Monday, March 16, 2015

!!!!!!!!!सुकन्या समृद्धि खाता का शुभारंभ!!!!!!!!

भारतीय डाक विभाग के निर्देश पर बुधवार को टाउन हाल में आयोजित बचत बैंक व डाक जीवन बीमा मेला तथा संगोष्ठी में केंद्र सरकार की महात्वाकांक्षी सुकन्या समृद्धि खाता का शुभारंभ पोस्टमास्टर जनरल गोरखपुर क्षेत्र राकेश कुमार ने किया।

इस दौरान बलिया मंडल की व्यवसाय समीक्षा भी की गई जिसमें योजनाओं पर चर्चा हुई। पीएमजी राकेश कुमार ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत शुरू की योजना में दस वर्ष तक की कन्याओं का खाता खोला जा सकता है। इसके लिए कन्या का जन्म व अभिभावक का निवास तथा पहचान प्रमाणपत्र देना होगा। योजना के तहत खोले गए खाते की पूर्णता कन्या के 21 वर्ष की आयु पूरी करने पर होगी।

इसमें निम्नतम एक हजार रुपये व अधिकतम डेढ़ लाख तक के निवेश की व्यवस्था दी गई है। इसमें खाता खोले जाने की तिथि से 14 वर्ष तक रुपये जमा करने होंगे। कहा कि इसमें 18 वर्ष की आयु पूरी कर लेने के बाद कन्या स्वयं खाता संचालित करने की हकदार होने के साथ ही कुल जमा धन में 50 फीसद राशि आहरित कर सकती है। इसमें पूरी राशि पर 9.1 फीसद का ब्याज दिया जाएगा।

बड़ी बात है कि इसमें सरकार ने इनकम टैक्स में भी छूट का प्रावधान किया है। इसके खाते सभी डाकघरों में खोले जाएंगे। योजना के तहत जनपद भर से जुटे पोस्टमास्टर व सहायक पोस्टमास्टर को इसमें अधिक से अधिक खाते खोले जाने को कहा। योजना के शुभारंभ पर डेढ़ सौ से अधिक खाते खोले गए। कार्यक्रम में डाक अधीक्षक बीपी सिंह, अजय सिंह, देशराज सिंह, राम अवधेश यादव, गिरीश तिवारी आदि मौजूद थे।