सुखपुरा (बलिया), निप्र । गरीबों, मजलूमों की सच्ची सेवा ही सामाजिक चिन्तक गौरीशंकर राय की सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मूल्य आधारित राजनीति के प्रति पूर्णतया समर्पित राय साहब आजीवन गरीबों व मजलूमों के हक व हकूक के लिए संघर्ष करते रहे।
उक्त विचार प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री रामगोविन्द चौधरी के हैं। वह सामाजिक चिंतक व पूर्व सांसद गौरीशंकर राय के 86वें जन्म दिवस पर गौरीशंकर राय कन्या महाविद्यालय करनई के प्रागंण में आयोजित स्मृति समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। कहा कि उनका सम्पूर्ण जीवन किसानों की समस्याओं के लिये संघर्ष करते बीता। वह बराबर अन्याय के विरुद्ध लड़ते रहे। सिद्धान्तों पर अटल रहने वाले राय साहब ने राजनीति को नई दिशा प्रदान किया। हम उनके आदर्शाें पर चल कर राष्ट्र का समग्र विकास कर सकेंगे। जिला पंचायत अध्यक्ष राजमंगल यादव, राणा प्रताप सिंह, अवध बिहारी चौबे, डा.जनार्दन राय, दीनानाथ शास्त्री, सीताराम राय, हरेराम चौधरी ने भी स्मृति समारोह व गोष्ठी को सम्बोधित किया। इस मौके पर सचिव शिवकुमार राय ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर जितेन्द्र राय, दीनानाथ सिंह आदि मौजूद रहे। इसके पूर्व स्व.राय के चित्र पर माल्यार्पण कर लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किये। स्व.राय के सुपुत्र पारसनाथ राय, अजय राय ने अपने पिता की स्मृतियों को नमन किया। स्वागत प्राचार्य डा.श्रीराम राय, अध्यक्षता सगीर अहमद व संचालन जगत नरायण राय ने किया। आभार वीरेन्द्र राय ने व्यक्त किया।
पुरखों की स्मृति में मेधावी छात्राओं को किया पुरस्कृत
सुखपुरा : गौरीशंकर राय कन्या महाविद्यालय करनई में अध्ययनरत मेधावी छात्राओं को स्व.राय के 86वें जन्मदिवस समारोह में विभिन्न पुरस्कारों से नवाजा गया। बीए भाग एक की छात्रा नेहा यादव को महादेव राय स्मृति चिन्ह, बीएससी प्रथम वर्ष की अल्का सिंह को रमाशंकर राय स्मृति चिन्ह, बीएससी दो की श्वेता राय को शिवशंकर राय स्मृति चिन्ह, बीएससी तीन की निरंजन यादव को उमाशंकर राय स्मृति चिन्ह, बीए भाग तीन की वंदना श्रीवास्तव को हरिशंकर राय, बीएससी तीन की संगीता सिंह को करुणा करण तिवारी स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। सर्वाधिक अंक पाने वाली वंदना श्रीवास्तव को राम दुलारी राय व अनुशासित छात्रा ममता वर्मा को गौरीशंकर राय विशिष्ट स्वर्ण पदक प्रदान किया गया।
Friday, June 11, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment