Wednesday, September 26, 2012

विवेक सीपीएमटी में चयनित !

नगर के जापलिनगंज निवासी विवेक कुमार गुप्त का चयन सीपीएमटी के माध्यम से एमबीबीएस में हुआ है। उन्होंने कान्वेंट स्कूल से इंटर तक शिक्षा प्राप्त करने के बाद कानपुर से सीपीएमटी की तैयारी की थी। इस वर्ष वेटेनरी के साथ ही उनका चयन एमबीबीएस में भी हुआ। श्री गुप्त वरिष्ठ पत्रकार गौरीशंकर गुप्त के पुत्र हैं।

Monday, September 17, 2012

आशुतोष न्यायिक सेवा में चयनित !

जनपद के बसंतपुर निवासी आशुतोष कुमार सिंह ने कोलकाता उच्चतर न्यायिक सेवा की परीक्षा में सफलता अर्जित की है। उनकी सफलता से घर व गांव में खुशी का माहौल है। श्री सिंह ने वर्तमान में बिहार न्यायिक सेवा में सहायक अभियोजन अधिकारी के पद पर रहते हुए सफलता अर्जित की है। उन्होंने कहा कि निश्चित अवधि में कठिन परिश्रम व लगन से किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता पाई जा सकती है।

Wednesday, September 12, 2012

प्रवेश फार्म व परीक्षाफल उपलब्ध

आर्य एनटीटी सेक्टर हरपुर नई बस्ती में सत्र 2011-12 का परीक्षाफल एवं एक वर्षीय व द्विवर्षीय का प्रवेश फार्म उप्र सरकार के शासनादेश के अनुसार उपलब्ध हो गया है। प्राचार्य अर्चना श्रीवास्तव ने छात्रों को निर्देश दिया है कि निर्धारित अवधि में फार्म भर कर जमा कर दें। रेवती प्रतिनिधि के अनुसार एनडी इंटर कालेज छेड़ी हाईस्कूल व इंटर बोर्ड परीक्षा 2013 का फार्म विद्यालय में उपलब्ध है। संबंधित छात्र-छात्राएं एक सप्ताह के अंदर फार्म भरकर विद्यालय में जमा कर दें। उक्त आशय की जानकारी प्रधानाचार्य राजीव रत्‍‌न चौबे ने दी है।