Thursday, May 5, 2011

मां तो बस मां होती है !

बेहद छोटा पर उतना ही प्यारा शब्द है-मां। यह अपने भीतर ममता का अथाह सागर समेटे हुए है। कहा जाता है कि जब ईश्वर ने इस सृष्टि की रचना की तो उसके लिए हर जगह खुद मौजूद होना संभव नहीं था। तो संसार की हिफाजत के लिए उसने मां को बनाया। मां के प्यार की कोई सीमा नहीं होती। वह बच्चे को बिना किसी शर्त के प्यार करती है और समस्त कमियों के साथ उसे सहर्ष स्वीकारती है। जगदगुरु आदि शंकराचार्य ने भी तो कहा है, ..कुपुत्रो जायेत क्वचिदपि माता कुमाता न भवति (पुत्र तो कुपुत्र हो सकता है, पर माता कुमाता नहीं होती)। सच, मां की ममता अनमोल होती है।

सहज है मातृत्व भाव

मातृत्व की भावना हर स्त्री में जन्मजात रूप से होती है। जन्म दिए बिना भी वह उसी शिद्दत से बच्चे को प्यार करती है, जैसा कि उसे जन्म देने वाली मां करती है। इस संबंध में मनोवैज्ञानिक सलाहकार डॉ. अशुम गुप्ता कहती हैं, लडकियों के मस्तिष्क की संरचना और उनमें में पाए जाने वाले प्रोजेस्ट्रॉन और एस्ट्रोजेन हॉर्मोन की वजह से उनमें शुरुआत से ही मातृत्व की भावना मौजूद होती है। तभी तो गुड्डे-गुडिया से खेलते हुए छोटी बच्चियां हूबहू वैसा ही व्यवहार करती हैं, जैसा कि एक मां अपने बच्चे के साथ करती है। अगर कोई स्त्री बच्चे को जन्म नहीं देती तो भी किसी दूसरे बच्चे के लिए उसके दिल में वैसा ही सहज प्यार होता है, जैसा कि एक मां के दिल में अपने बच्चे के लिए होता है। 45 वर्षीय आकाश जैन पेशे से वकील हैं। वह कहते हैं, हम सात भाई-बहन हैं और मैं सबसे छोटा हूं। जब मैं दो साल का था, तभी मेरी मां का निधन हो गया था। मेरी बडी भाभी ने ही मुझे पाला है। उनकी अपनी संतान नहीं है। उन्होंने कभी हम भाई-बहनों को मां की कमी महसूस नहीं होने दी।

एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत लतिका रॉय बताती हैं, मेरे जन्म के समय एनेस्थीसिया के गलत रिऐक्शन की वजह से मेरी मां जिंदगी भर के लिए बेडरिडन हो गई और इसके बाद वह लगभग दस वर्षो तक जीवित रहीं। वह बिस्तर पर लेटी भाव शून्य आंखों से हमें निहारती रहती थीं। उस समय हमारे घर में काम करने वाली शांति आंटी सही मायने में मेरे लिए यशोदा माता साबित हुई। मेरी बुआ बताती हैं कि उस वक्त उनका बच्चा भी छोटा था, इसलिए वह सगी मां की तरह मुझे फीड भी करती थीं। तब मेरे भइया चार साल के थे। हम दोनों भाई-बहनों को उन्होंने ही पाला है। हम उन्हें मां की तरह सम्मान देते हैं। छुट्टियों में मैं जब भी अपने होम टाउन कोलकाता जाती हूं तो वह मुझसे मिलने जरूर आती हैं और मेरे लिए अपने हाथों से बना सॉन्देश लाना नहीं भूलतीं।

अडॉप्शन का बढता चलन

स्त्री का स्वभाव ऐसा होता है कि वह प्यार देना और उसके बदले में प्यार पाना चाहती है। यह उसकी बेहद स्वाभाविक जरूरत है। अगर किसी वजह से उसे लाइफ पार्टनर का साथ नहीं मिल पाता तो भी उसके मन में बच्चे की चाहत बनी रहती है।। इसी वजह से अब महानगरों में मातृत्व की चाह रखने वाली अकेली स्त्रियों में भी बच्चा गोद लेने की प्रवृत्ति तेजी से बढ रही है। दिल्ली स्थित अडॉप्शन एजेंसी सिवारा (कोऑर्डिनेटिंग वोलंट्री अडॉप्शन रिसोर्स एजेंसी) के मुताबिक पिछले 20 वर्षो में केवल दिल्ली में ही 65 अकेली स्त्रियों ने बच्चों को गोद लिया है। स्त्रियों की आत्मनिर्भरता और आर्थिक आजादी की दृष्टि से यह बहुत बडा बदलाव है। इस संबंध में समाजशास्त्री डॉ. ऋतु सारस्वत कहती हैं, यह सकारात्मक और स्वागत योग्य सामाजिक बदलाव है। अब अकेली स्त्रियां भी मातृत्व के सुख वंचित नहीं हैं। वे अपने ढंग से जीवन की खुशियां ढूंढ रही हैं।

अब नहीं रोती सिंड्रेला

चाहे अंग्रेजी परीकथाकी सिंड्रेला हो या हिंदुस्तानी लोककथा के सीत-बसंत या फिर पुरानी हिंदी फिल्मों में मासूम बच्चों पर जुल्म ढाती अरुणा ईरानी या बिंदु टाइप की सौतेली मांएं। कुल मिलाकर पूरी दुनिया में सौतेली मां की ऐसी क्रूर छवि पेश की गई है कि यह बात किसी भी इंसान के गले नहीं उतरती कि सौतेली मां भी बच्चे से प्यार कर सकती है। सौतेली मां बनने का निर्णय किसी भी स्त्री के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण होता है। इस संबंध में समाजशास्त्री डॉ. ऋतु सारस्वत आगे कहती हैं, मां तो सिर्फ मां होती है। परिवार और समाज उसे सौतेला बना देता है। परिवार के अन्य सदस्य हर पल तथाकथित सौतेली मां की ममता की परीक्षा ले रहे होते हैं।

इस संबंध में सॉफ्टवेयर इंजीनियर रजत शाह (परिवर्तित नाम) कहते हैं, पंद्रह वर्ष पहले बेटी के जन्म के दौरान मेरी पत्नी का निधन हो गया। मेरे मन में हमेशा इस बात का डर रहता था कि अगर मैं रीमैरिज करता हूं तो पता नहीं दूसरी स्त्री मेरी बेटी को मां का प्यार दे पाएगी या नहीं? खैर मैंने दूसरी शादी कर ली और अपने होमटाउन अहमदाबाद से दिल्ली शिफ्ट हो गया। मैं नहीं चाहता था कि कोई रिश्तेदार मेरी बेटी को उसकी दूसरी मां के बारे में कुछ भी बताए। मेरी बेटी अब पंद्रह वर्ष की हो चुकी है। वह अपनी मां के साथ बेहद खुश है।

भारतीय समाज तेजी से बदल रहा है। अब लोग एडजस्टमेंट से संबंधित समस्याओं के लिए काउंसलर से सलाह लेने में जरा भी संकोच नहीं बरतते। 31 वर्षीया इंटीरियर डिजाइनर आकांक्षा सिंह कहती हैं, मैंने अपनेतलाकशुदा कलीग से प्रेम विवाह किया है। उनकी पहली पत्नी से एक बेटा भी है, जिसकी उम्र तब 5 वर्ष थी। हम शादी करना चाहते थे, लेकिन हम दोनों के मन में यह सवाल था कि बच्चा अपनी नई मां के साथ एडजस्ट कर पाएगा या नहीं? इसीलिए शादी से पहले हम दोनों मैरिज काउंसलर के पास गए। यह हमारे लिए बहुत फायदेमंद साबित हुआ। उन्होंने बताया कि शादी से पहले मैं बच्चे से कैसे दोस्ती बढाकर उसका प्यार और विश्वास जीतने की कोशिश करूं। इसलिए शादी से पहले अकसर मैं उसे अपने साथ आउटिंग पर ले जाती थी। हमारी शादी को पांच साल हो चुके हैं। अब हर्ष पूरी तरह मेरा बेटा बन चुका है और मैं उसकी मां।

जब मां नहीं होती मां

सरोगेसी मातृत्व का एक ऐसा रूप है, जिसके सफेद-स्याह पहलुओं में बडी पेचीदगी है। जब कोई स्त्री संतान को जन्म देने में अक्षम होती है तो उसके पति के स्प‌र्म्स और पत्नी के एग्स को परखनली में निषेचित करवा के उसे इंजेक्शन द्वारा किसी अन्य स्त्री के गर्भाशय में प्रत्यारोपित किया जाता है। उस स्त्री का दायित्व केवल बच्चे को जन्म देने तक ही सीमित होता है। जन्म देने के बाद वह खुद को बच्चे से पूरी तरह अलग कर लेती है। ज्यादातर मामलों में आर्थिक रूप से लाचार स्त्रियां पैसे की खातिर अपनी कोख किराये पर देती हैं। ऐसे मामले में कई बार दोनों स्त्रियों के आपसी रिश्ते में जटिलता पैदा हो जाती है। इसी वजह से अब परिवार के भीतर भी स्त्रियां (बहन, भाभी, देवरानी-जेठानी आदि) सरोगेट मदर बन रही हैं। यहां एक मां दूसरी स्त्री की खुशी के लिए अपनी ममता कुर्बान कर देती है। मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित फिल्म फिलहाल में इस मुद्दे को बडी खूबसूरती से दर्शाया गया है। यहां जन्म देने वाली स्त्री मां होकर भी उस बच्चे की मां कहलाने की हकदार नहीं होती। सरोगेसी की प्रक्रिया भले ही विवादास्पद रही हो, लेकिन मातृत्व की भावना पर कोई सवाल नहीं उठाया जा सकता।

No comments:

Post a Comment