शिक्षा की सतत साधना से व्यक्ति न केवल जीवन की ऊंचाइयों छू लेता है बल्कि अपना एक आदर्श भी स्थापित कर सकता है!
यह उद्गार शनिवार को हरिवंश बाबा इंटर कालेज में आयोजित सम्मान समारोह में दैनिक जागरण नोएडा के महाप्रबंधक अरुण कुमार सिंह ने व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को आदर्श नागरिक बनने का संकल्प लेने के साथ ही राष्ट्र व समाजोत्थान में हमेशा सहभागी बनना चाहिये। उन्होंने कहा कि सतत आगे बढ़ने की परिकल्पना को शिक्षा से ही साकार किया जा सकता है। गंवई परिवेश में ऐसे शिक्षण संस्थान निश्चित तौर पर मिसाल कायम करते हैं क्योंकि जब तक गांव शिक्षित नहीं होगा, भारत विकसित राष्ट्र का दर्जा नहीं पा सकता। उन्होंने गुरु महिमा को रेखांकित करते हुए कहा कि गुरु के चरणों में ही स्वर्ग है और जिसने इस सत्य को जान लिया उसका जीवन धन्य हो गया। इसी क्रम में दैनिक जागरण वाराणसी के समाचार सम्पादक राघवेन्द्र चड्ढा ने कहा कि भारतीय संस्कृति और शिक्षा सम्पूर्ण विश्व के लिये प्रेरणा स्त्रोत रही है और आज भी इसे जीवंत रखने की जरूरत है। इस विद्यालय में जो अनुशासन है उसके बूते एक अरुण सिंह नहीं बल्कि दर्जनों ऐसे प्रतिभावान निकलेंगे। चूंकि अरुण ंिसंह इसी विद्यालय में पढ़े व बगल के गांव सलेमपुर के निवासी हैं इसलिये यहां की धरती से विशेष जुड़ाव है। विद्यालय के प्रबंधक प्रहलाद सिंह ने अरुण सिंह, राघवेन्द्र चड्ढा, जय प्रकाश पाण्डेय, प्रमोद कुमार उपाध्याय, इंडिया टुडे के सहायक महाप्रबंधक चन्द्रप्रकाश भीमराज को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दूसरे चरण में राघवेन्द्र चड्ढा ने विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक मृत्युंजय सिंह को व प्रधानाचार्य जय बहादुर सिंह ने दैनिक जागरण के तहसील प्रभारी मुश्ताक अहमद व बृजेन्द्र सिंह को सम्मानित किया। अध्यक्षता पूर्व ब्लाक प्रमुख कपिलदेव यादव व संचालन विद्यालय के शिक्षक इन्द्रजीत सिंह ने किया।
Monday, August 30, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment