सावन मास में रक्षा बंधन के दिन नगर में निकलने वाले ऐतिहासिक महावीरी झण्डा जुलूस के निमित्त अखाड़ों की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच गयी है। वहीं प्रशासन ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है। इसके लिए संवेदनशील स्थलों की बैरीकेडिंग का काम युद्ध स्तर पर शुरू हो गया है। अखाड़ों से निकलने वाले लाग में शामिल होने वाली प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में कलाकार जुट गये हैं। इस ऐतिहासिक जुलूस में शस्त्रों का जोरदार प्रदर्शन होता है। इसके लिए अखाड़ेदार एक माह पूर्व से ही अपनी तैयारी शुरू कर देते हैं। इसको देखने के लिए दूरदराज से लोग आते हैं। इस जुलूस में नगर कमेटी, सिनेमा रोड, गुदरी बाजार, बालेश्वर घाट, चमन सिंह बाग रोड, मिड्ढी, टाउन हाल, विजयीपुर व लोहा पट्टी समेत कुल नौ अखाड़े भाग लेते हैं। इन सभी अखाड़ों के उठने का समय, स्थान व मार्ग का निर्धारण पहले से ही रहता है। सबसे पहले नगर कमेटी अखाड़े का जुलूस निकलता है। इसी में मिड्ढी का अखाड़ा आकर समाहित हो जाता है। उधर प्रशासन ने बिशुनीपुर व चमन सिंह बाग रोड स्थित मस्जिद के पास बैरीकेडिंग करने का कार्य प्रारम्भ कर दिया है। वहीं रास्ते के अवरोधकों, लटके तार व सड़कों की मरम्मत का कार्य भी युद्ध स्तर पर जारी है।
हर अखाड़ों के साथ होंगे एक मजिस्ट्रेट व सीओ
बलिया। महावीरी झण्डा जुलूस के लिए भारी फोर्स की व्यवस्था की गयी है। इसके लिए गैर जनपद से भी जवानों को बुलाया गया है। पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कुल 867 जवानों की तैनाती की गयी है। इस दौरान पीएसी के जवान भी मौजूद रहेंगे। इसके लिए सीओ सात, एसओ 19, एसआई 61, हेड कांस्टेबल 38 व सिपाही 742 की ड्यूटी लगायी गयी है। हर अखाडे़ के साथ एक सीओ व मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। इसके अलावा रिजर्व फोर्स रहेगी जो किसी भी स्थिति से निबटने के लिए तैयार रहेगी।
Monday, August 23, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment