खिताब !
बलिया । नगवा स्थित नागेश्वर नाथ मंदिर के समीप चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में सवरू बांध की टीम ने नगवा को हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया। कांग्रेस नेता परिपूर्णानंद पाण्डेय ने विजेता व उप जेता को संबंधित ट्राफी प्रदान की। इस मौके पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि खेल में या तो जीत होती है या हार इसलिए खिलाड़ियों को हार से निराश न होकर उन्हें अपने प्रदर्शन में निखार लानी चाहिए। उन्होंने शासन- प्रशासन के अलावा जनप्रतिनिधियों से भी आग्रह किया कि खेलों के उत्थान के लिए ठोस पहल करें। इस अवसर पर अनिल पाठक, भरत पाठक, भुवर पाठक, गनेश तिवारी आदि मौजूद रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment