'बच्चा-बच्ची एक समान, सबको बांटे पूरा ज्ञान' आदि नारे लगाते हुए श्लोगन लिखी तख्तियां लेकर लोगों को जागरूक करने हेतु स्कूली बच्चों द्वारा जगह-जगह रैली निकालने का सिलसिला पूरे शबाब पर है। विकास खण्ड बेलहरी अन्तर्गत स्थित विद्यालयों के बच्चों द्वारा निकाली गयी स्कूल चलो रैली को सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार उपाध्याय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विद्यालयों के सैकड़ों बच्चों ने 'आधी रोटी खायेंगी, स्कूल पढ़ने जायेंगे', 'पढ़ी लिखी लड़की, रोशनी घर की' आदि नारे लगाते हुए भरसौता, हल्दी, नन्दपुर, सुल्तानपुर आदि गांवों का भ्रमण किया। इस अवसर पर समन्वयक सुरेन्द्र प्रताप यादव, शशिभूषण मिश्र, दीनानाथ तिवारी, अनुज मिश्र आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में उपबेसिक शिक्षाअधिकारी रामनाथ गुप्त के नेतृत्व में प्रावि दुबहड़, भरसर, मिश्र के छपरा, पाण्डेय के छपरा, नेत लाल के छपरा, बसरिकापुर, मिल्की विद्यालयों से निकली रैली विभिन्न ग्रामों में भ्रमण करते हुए ब्लाक संसाधन केन्द्र दुबहड़ पर आकर सभा में तब्दील हो गयी। इस अवसर पर लल्लन उपाध्याय, मनोरमा पाण्डेय, स्वपन मजुमदार, मंजू श्रीवास्तव, गौरी शंकर लाल, कृष्ण बिहारी लाल, रेनू पाण्डेय, रामदर्शन सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन समन्वयक विद्यासागर ने किया।
दोकटी प्रतिनिधि के अनुसार शिक्षा क्षेत्र मुरली छपरा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बहुआरा से स्कूल चलो रैली निकाली गई जिसे पूर्व प्रधान सुनीता सिंह व एनपीआरसी समन्वयक कामता प्रसाद सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली मे रामेश्वर तिवारी, सुरेश गुप्ता, कुसुम तिवारी, ओमप्रकाश राम, विमला तिवारी, श्रीप्रकाश सहित दर्जनों अभिभावक व छात्र-छात्राएं शामिल रहे।
Friday, August 13, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment