Monday, August 30, 2010

श्रीमद्भागवत कथा श्रवण मात्र से मिट जाते सारे पाप!

पंचतत्व से निर्मित मानव शरीर नश्वर है और इसका नष्ट होना अनिवार्य है। इस चैतन्यता का बोध करते हुए जो भी प्राणी श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करता है उसके जीवन के सारे पापों का नाश हो जाता है तथा उसका जीवन सार्थक हो जाता है।

उक्त उद्गार प्रख्यात कथा वाचक पंडित दिलीप शास्त्री जी महराज के हैं जो उन्होंने पाण्डेपुर ताखा ग्राम में आयोजित श्रीमद्भागवत संगीतमय कथा के तीसरे दिन शुक्रवार को उपस्थित हजारों श्रद्धालजनों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने भक्ति एवं साधना के विभिन्न उदाहरणों को स्पर्श कराते हुए भगवान के बावन अवतार की कथा सुनाकर लोगों को काम, क्रोध, ईष्र्या, अहंकार, लोभ, मोह जैसी बुराइयों से दूर रह कर प्रभु नाम सुमिरन को प्रेरित किया। बताया कि व्यास जी ने लिखा है कि कलियुग में प्रभु अवतार कलंकी नाम से भारत के सम्भल जनपद में होगा और तभी बुराइयों का नाश कर स्वयं नारायण मानवता की रक्षा करेगे। उन्होंने श्रीमद्भागवत कथा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस कथा को सुनने के लिए देवी देवता भी तरसते हैं और दुर्लभ मानव प्राणी को ही इस कथा का श्रवण लाभ प्राप्त होता है। इस अवसर पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ का ब्लाक प्रमुख रामेश्वर पाण्डेय द्वारा अभिवादन किया गया।

शिक्षा की सतत साधना से ऊंचाइयों तक पहुंचना संभव !

शिक्षा की सतत साधना से व्यक्ति न केवल जीवन की ऊंचाइयों छू लेता है बल्कि अपना एक आदर्श भी स्थापित कर सकता है!

यह उद्गार शनिवार को हरिवंश बाबा इंटर कालेज में आयोजित सम्मान समारोह में दैनिक जागरण नोएडा के महाप्रबंधक अरुण कुमार सिंह ने व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को आदर्श नागरिक बनने का संकल्प लेने के साथ ही राष्ट्र व समाजोत्थान में हमेशा सहभागी बनना चाहिये। उन्होंने कहा कि सतत आगे बढ़ने की परिकल्पना को शिक्षा से ही साकार किया जा सकता है। गंवई परिवेश में ऐसे शिक्षण संस्थान निश्चित तौर पर मिसाल कायम करते हैं क्योंकि जब तक गांव शिक्षित नहीं होगा, भारत विकसित राष्ट्र का दर्जा नहीं पा सकता। उन्होंने गुरु महिमा को रेखांकित करते हुए कहा कि गुरु के चरणों में ही स्वर्ग है और जिसने इस सत्य को जान लिया उसका जीवन धन्य हो गया। इसी क्रम में दैनिक जागरण वाराणसी के समाचार सम्पादक राघवेन्द्र चड्ढा ने कहा कि भारतीय संस्कृति और शिक्षा सम्पूर्ण विश्व के लिये प्रेरणा स्त्रोत रही है और आज भी इसे जीवंत रखने की जरूरत है। इस विद्यालय में जो अनुशासन है उसके बूते एक अरुण सिंह नहीं बल्कि दर्जनों ऐसे प्रतिभावान निकलेंगे। चूंकि अरुण ंिसंह इसी विद्यालय में पढ़े व बगल के गांव सलेमपुर के निवासी हैं इसलिये यहां की धरती से विशेष जुड़ाव है। विद्यालय के प्रबंधक प्रहलाद सिंह ने अरुण सिंह, राघवेन्द्र चड्ढा, जय प्रकाश पाण्डेय, प्रमोद कुमार उपाध्याय, इंडिया टुडे के सहायक महाप्रबंधक चन्द्रप्रकाश भीमराज को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दूसरे चरण में राघवेन्द्र चड्ढा ने विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक मृत्युंजय सिंह को व प्रधानाचार्य जय बहादुर सिंह ने दैनिक जागरण के तहसील प्रभारी मुश्ताक अहमद व बृजेन्द्र सिंह को सम्मानित किया। अध्यक्षता पूर्व ब्लाक प्रमुख कपिलदेव यादव व संचालन विद्यालय के शिक्षक इन्द्रजीत सिंह ने किया।

Thursday, August 26, 2010

देश को बलिदानी जज्बे की जरूरत !

अंग्रेजों की गुलामी से तो हमारे देश व गांव के वीर सपूतों ने अपनी कुर्बानी देकर आजादी दिला दी जिसके बूते आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं किंतु आज फिर राष्ट्र की स्थिति विकट हो गयी है। उक्त बातें क्षेत्र के चरौंवा गांव में आयोजित बलिदान दिवस समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने कहीं। शहीद स्मारक समिति व ग्रामीणों द्वारा बुधवार को आयोजित श्रद्धांजलि सभा का शुभारम्भ स्वतंत्रता सेनानी हरि स्वर्णकार की वयोवृद्ध पत्‍‌नी मंगली देवी ने ध्वजारोहण कर व राष्ट्रध्वज को सलामी दे कर किया। क्रांतिकारियों की बागी धरती चरौंवा के शहीद स्मारक पर सैकड़ों लोगों ने शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किये। सभा को सम्बोधित करते हुए श्री मस्त ने कहा कि नशाखोरी मादक पदार्थ की बिक्री पर अंकुश लगाने व दहेज प्रथा समाप्त करने के लिये उठाया गया सार्थक कदम ही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उक्त अवसर पर शहीद स्मारक समिति के अध्यक्ष मारकण्डेय सिंह, रामदरश त्रिपाठी, डा.रामदयाल जोशी, रामभरोसा यादव प्रधान, जयप्रकाश सिंह, संजय सिंह, सविता पटेल, नंद कुमार आदि ने सभा को सम्बोधित किया। श्रद्धांजलि समारोह में शिवसागर सिंह, अभिषेक सिंह, अमर सिंह, राजनारायण सिंह, छोटे लाल भारती आदि भारी संख्या में ग्रामीण शामिल थे। अध्यक्षता पूर्व प्रवक्ता तारकेश्वर सिंह व संचालन श्याम नारायण सिंह ने किया।

हाकी में खड़ैला, वालीबाल में नवोदय विद्यालय विजयी !

नेहरू युवा केंद्र के संयोजकत्व में बुधवार को यहां वीर लोरिक स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में ज्योति बाफुले उच्च माध्यमिक विद्यालय खड़ैला ने हाकी और जवाहर नवोदय विद्यालय सिहांचवर ने वालीबाल में विजेता होने का गौरव हासिल किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी राम अरज मौर्य ने 93 बटालियन एनसीसी के कमाण्डिंग अफसर केएस सांगवान के साथ खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। आवश्यकता उन्हे सामने लाने की है। इसी निमित्त सरकार ने पंचायत क्रीड़ा और खेल अभियान का शुभारम्भ किया है। उद्घाटन अवसर पर क्रीड़ा अधिकारी राजेश कुमार सोनकर के अलावा निर्णायक मण्डल में शामिल नीरज राय, पंकज, अजीत सिंह, खुर्शीद, अरविन्द सिंह, नरेद्र प्रताप सिंह, मनोज पाण्डेय, गोविन्द जी गुप्त, सुनीता मिश्र, चन्द्र प्रताप सिंह बिसेन की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। जिला समन्वयक कपिल देव ने बताया कि टेबुल टेनिस, बास्केटबाल, फुटबाल व बैडमिण्टन की प्रतियोगिता 26 तथा एथलेटिक्स, भारोत्तोलन व कुश्ती की प्रतियोगिता 27 अगस्त को होगी। विजेता टीमों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया जायेगा।

Tuesday, August 24, 2010

मां काली का निकला भव्य जुलूस !

जनपद के हर कोने में मां काली का पूजन सोमवार को परम्परा के अनुरूप किया गया। नगर के अंदर महावीर व बालेश्वर घाट से मां काली का भव्य जुलूस निकाला गया। साथ ही गांव में मां काली के पूजन अर्चन के बाद सिवानों पर झण्डा गाड़ जनता ने विपत्ति से गांव को बचाने की आराधना की।

नगर के अंदर महावीर घाट स्थित काली मंदिर से निकला जुलूस शहीद चौक पार्क होते हुए स्टेशन मालगोदाम रोड, सिनेमा रोड होते हुए मंदिर पर पहुंचा। जुलूस में शामिल झांकियां हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रही थीं। इसी क्रम में बालेश्वर घाट से भी मां काली का जुलूस निकला। इसमें बच्चे मां काली के गीतों पर झूमते रहे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए सदर कोतवाल अशोक सारस्वत व चौकी इंचार्ज बृज भान पाण्डेय आदि साथ रहे।

इधर गांवों में मां काली के मंदिर पर विधिवत पूजन अर्चन करने के बाद डीह व सिवान की पूजा की गयी। इस दौरान मां को प्रसन्न करने के लिए बलि भी दी गयी।

Monday, August 23, 2010

महावीरी झण्डा जुलूस: प्रशासनिक तैयारी पूरी !

सावन मास में रक्षा बंधन के दिन नगर में निकलने वाले ऐतिहासिक महावीरी झण्डा जुलूस के निमित्त अखाड़ों की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच गयी है। वहीं प्रशासन ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है। इसके लिए संवेदनशील स्थलों की बैरीकेडिंग का काम युद्ध स्तर पर शुरू हो गया है। अखाड़ों से निकलने वाले लाग में शामिल होने वाली प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में कलाकार जुट गये हैं। इस ऐतिहासिक जुलूस में शस्त्रों का जोरदार प्रदर्शन होता है। इसके लिए अखाड़ेदार एक माह पूर्व से ही अपनी तैयारी शुरू कर देते हैं। इसको देखने के लिए दूरदराज से लोग आते हैं। इस जुलूस में नगर कमेटी, सिनेमा रोड, गुदरी बाजार, बालेश्वर घाट, चमन सिंह बाग रोड, मिड्ढी, टाउन हाल, विजयीपुर व लोहा पट्टी समेत कुल नौ अखाड़े भाग लेते हैं। इन सभी अखाड़ों के उठने का समय, स्थान व मार्ग का निर्धारण पहले से ही रहता है। सबसे पहले नगर कमेटी अखाड़े का जुलूस निकलता है। इसी में मिड्ढी का अखाड़ा आकर समाहित हो जाता है। उधर प्रशासन ने बिशुनीपुर व चमन सिंह बाग रोड स्थित मस्जिद के पास बैरीकेडिंग करने का कार्य प्रारम्भ कर दिया है। वहीं रास्ते के अवरोधकों, लटके तार व सड़कों की मरम्मत का कार्य भी युद्ध स्तर पर जारी है।

हर अखाड़ों के साथ होंगे एक मजिस्ट्रेट व सीओ

बलिया। महावीरी झण्डा जुलूस के लिए भारी फोर्स की व्यवस्था की गयी है। इसके लिए गैर जनपद से भी जवानों को बुलाया गया है। पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कुल 867 जवानों की तैनाती की गयी है। इस दौरान पीएसी के जवान भी मौजूद रहेंगे। इसके लिए सीओ सात, एसओ 19, एसआई 61, हेड कांस्टेबल 38 व सिपाही 742 की ड्यूटी लगायी गयी है। हर अखाडे़ के साथ एक सीओ व मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। इसके अलावा रिजर्व फोर्स रहेगी जो किसी भी स्थिति से निबटने के लिए तैयार रहेगी।

Thursday, August 19, 2010

फिर जज्बा पैदा करो सुर्खियों में होगा बलिया !

नौजवान चाहे तो देश की तकदीर बदल दे। आज विघटनकारी ताकतें सरेआम हुंकार भर रही है। सरहदें सुरक्षित नहीं रह गयी है। ऐसे में अपने पौरुष व पुरुषार्थ से आजादी के मायने दिखाये नयी पीढ़ी। इसके लिए खुद में राष्ट्र प्रेम का जज्बा भरना होगा तभी बलिया सुर्खियों में होगा।

यह बातें सेनानी राम विचार पाण्डेय ने कहीं। वह गुरुवार को बलिया बलिदान दिवस के मौके पर यहां बापू भवन, टाउन हाल में आयोजित जन सभा को संबोधित कर रहे थे। अपने अध्यक्षीय संबोधन में उन्होंने कहा कि हमने आजादी हासिल जरूर कर ली लेकिन गुलामी की मानसिकता से अभी भी बाहर नहीं निकल पाये है। इस स्थिति में बदलाव लाने की जरूरत है। कहा, विकास की राहों में आज तमाम चुनौतियां है। जनप्रतिनिधियों व राजनेताओं को इनसे निबटने को आगे आना होगा। प्रभारी डीएम/ सीडीओ राम अरज मौर्य ने कहा कि गुमराही छोड़ अपनी अस्मिता को पहचानिए। नगर पालिका अध्यक्ष संजय उपाध्याय ने कहा कि '19 अगस्त' बलिया का एक नजीर है। नयी पीढ़ी को इस पर अमल करना होगा।

सभा को सेनानी धर्म देव लाल, राधिका मिश्र, रामजी गुप्त, लक्ष्मण गुप्त, यशपाल सिंह, उषा सिंह, सम्पन्न कुमार राय, गिरिजा शंकर पाठक, मदन यादव, कृष्ण कुमार ठाकुर, राजेंद्र चौधरी, राम वृक्ष शास्त्री, सिटी मजिस्ट्रेट देव कृष्ण तिवारी, सीओ सिटी सिद्धार्थ, एसडीएम संतोष कुमार शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीत कुमार सिंह, डा. शत्रुघन् पाण्डेय, अंजनी सिंह आदि ने संबोधित किया। संचालन शेरे बलिया चित्तू पाण्डेय समिति के मंत्री विनय पाण्डेय ने किया। इस मौके पर भोजपुरी फिल्मों के गायक गोपाल राय ने देशभक्ति पर आधारित कई नग्मे पेश किये।

Monday, August 16, 2010

दिल को छू गयीं बच्चों की तिरंगी कलाकृतियां!

भारत की शान राष्ट्रीय ध्वज को हमेशा ऊंचा रखने, देश प्रेम व कौमी एकता का संदेश देती तिरंगे के तीनों रंगों में रंगी प्रदर्शनी में सजी एक-एक कलाकृति सबके दिल को वाकई छू गयी। मौका था नगर के सेक्रेड हर्ट स्कूल में स्वतन्त्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को विशेष आयोजन का। स्कूल के नन्हें-मुन्ने छात्रों द्वारा प्रस्तुत देश भक्ति पर आधारित प्रदर्शनी तथा फैन्सी ड्रेस कार्यक्रम ने उपस्थित हर एक शख्स में देश की आजादी को संजोये रखने का जज्बा भर दिया। कार्यक्रम का उद्घाटन हॉली क्रास स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर लीमा तथा दीप प्रज्ज्वलन सिस्टर लूसी व श्रीमती गीता पाण्डेय ने किया। इसके पश्चात प्रदर्शनी में सजी मनमोहक कलाकृतियां तथा क्रान्तिकारियों व देश भक्तों की वेशभूषा में तैयार बच्चे अतीत की यादों को ताजा कर दिये। इस दौरान देश भक्तों द्वारा लगाये गये नारों को दोहराते हुए बच्चे भारत मां की रक्षा के प्रति अपनी भावना को उजागर ही नहीं किये बल्कि अभिभावकों व आगंतुकों में भी इसके लिए हुंकार भरे। समापन पर प्रिंसिपल श्रीमती नम्रता पाण्डेय ने उपस्थित जनों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

Friday, August 13, 2010

बच्चा-बच्ची एक समान, सबको बांटे पूरा ज्ञान !

'बच्चा-बच्ची एक समान, सबको बांटे पूरा ज्ञान' आदि नारे लगाते हुए श्लोगन लिखी तख्तियां लेकर लोगों को जागरूक करने हेतु स्कूली बच्चों द्वारा जगह-जगह रैली निकालने का सिलसिला पूरे शबाब पर है। विकास खण्ड बेलहरी अन्तर्गत स्थित विद्यालयों के बच्चों द्वारा निकाली गयी स्कूल चलो रैली को सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार उपाध्याय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विद्यालयों के सैकड़ों बच्चों ने 'आधी रोटी खायेंगी, स्कूल पढ़ने जायेंगे', 'पढ़ी लिखी लड़की, रोशनी घर की' आदि नारे लगाते हुए भरसौता, हल्दी, नन्दपुर, सुल्तानपुर आदि गांवों का भ्रमण किया। इस अवसर पर समन्वयक सुरेन्द्र प्रताप यादव, शशिभूषण मिश्र, दीनानाथ तिवारी, अनुज मिश्र आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में उपबेसिक शिक्षाअधिकारी रामनाथ गुप्त के नेतृत्व में प्रावि दुबहड़, भरसर, मिश्र के छपरा, पाण्डेय के छपरा, नेत लाल के छपरा, बसरिकापुर, मिल्की विद्यालयों से निकली रैली विभिन्न ग्रामों में भ्रमण करते हुए ब्लाक संसाधन केन्द्र दुबहड़ पर आकर सभा में तब्दील हो गयी। इस अवसर पर लल्लन उपाध्याय, मनोरमा पाण्डेय, स्वपन मजुमदार, मंजू श्रीवास्तव, गौरी शंकर लाल, कृष्ण बिहारी लाल, रेनू पाण्डेय, रामदर्शन सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन समन्वयक विद्यासागर ने किया।

दोकटी प्रतिनिधि के अनुसार शिक्षा क्षेत्र मुरली छपरा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बहुआरा से स्कूल चलो रैली निकाली गई जिसे पूर्व प्रधान सुनीता सिंह व एनपीआरसी समन्वयक कामता प्रसाद सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रैली मे रामेश्वर तिवारी, सुरेश गुप्ता, कुसुम तिवारी, ओमप्रकाश राम, विमला तिवारी, श्रीप्रकाश सहित दर्जनों अभिभावक व छात्र-छात्राएं शामिल रहे।

हिन्दू समाज की एकजुटता समय की मांग !

हिन्दू समाज अगर आगे बढ़ेगा तभी यह राष्ट्र वैभव के शिखर पर आसीन हो सकेगा। इसके लिए एकजुटता जरूरी है। यही समय की मांग भी है। यह बातें बुधवार को लालगंज स्थित बजरंग शाखा पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के गुरुदक्षिणा कार्यक्रम में संघ के जिला शारीरिक प्रमुख ओंकार सिंह ने कही। इसके महत्व पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि संघ के छह प्रमुख उत्सवों में गुरुदक्षिणा उत्सव भी शामिल है। संघ ने किसी व्यक्ति विशेष को अपना गुरु न मानकर परम पवित्र व भगवाध्वज को ही अपना गुरु स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि आज हिन्दू समाज बिखराव के रास्ते पर है जिसे सही मार्ग पर लाने का कार्य संघ करता है। आज देश में आतंकी संगठन धीरे-धीरे अपना पैर जमाने में लगा हुआ है। इससे समाज के हर वर्ग को सावधान करने की जरूरत है। इससे पहले स्वयं सेवकों द्वारा ध्वज पूजन का कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर मुन्ना स्वर्णकार, सुनील सिंह, दिवाकर तिवारी, अभिनन्दन, राकेश पाठक, श्रीभगवान यादव, प्रदीप श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

इसी क्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ राणा प्रताप शाखा मझौवां पर बुधवार को गुरुदक्षिणा पर्व धूमधाम से सम्पन्न हुआ। डा.बृजबली सिंह ने कहा कि गुरु से बड़ा इस संसार में कोई नहीं है।

Tuesday, August 10, 2010

स्कूल पढ़ने जायेंगे, ज्ञान ज्योति जलायेंगे!

'स्कूल पढ़ने जायेंगे, ज्ञान ज्योति जलायेंगे' जैसे प्रेरक नारों की जनपद के गांव-गांव में धूम मची है। शिक्षा की अलख जगाने को जागरूक बच्चे जोर-शोर से स्कूल चलो रैली निकाल रहे हैं।

'आधी रोटी खायेंगे, स्कूल पढ़ने जायेंगे' आदि प्रेरक नारों के साथ स्थानीय सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से सोमवार को स्कूल चलो रैली निकाली गयी। ब्लाक स्तरीय जागरूकता रैली का शुभारम्भ

नगरपालिका परिषद अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सोनी तथा प्राशिसं के अध्यक्ष तेज प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखा कर किया। रैली में लगभग एक दर्जन विद्यालयों के बच्चों, अध्यापकों व प्रधानाध्यापकों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर एमबीएसए विजेन्द्र सिंह, विजय शंकर सिंह, कृष्ण मोहन, शिवजी, मंजू देवी, सुरेन्द्र सिंह, गीता, परवेज, सुरेन्द्र नाथ सिंह, संजय चतुर्वेदी आदि ने जनजागरण किया। संचालन विजय शंकर सिंह ने किया।

शिक्षा क्षेत्र बैरिया के एनपीआरसी गोपालपुर में स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाली गई। रैली में एनपीआरसी समन्वयक राजकुमार कुशवाहा, प्रधानाध्यापक योगेन्द्र ओझा, प्रधानाध्यापक चंद्रिका प्रसाद, श्रवण कुमार सिंह, वीरेन्द्र पांडेय, सत्य भूषण चौहान, अमित दूबे आदि अध्यापक, शिक्षामित्र व छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। सिकन्दरपुर प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र के ग्राम पंचायत सीवानकला के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों ने स्कूल चलो रैली निकाली जिसे बीआरसी नवानगर के समन्वयक राम प्रकाश सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। प्राथमिक विद्यालय के प्रागंण से एनपीआरसी समन्वयक दिलीप कुमार के नेतृत्व में निकली रैली में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि डा.अजीजुद्दीन, सत्येन्द्र राजभर, लतीफ खां, दिग्विजय राय आदि शामिल रहे।

सकारात्मक मानसिक ऊर्जा पैदा करतीं शुभकामनाएं!

ब्रह्माकुमारीज सेवा केन्द्र की मुख्य इंचार्ज ब्रह्माकुमारी उमा दीदी ने बताया कि शुभकामना का विचार हमारे जीवन में सुखमय प्रकाश लाता है। वह मानसिक सकारात्मक ऊर्जा पैदा करता है जो हमारे आंतरिक गुणों व व्यक्तित्व का विकास करता है। हमारी शुभ भावनाएं दूसरों के लिए जीवनदान दे सकती हैं।

वह सोमवार को शहर के राजकीय बालिका इण्टर कालेज में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय हरपुर द्वारा मन को सकारात्मक विचारों से समर्थ बनाने व दुआओं के सहयोग से दूसरों का सहयोगी बनने संबंधी कार्यक्रम को संबोधित कर रहीं थीं। कार्यक्रम की शुरुआत ईश्वर की प्रार्थना से की गयी।

दुआ देने व शुभकामना व्यक्त करने से क्या-क्या लाभ मिलता है इस पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि मन से निकली शुभकामनाएं उसी गति से वायुमण्डल में फैलती हैं जैसे सूर्य से निकले प्रकाश व पुष्प से निकली सुगंध चारों ओर फैलती है। यदि आप सभी बहनें खुद के लिए, परिवार तथा समाज की शांति के लिये अपने-अपने मन के अंदर शुभकामनाएं करें तो निश्चित रूप से एक श्रेष्ठ परिवर्तन की ज्योति जगेगी। विद्यालय की प्रधानाचार्य दुलेश्वरी राय ने धन्यवाद ज्ञापित किया। उपस्थित सभी छात्राओं को शुभकामना से सम्बन्धित कार्ड वितरित किया गया तथा पांच 5 मिनट ईश्वरीय स्मृति में होकर दुआओं का वायुब्रेशन फैलाया गया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज सेवा केन्द्र के बीके विनोद, बीके सुरेश, डा.कपिल आदि उपस्थित रहे।

दूसरा सोमवार: शिवालयों पर उमड़ा हुजूम जयकारे के साथ अभिषेक !

सावन के दूसरे सोमवार को भी शिवालयों में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा। भोर से ही भक्तजन विभिन्न जलपात्रों में दूध गंगाजल लेकर शिव मंदिरों में पहुंचे और बाबा का अभिषेक किया। ओम नम: शिवाय, जय बम भोले, जय शिवशंकर, जय औढरदानी आदि नामों से बाबा का जयकारा लगाते भक्त पंक्तिबद्ध हो शिव दरबार में हाजिरी लगाते पूजन अर्चन करते रहे। फूल बेलपत्र भांग धतूरा दूध दही घी गुड़ मिष्ठान व अन्य विविध सामग्री अर्पण कर मन्नतें मानते रहे। पूजा में महिलाओं की संख्या अधिक रही। नगर में अन्य शिव मंदिरों के साथ ही बालेश्वर मंदिर में भक्तों का रेला सुबह से ही उमड़ पड़ा। पूजा अर्चना का क्रम देर रात तक चलता रहा। व्रती महिलाओं ने पूजन अर्चन के बाद घर में संगीत का आयोजन कर बाबा का ध्यान किया। इस मौके पर नगर के भृगु मंदिर, दुर्गा मंदिर, हनुमान मंदिर, कैलाश धाम, हरपुर मिड्ढी, बहादुरपुर देवकली मंदिर के साथ ही जनपद के छितेश्वरनाथ, शोकहरण नाथ, अवनीनाथ, बालखण्डी नाथ, नरहरि धाम आदि शिवालयों पर शिवभक्तों की भीड़ जुटी और भगवान भोले नाथ का अभिषेक किया। इस मौके पर पुलिस की भी चाक चौबंद व्यवस्था की गयी थी।

Saturday, August 7, 2010

कहीं शिक्षक नदारद तो कहीं छात्र ही गायब !

जिलाधिकारी सेंथिल पाण्डियन सी के निर्देश पर सर्वशिक्षा अभियान की हकीकत जानने के लिए जनपद स्तरीय अधिकारियों ने शनिवार को जनपद भर में औचक निरीक्षण किया। मिड-डे मील सहित प्राथमिक विद्यालय में छात्र संख्या व उपलब्ध सेवाओं का निरीक्षण भी करना था। प्रात: साढ़े सात बजे से प्रारम्भ इस निरीक्षण में कहीं अध्यापक गायब थे तो कहीं छात्र ही नदारद मिले। कहीं भोजन पक तो रहा था पर मेनू के अनुकूल नहीं तो कहीं भोजन का अता-पता नहीं था। हालांकि औचक निरीक्षण की सूचना पहले से प्रचारित होने के कारण बहुत हद तक लोग पहले से ही एलर्ट हो गये थे। धरातल पर प्राथमिकता का सच देख डीएम ने बीएसए को निर्देशित किया है कि सबकी रिपोर्ट संकलित कर शीघ्र कार्रवाई करें।

जिलाधिकारी के निर्देश पर बीएसए ने सभी अधिकारियों को विकास भवन बुलाकर विद्यालयों की सूची सौंपी। जिले के लगभग सत्तर अधिकारियों ने विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंप दी। बीएसए ने कहा कि सभी अधिकारियों से प्राप्त सूचनाओं को संग्रहित किया जा रहा है। दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Monday, August 2, 2010

जिला जजी परिसर में मोबाइल फोन के प्रयोग पर रोक!

जिला जजी परिसर में मोबाइल फोन के प्रयोग पर रोक लगा दी गयी है। पकड़े जाने पर संबंधित व्यक्ति का मोबाइल फोन (सेट) जब्त करने के साथ ही उस पर जुर्माना भी ठोंका जायेगा। ऐसा न्यायालय परिसर में सुरक्षा के दृष्टिकोण से किया जा रहा है।

जिला जज बीके श्रीवास्तव (द्वितीय) ने बताया कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देशों के अनुपालन में यहां भी कचहरी परिसर में मोबाइल फोन के प्रयोग पर पाबंदी लगा दी गयी है। पीठासीन अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि न्यायालय कक्ष में बैठने से पूर्व अपने मोबाइल फोन को साइलेंट मोड में करके विश्राम कक्ष में ही छोड़ दें। इसी क्रम में अधिवक्ता व वादकारी भी अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ करके ही परिसर में प्रवेश करेगे। उन्होंने प्रभारी प्रशासन ओपी सिन्हा (अपर जिला जज कोर्ट संख्या पांच) को निर्देश दिया है कि वे समय-समय पर परिसर का औचक निरीक्षण कर उच्च न्यायालय के आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करायें। साथ ही अपनी रिपोर्ट उन्हे भी दें।