Friday, December 23, 2016

अध्यात्मिक परिपथ के तहत धार्मिक केंद्रों के सुंदरीकरण के लिए मिले पांच करोड़ रुपये

पर्यटन मंत्रालय के अध्यात्मिक परिपथ के तहत विधानसभा सिकंदरपुर के तीन धार्मिक केंद्रों के सुंदरीकरण के लिए कुल करीब 3 करोड़ 59 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। स्वदेश योजना के तहत स्वीकृत इस धन से स्थानीय चतुर्भुज नाथ मंदिर, एकईल के दुर्गा मंदिर व श्री वनखंडी नाथ मठ डूहा का कायाकल्प होगा। सलेमपुर के भाजपा सांसद र¨वद्र कुशवाहा के पहल पर पर्यटन मंत्रालय के एक दल ने अक्टूबर में इन तीनों केंद्रों का भ्रमण कर कायाकल्प के बारे में ब्यौरा लिया था। सांसद ने बताया कि तीनों स्थलों पर स्वीकृत कार्यों के लिए एनसीपीसी को कार्यदाई संस्था नामित किया गया है। स्वीकृत धन से तीनों आस्था स्थल पूरी तरह विकसित किए जाएंगे। इस दौरान पूर्व विधायक भगवान पाठक अच्छेलाल यादव अर¨वद कुमार राय लाल वचन तिवारी आदि मौजूद थे।
सहतवार में भी मिले करीब सवा करोड़

   रेवती : सांसद सलेमपुर र¨वद्र कुशवाह के प्रतिनिधि विजय प्रताप ¨सह ने गायघाट में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि सांसद के प्रयास से पचरूखा देवी मंदिर गायघाट व चैन राम बाबा समाधि स्थल सहतवार को पर्यटन के रूप में विकसित करने के लिए क्रमश: 95,27,600 रुपये व 29,02000 रुपये स्वीकृत किया गया है।

Monday, December 19, 2016

सब्जी विक्रेता ने लगवाई स्वाइप मशीन

भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय कार्यालय के तत्वावधान में डिजिटल इंडिया के तहत स्वाइप मशीन लगाने को कैंप लगाया गया। इसमें आनंदनगर स्थित सब्जी विक्रेता सविता सब्जी स्टोर पर स्वाइप मशीन का क्षेत्रीय प्रबंधक एस पाल ने उद्घाटन किया। एसपाल ने कहा कि आज बड़े महानगरों में हर छोटी से बड़ी दुकानों पर लोग स्वाइप मशीन लगा रहे हैं। इसके लगने के बाद आसपास के लोग एटीएम से सब्जी खरीदने के साथ ही दो हजार रुपये की नकदी भी निकाल सकते हैं।

   इसके अलावा सिटी ब्रांच, मुख्य शाखा मिड्ढी और चौक शाखा पर कैंप का आयोजन किया गया। इसमें करीब तीन सौ व्यापारी, दुकानदार फल विक्रेता आदि ने मशीन लगाने का आवेदन जमा किया।