Monday, January 20, 2014

ओपेन वर्ग में पिंटू संजय व आदर्श अव्वल

सेंट मदर टेरेसा कान्वेंट स्कूल प्रांगण में बलिया चेस स्पोट्र्स एसोसिएशन के तत्वावधान में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक पवन चौबे ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रतियोगिता में जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र से कुल 40 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के ओपेन वर्ग में मनियर के संजय गुप्त, जूनियर वर्ग के पिंटू शर्मा तथा सब जूनियर वर्ग में बलिया शहर के आदर्श तिवारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में शशि शेखर सिंह, सुमित मिश्र तथा वैभव गुप्त ने दिलीप पुरस्कार प्राप्त किया। अन्य खिलाड़ियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम में विजेता सभी खिलाड़ियों को मेडल एवं नगद पुरस्कार प्रदान किए गए। प्रतियोगिता के दौरान संजय मिश्र, सुमित श्रीवास्तव, आयूष उपाध्याय, टिंकू तिवारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। प्रतियोगिता का संचालन दुर्गेश तिवारी ने किया। कार्यक्रम के अंत में पवन चौबे ने सभी खिलाड़ियों व आगन्तुकों के प्रति आभार प्रकट किया।

Friday, January 17, 2014

232 का साक्षात्कार, 165 का चयन

जिला सेवायोजन कार्यालय के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय रोजगार मेले के तहत चयनित 232 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार शुक्रवार को आइटीआइ परिसर में हुआ। इसमें अंतिम रूप से 165 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। राजस्थान के अलवर से यहां अभ्यर्थियों के चयन को पहुंची श्रीराम पिस्टंस एंड रिंग्स लि. के पदाधिकारियों की देखरेख में गुरुवार को लिखित परीक्षा आयोजित हुई थी जिसमें 232 को साक्षात्कार के लिए चयनित किया गया था। साक्षात्कार में शामिल अभ्यर्थियों से कंपनी की टीम ने विधिवत सवाल-जवाब करने के बाद 165 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। कंपनी के मैनेजर जीके दीक्षित ने कहा कि जनपद भले ही छोटा है लेकिन यहां प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। लिहाजा यहां के रिपोर्ट के आधार पर कंपनी से आगे भी रोजगार मेला लगाए जाने को कहा जाएगा। सेवायोजन अधिकारी एके पांडेय ने कंपनी के अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन के लिए आगे भी प्रयास किए जाते रहेगे। इस दौरान ओपी यादव, अजीत गौतम, उमराव सिंह, मु.दानिश आदि मौजूद थे।

रोजगार परीक्षा में उमड़ी नौजवानों की भीड़

जिला सेवायोजन कार्यालय के सौजन्य से जनपद के बेरोजगारों के लिए आयोजित रोजगार मेले में गुरुवार को काफी संख्या में आवेदक उमड़े। टेक्निकल व नान टेक्निकल पदों पर दो सौ लोगों की भर्ती के लिए पहुंची राजस्थान के अलवर की कंपनी श्रीराम पिस्टंस एंड रिंग्स लि. द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा में अप्रत्याशित रूप से भीड़ हो जाने से कार्यालय पर अफरातफरी की स्थिति हो गई। एक साथ करीब दो हजार से भी अधिक की भीड़ पहुंच जाने से बवाल की स्थिति मच गई जिसे नियंत्रण करने के लिए जिला सेवायोजन अधिकारी एके पांडेय को पुलिस बल बुलाना पड़ गया। हालात देख श्री पांडेय ने तत्काल व्यवस्था कराते हुए परीक्षा का स्थान बदल इसे आइटीआइ में कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को किसी तरह से नियंत्रित किया और आवेदकों को कार्यालय से हटाया। शैक्षणिक सर्टिफिकेट आदि की जांच के बाद लिखित परीक्षा में आइटीआई होल्डर के साथ ही विज्ञान व कला वर्ग के करीब सोलह सौ छात्रों ने परीक्षा दी। कंपनी से पहुंचे अधिकारियों की देखरेख में परीक्षा को सकुशल संपन्न कराया गया जिसमें साक्षात्कार के लिए दो सौ अभ्यर्थियों का चयन किया गया। चयनित अभ्यर्थियों का साक्षात्कार शुक्रवार को होगा। सेवा योजन अधिकारी एके पांडेय ने बताया कि जनपद के बेरोजगारों के लिए रोजगार मेले का आयोजन आगे भी अनवरत रूप से किया जाएगा।

Thursday, January 16, 2014

रोजगार परीक्षा में उमड़ी नौजवानों की भीड़

 जिला सेवायोजन कार्यालय के सौजन्य से जनपद के बेरोजगारों के लिए आयोजित रोजगार मेले में गुरुवार को काफी संख्या में आवेदक उमड़े। टेक्निकल व नान टेक्निकल पदों पर दो सौ लोगों की भर्ती के लिए पहुंची राजस्थान के अलवर की कंपनी श्रीराम पिस्टंस एंड रिंग्स लि. द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा में अप्रत्याशित रूप से भीड़ हो जाने से कार्यालय पर अफरातफरी की स्थिति हो गई। एक साथ करीब दो हजार से भी अधिक की भीड़ पहुंच जाने से बवाल की स्थिति मच गई जिसे नियंत्रण करने के लिए जिला सेवायोजन अधिकारी एके पांडेय को पुलिस बल बुलाना पड़ गया। हालात देख श्री पांडेय ने तत्काल व्यवस्था कराते हुए परीक्षा का स्थान बदल इसे आइटीआइ में कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को किसी तरह से नियंत्रित किया और आवेदकों को कार्यालय से हटाया। शैक्षणिक सर्टिफिकेट आदि की जांच के बाद लिखित परीक्षा में आइटीआई होल्डर के साथ ही विज्ञान व कला वर्ग के करीब सोलह सौ छात्रों ने परीक्षा दी। कंपनी से पहुंचे अधिकारियों की देखरेख में परीक्षा को सकुशल संपन्न कराया गया जिसमें साक्षात्कार के लिए दो सौ अभ्यर्थियों का चयन किया गया। चयनित अभ्यर्थियों का साक्षात्कार शुक्रवार को होगा। सेवा योजन अधिकारी एके पांडेय ने बताया कि जनपद के बेरोजगारों के लिए रोजगार मेले का आयोजन आगे भी अनवरत रूप से किया जाएगा।

Tuesday, January 14, 2014

नेशनल चैंपियनशिप में भी लहराएं परचम

झारखंड के मुंडा बिरसा स्टेडियम में 17 से 19 जनवरी तक आयोजित अंतर जनपदीय जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में प्रतिभाग के लिए जनपद की टीम मंगलवार को गंतव्य के लिए रवाना हो गई। प्रदेश के खेलकूद व युवा कल्याण मंत्री नारद राय ने वीर लोरिक स्टेडियम से इन्हें रवाना किया। खिलाड़ियों की हौसला आफजाई करते हुए उन्होंने कहा कि अपने दमदार प्रदर्शन की बदौलत खिलाड़ी अधिक से अधिक मेडल जीत कर वहां भी बागी धरती का परचम लहराएं।
जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एसबीएन तिवारी के अनुसार अंडर चौदह व सोलह वर्षीय खिलाड़ियों में अंकित कुमार सिंह, सोनू यादव, अजीत यादव, अविनाश सिंह, शिवानंद निषाद, संजय वर्मा, उमेश यादव, पंकज गिरि, नंदन गुप्ता, शुभम वर्मा, बलवंत सिंह, अंकित सिंह, दीप शिखा को टीम में शामिल किया गया है। सचिव मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पंकज सिंह टीम मैनेजर व गोविंद जी गुप्ता कोच होंगे। रवानगी केदौरान क्रीड़ाधिकारी लक्ष्मीशंकर सिंह, इं.अरुण कुमार सिंह, धीरेंद्र शुक्ला,भीम चौधरी, डीडी सिंह आदि मौजूद थे।