'शिक्षा का दीप जलायेंगे, ज्ञान का पुंज बिखेरेंगे' आदि प्ररेक नारों से स्कूल चलो रैली निकालने की जनपद के प्राथमिक विद्यालयों में इन दिनों होड़ लग गयी है। जगह-जगह स्कूली बच्चे सर्व शिक्षा अभियान को सफल बनाने में जुटे हैं।
'सब पढ़े-सब बढ़े' नारे के उद्बोधन के साथ स्कूल चलो अभियान के तहत ब्लाक स्तरीय रैली निकाली गयी। रैली का उद्घाटन शिक्षा क्षेत्र सोहांव के सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार ने उच्च प्राथमिक विद्यालय सदर पर हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में उप्रावि सदर, प्रावि सदर, टाउन, गांधीनगर, इस्लामिया व उप्रावि टाउन के छात्रों ने सहभागिता की। इस मौके पर एनपीआरसी कमलेश सिंह, प्रआ जगदीश राम आदि ने सहभागिता की। अध्यक्षता सहायक बेसिक शिक्षाधिकारी सुनील कुमार व संचालन संतोष कुमार ने किया।
'सब पढ़ें-आगे बढ़ें' नारे के साथ शिवपुर कपूर दियर के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली जिसे ग्राम प्रधान वीरेन्द्र यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में कुल पांच विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जागरूकता रैली में प्रधानाध्यापक भोलानाथ यादव, जयहिन्द, किशोर सिंह, शुभनारायण तिवारी, इन्द्रासन शर्मा, चन्द्रिका राम के अलावा एमपीआरसी कामता सिंह तथा सुविधादाता हरेराम सहित दर्जनों गणमान्य लोग शामिल थे।
शिक्षा क्षेत्र रसड़ा अन्तर्गत न्याय पंचायत अठिला में पूर्व माध्यमिक विद्यालय, कन्या विद्यालय तथा प्राथमिक विद्यालय अठिला के बच्चों द्वारा स्कूल चलो अभियान के तहत सोमवार को संयुक्त रूप से जन जागरूकता रैली निकाली गयी जिसका शुभारम्भ बीरआरसी समन्वयक उदय नारायण राम ने हरी झण्डी दिखा कर किया। रैली में शामिल बच्चों द्वारा 'शिक्षा है अनमोल रतन, पढ़ने का सब करो जतन', 'सबको शिक्षा सबको ज्ञान, बच्चा-बच्ची एक समान' आदि नारे लगाकर बच्चों को स्कूल भेजने के लिए जागरूक किया। रैली में न्याय पंचायत समन्वयक अशोक कुमार सिंह, विन्ध्याचल राम, कमला देवी आदि अध्यापक, शिक्षा मित्र शामिल रहे।
Tuesday, July 27, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment