बैरिया (बलिया)। साइकिल पर नहाना, खाना, सोना, सिर पर केतली रखकर चाय बनाना, यह सब मात्र कहने सुनने की बातें नहीं बल्कि खखनू बाबा के हैरतअंगेज कारनामे हैं जिन्हें क्षेत्र के गायघाट ग्राम में देखने हेतु नौ दिनों तक ग्रामीणों का हुजूम उमड़ा रहा।
बाबा ने उक्त गांव स्थितहनुमान मंदिर के पास साइकिल के माध्यम से विभिन्न करतब दिखाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया गया। इस दौरान तरह-तरह के कारनामे देख दर्शक आश्चर्यचकित हो कुछ देर तक अपनी निगाह लगाये ही रह जाते थे। खखनू बाबा द्वारा साइकिल पर नहाने, खाने, सोने, सिर पर केतली रखकर चाय बनाने के अलावा छाती पर पत्थर फोड़ना, सिर के बाल से ट्रक खींचना, खम्भे पर बिना सहारे खड़ा होना आदि करतब भी दिखाया गया। उनके हैरतअंगेज कारनामे शुरू होने से पूर्व ही ग्रामीणों की भीड़ लगनी शुरू हो जा रही थी जो अन्त तक करतब स्थल पर डटी रहती थी। सोमवार को भंडारा के साथ धूमधाम से सम्पन्न हुए इस कार्यक्रम का सभी वर्ग के लोग खूब आनन्द लिये।
Tuesday, July 27, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment