Friday, July 31, 2009

घाघरा के बढ़ते जलस्तर से कटान शुरु !

बलिया। घाघरा नदी के जलस्तर में वृद्धि के साथ ही क्षेत्र में अनेक गांवों में तेज कटान होने लगा है। क्षेत्र के कुतबगंज स्थित राजभर बस्ती के अस्तित्व को खतरा पैदा हो गया है जबकि कठौड़ा गांव के प्रभुनाथ चौधरी के मकान के उत्तर तरफ कटान के कारण वहां लगे बाग की आराजी व पेड़ कट कर नदी में समाहित होते जा रहे हैं। सूचना दिए जाने के बावजूद प्रशासन द्वारा कटान को रोकने हेतु अब तक कोई व्यवस्था नहीं किए जाने से दोनों गांवों के निवासियों में आक्रोश व्याप्त है। उधर गुरुवार को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कठौड़ा सत्येन्द्र चौधरी द्वारा कटान की गम्भीरता के बारे में सूचना दिए जाने पर देर शाम सहायक अभियंता बाढ़ बीसी प्रसाद ने कटान स्थलों का निरीक्षण कर उसे रोकने हेतु व्यवस्था कराने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया। श्री सिंह के कटान स्थल पर पहुंचते ही सैकड़ों ग्रामीणों ने उन्हे घेर कर उपेक्षा के खिलाफ आक्रोश जताया। इस पर एक दो दिन में ही कटान रोकने हेतु व्यवस्था कराने का उन्होंने आश्वासन दिया।

इनर व्हील का नारा: बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ !

बलिया। समाज के प्रति इनर व्हील क्लब की काफी जिम्मेदारियां है। इनकी पूर्ति के लिये सदस्यों को हमेशा मुस्तैद रहना चाहिये।

यह बातें इनर व्हील मंडल 313 की चेयरमैन आशु शर्मा ने कही। वह आफीसर्स क्लब में इनर व्हील क्लब के संयोजकत्व में आयोजित समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा दिया। अपने उद्बोधन में लड़कियों की शिक्षा एवं नारी सशक्तिकरण पर जोर देते हुए मण्डल चेयर परसन ने इनर व्हील क्लब बलिया को आगे आने तथा समाज सेवा के प्रति उनके दायित्वों को स्मरण कराते हुए रक्त दान, नेत्रदान तथा बालिकाओं के स्तर में उन्नयन की दिशा में कार्य करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर सत्र 2009-10 के लिए अध्यक्ष पद पर श्रीमती शैल अग्रवाल व सचिव श्रीमती सविता श्रीवास्तव ने कार्य भार ग्रहण किया। इस मौके पर रोटरी सह मण्डल अध्यक्ष रो. राकेश श्रीवास्तव ने इनर व्हील क्लब के पदाधिकारियों को शुभकामना देते हुए सदस्यों की वृद्धि का सुझाव दिया। समारोह में रोटरी क्लब के अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने भी नये पदाधिकारियों को अपनी शुभ कामनाएं दी। इस अवसर पर एक सिलाई मशीन श्रीमति उर्मिला पाण्डेय कासिम बाजार को प्रदान किया गया। समारोह में इनर व्हील की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती जया सिंह, डा. अमिता सिंह, आशा पाण्डेय, नीलिमा, रीना सिंह, प्रज्ञा सर्राफ, रोटरी सचिव राजीव कुमार आदि उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष श्रीमती शैल अग्रवाल तथा संचालन श्रीमती जया सिंह ने किया।

लालफीताशाही में फंसी आयातित दाल !

कोलकाता । दालों की आसमान छूती कीमतों पर काबू पाने के लिए उनका आयात किया जा रहा है, लेकिन लालफीताशाही के कारण आयातित दाल बाजार में जाने के बजाय बंदरगाह के गोदाम में सड़ रही है। ऐसा ही एक मामला पश्चिम बंगाल के खिदिरपुर बंदरगाह में सामने आया है। यहां विदेशों से आयातित 1.08 टन दाल गोदाम में सिर्फ इसलिए पड़ी हुई है कि उसे बाजार में भेजने के लिए सेंट्रल फूड लैबोरेटरी [सीएफएल] की अनुमति नहीं मिली है।

खिदिरपुर पोर्ट टस्ट्र के उप चेयरमैन ए. मजूमदार ने बताया कि गत 22 जून से पोर्ट के गोदामों से दाल, चीनी समेत विदेशों से आने वाली अन्य खाद्य सामग्री बाहर नहीं निकाली जा सकी है। सीएफएल की अनुमति नहीं मिलने के कारण ऐसा हुआ है। दरअसल, आयातित खाद्य पदार्थ को पोर्ट से तब तक बाहर नहीं भेजा जा सकता, जब तक कि कस्टम विभाग और पोर्ट प्रशासन को सीएफएल से गुणवत्ता जांच रिपोर्ट नहीं मिल जाती।

मजूमदार ने बताया कि पिछले 22 जून से सीएफएल में परीक्षण का काम बंद है जिसकी वजह से 1.08 लाख टन दाल और 24 हजार टन चीनी को पोर्ट से बाहर नहीं निकाला जा सका है। सूचना मिली है कि सीएफएल को स्वायतशासी संस्था बना दिया गया है। वहां काम करने वाले कर्मचारी और विशेषज्ञ इसका विरोध कर रहे हैं। अपना विरोध जताने के लिए उनलोगों ने काम बंद कर रखा है।

कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के प्रबंधक प्रणब भंट्टाचार्य ने बताया कि विदेशों से आई दाल और चीनी समेत अन्य खाद्य पदार्थो को अब निकाला जा रहा है। कुछ दिक्कत शुरू हुई थी लेकिन अब सीएफएल के अधीन फूड सेफ्टी स्टैंडर्ड आफ इंडिया नामक एक अलग संस्था का गठन किया गया है जिसके तहत फिलहाल तीन जांच लैब में काम शुरू हुआ है। उन्होंने कहा कि इस मामले में पोर्ट ट्रस्ट की ओर से किसी प्रकार की कोताही अथवा लापरवाही नहीं बरती गई है।

Thursday, July 30, 2009

बाबा बिन्देश्वर नाथ के दरबार से खाली नहीं लौटता सवाली !

बलिया। ब्लाक मुख्यालय से लगभग 4 किमी पूरब सुरहा ताल के किनारे मैरीटार गांव में स्थित बाबा बिन्देश्वर नाथ का मंदिर लोगों के बीच आज भी आस्था व विश्वास का केन्द्र बना हुआ है। इस मंदिर में जिसने भी सच्चे मन से मुराद मांगी, बाबा ने उसकी मनोकामना पूरी कर दी। कोई खाली हाथ वापस नहीं लौटा। एक बार पूरे गांव में पशु-पक्षी से लेकर मानव तक के जीवन पर संकट आ गया, पशुओं के साथ मानव भी असमय काल के गाल में समाने लगे तब इससे घबराकर गांव के लोग इस संकट से छुटकारा पाने के लिए सन्तों की शरण में गये। संतों ने सीता-राम नाम की प्रभातफेरी निकालने की सलाह दी तब से यह परम्परा बाबा बिन्देश्वर नाथ के मंदिर से कार्तिक मास के प्रथम से माघ पूर्णिमा तक पचासों साल से चली आ रही है। तभी से गांव में खुशहाली के साथ-साथ काफी विकास हुआ। इधर दो वर्षों से बाबा बिन्देश्वर नाथ के जलाभिषेक का सिलसिला बड़ी तेजी से प्रचलन में आया है। गांव से सैकड़ों की संख्या में महिलाएं व पुरुष गंगा घाट बलिया से पैदल कांवर से जल भर उनका अभिषेक कर रहे हैं। इस वर्ष भी काफी संख्या में महिलाएं, बच्चे व पुरुष बाबा बिन्देश्वर नाथ के मंदिर में जलाभिषेक कर रहे है। बाबा के प्रति क्षेत्र में काफी श्रद्धा व अटूट विश्वास है।

प्राणी मात्र से प्रेम करे मानव यही अलौकिक : साध्वी राजनन्दिनी !

बलिया। त्रिकालपुर गड़वार में आयोजित नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ में प्रवचन के दौरान मथुरा की साध्वी देवी राजनंदिनी जी ने कहा कि धर्म की रक्षा के लिए भगवान कृष्ण ने माता यशोदा के गर्भ से जन्म लिया जो सबको यश दे उसी के घर भगवान पैदा होते है। साध्वी जी द्वारा श्रीकृष्ण जी के जन्म कथा सुन श्रद्धालु भक्त गण झूम उठे। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण के समान आदर्श आचरण करके चलना चाहिए। श्रीराम ने 'प्रात: काल ऊठि रघुनाथा मात पिता गुरु नावहिं माथा' का आचरण करके दिखाया और धर्म की रक्षा के लिए राजपाट त्याग कर चौदह वर्ष वन में कष्ट सह कर रहे। मानव को चाहिए कि प्राणी मात्र से प्रेम करे यही अलौकिक है।

इसी क्रम में धुरन्धर दास जी महाराज ने कहा कि जो व्यक्ति जैसा है उसकी सोच वैसी होती है उसका चिंतन कैसा है वस्तु एक होती है उसको देखने की दृष्टि अलग-अलग हो सकती है। भगवान जहां गये प्रिय रहे। भगवान सबके अंत:करण में है। अंत:करण साफ होना चाहिए। श्रद्धा व विश्वास के साथ की गयी भक्ति से कल्याण होता है। मनुष्य का चरित्र उत्तम होना चाहिए। पाप कर्म में लिप्त व्यक्ति का विकास की जगह विनाश ही होता है। यज्ञ में सितारा बाबा का भी प्रवचन चल रहा है। यज्ञ समिति के लल्लन उपाध्याय, वैजनाथ यादव, जगरनाथ यादव, अखिलेश सिंह, वृजनाथ सिंह, टुनटुन उपाध्याय सहित ग्राम के नागरिक गण यज्ञ की व्यवस्था में लगे है। यज्ञ के आयोजक स्वामी अशोकानंद त्यागी जी महाराज ने भक्तजनों से यज्ञ की पूर्णाहुति में 31 जुलाई को शामिल होकर पुण्य अर्जित करने का आग्रह किया है। प्रवचन व यज्ञ परिक्रमा में नित्य अधिक संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रह रहे है।

Tuesday, July 28, 2009

शिक्षा के बिना आदर्श समाज का निर्माण सम्भव नहीं : सीडीओ !

बलिया। शिक्षा के बिना आदर्श समाज व राष्ट्र का निर्माण सम्भव नहीं। ऐसे में आवश्यकता सभी बच्चों को स्कूल भेजने की है। प्रयास हो कि कोई भी बालक व बालिका दाखिले से वंचित न रह जाये।

यह बातें मुख्य विकास अधिकारी राम अरज मौर्या ने कहीं। वह मंगलवार को सर्व शिक्षा अभियान के तहत निकली जनपदीय स्कूल चलो रैली के समापन अवसर पर नगर के टाउन हाल में आयोजित गोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। सिटी मजिस्ट्रेट देव कृष्ण तिवारी ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि प्राइवेट विद्यालयों से परिषदीय विद्यालय पीछे न रहने पायें, इसके लिए सार्थक पहल होनी चाहिए। जिला समन्वयक पीके उपाध्याय ने 6-14 वर्ष तक के बच्चों का नामांकन हर हाल में कराने की अपील अभिभावकों से की।

इसके पूर्व स्कूल चलो रैली को नगर के भृगु मंदिर से मुख्य विकास अधिकारी राम अरज मौर्या ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। बच्चों द्वारा लगाये जा रहे आधी रोटी खाएंगे स्कूल पढ़ने जाएंगे, एक भी बच्चा छूटा संकल्प हमारा टूटा, घर-घर दीप जलाएंगे शिक्षा की अलख जगायेंगे, पढ़ी-लिखी लड़की रोशनी है घर की आदि नारे लोगों का ध्यान बरबस अपनी ओर आकृष्ट कर ले रहे थे। नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए रैली टाउन हाल पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी। सभा को नगर शिक्षा अधिकारी एके झा, एबीएसए उदय राज मौर्या, डीसी लालमणि कन्नौजिया, अजीत पाठक, डा.कंचन सिंह, बीबी पाण्डेय, ओम प्रकाश सिंह, जिला व्यायाम शिक्षक विनोद सिंह, समन्वयक बलवंत सिंह आदि ने संबोधित किया। संचालन रामराज तिवारी ने किया। आभार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह ने व्यक्त किये। प्रावि नंदपुर के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

गजब: बायां हाथ टूटा प्लास्टर कर दिया दाएं का !

बलिया। शहर के जिला महिला अस्पताल के कुछ दूर आगे स्थित एक नर्सिग होम में हड्डी रोग विशेषज्ञ ने मासूम बच्ची के टूटे बायां हाथ में प्लास्टर करने के बजाय दायें में कर दिया। इसको लेकर परिजनों ने नर्सिग होम पर जमकर बवाल काटा। घटना की सूचना पाते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर चिकित्सक व उसके सहयोगी को गिरफ्त में ले लिया। कोतवाली में तीन घण्टे तक चली रस्साकशी के बीच दोनों पक्षों में समझौता हो गया।

बताते हैं कि दो दिन पूर्व सहतवार निवासी राशि पाण्डेय पुत्री प्रेमशंकर का बायां हाथ चारपाई से गिरने के कारण टूट गया था। परिजन इसे इलाज के लिए जिला महिला चिकित्सालय के करीब स्थित हालिस्टिक क्योर चैरिटेबल मेडिकल इंस्टीटयूट एवं रिसर्च सेंटर पर ले गए। वहां चिकित्सक जितेन्द्र सिंह ने एक्सरे कराने के बाद प्लास्टर की सलाह दी। चिकित्सक की सलाह के मुताबिक परिजन तैयार हो गए। मासूम के हाथ का प्लास्टर कर दिया गया। परिजन उसे घर लेकर चले गए। घर जाने के बाद भी मासूम को राहत नहीं मिली। उसकी पीड़ा को देखकर परिजनों ने दूसरे चिकित्सक से सलाह ली। इस दौरान पता चला कि बायां हाथ के बजाय दायें हाथ में ही प्लास्टर कर दिया गया है। मंगलवार को परिवार वाले बच्ची को लेकर पुन: इस चिकित्सक के पास आये और इसकी शिकायत की। परिजनों की शिकायत को ध्यान देते हुए चिकित्सक ने उसकी पुन: जांच की। इसके बाद गलती का एहसास हुआ। चिकित्सक के अनुसार एक्सरे का मार्क गलत हो गया था जबकि यह एक्सरे उन्हीं के नर्सिग होम पर कराया गया था। यह जानकारी होते ही परिवार वाले हंगामा खड़ा कर दिए। इसकी सूचना पाते ही सदर कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गयी। पुलिस चिकित्सक और उनके सहयोगी आरपी सिंह को लेकर कोतवाली चली आयी। यहां पर नेताओं एवं चिकित्सकों का जमावड़ा लग गया। भाजपा जिलाध्यक्ष उपेन्द्र तिवारी, जितेन्द्र तिवारी व प्रेमशंकर के बीच लगभग तीन घण्टे लम्बी बहस के बाद मामला सलट गया। पुलिस ने समझौते के बाद चिकित्सक व उसके सहयोगी को छोड़ दिया।

पिता ने दिखायी जो राह वही बनी मेरे जीवन की पूंजी: घूरा राम !

सड़ा (बलिया), निप्र । दु:ख-दैन्य एवं संत्रास पूर्ण जीवन के बीच अपनी कठिन साधना से पिता ने जीने की जो राह बताई वही मेरे जीवन की पूंजी है और उन्हीं के आशीर्वाद से महान जनता जनार्दन के स्नेहित भाव के कारण मुझे एक जन प्रतिनिधि के रूप में जन सेवा का अवसर मिला है। मैं और मेरा समस्त परिवार आज उन्हे ससम्मान श्रद्धा सुमन अर्पित करता है।

प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक घूरा राम के पिता स्व. सहदेव राम की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके गृह ग्राम पहाड़पुर में मंगलवार को आयोजित श्रद्धांजलि सभा में श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए घूरा राम ने उक्त उद्गार व्यक्त किया। सर्वप्रथम विधायक की माता पौधरिया देवी ने अपने दिवंगत पति के चित्र पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात श्रीराम और उनके अनुज सुभाष चन्द सहित सम्पूर्ण कुल परिवार के सदस्यों ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके कृत्यों को स्मरण किया।

इस अवसर पर विधायक शिव शंकर चौहान, केदार वर्मा सहित हाजी नूरुल बशर अन्सारी, बीरबल राम, हरेन्द्र सिंह, राजेश कुमार गुप्ता, इनल सिंह, जयराम गौतम, गणेश सिंह, अशोक कुमार प्रधान, अशोक वर्मा, विजय राम, परशुराम भारती आदि मौजूद रहे। क्षेत्र के हजारों नर नारियों ने श्रद्धांजलि समारोह में भाग लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आनन्द उठाया।

हर साल कुर्बान होते हैं CRPF के 500 सीआरपीएफ जवान !

नई दिल्ली [Dinesh Shukla]। वैष्णोदेवी, अयोध्या, मथुरा और काशी विश्वनाथ की सुरक्षा। जम्मू कश्मीर में आतंकियों, मध्य भारत में नक्सलियों और पूर्वोत्तार में उग्रवादियों से मोर्चा। इतना ही नहीं अंडमान निकोबार जेल और इंफाल एयरपोर्ट की सुरक्षा और वीआईपी, वीवीआईपी सुरक्षा का जिम्मा। केंद्रीय आरक्षित पुलिस बल [सीआरपीएफ] के ढाई लाख से ज्यादा जवानों को यह पता नहीं होता कि अगले दिन उनकी ड्यूटी कहां होगी? उन्हें पता होती है सिर्फ एक बात- जहां भी होंगे, वहां हमेशा मौत से दो-दो हाथ ही करने होंगे।

अस्सी फीसदी जवानों को पिछले बीस सालों में कहीं शांतिपूर्ण तैनाती नहीं मिल सकी है। नतीजा है कि मुठभेड़, दुर्घटना और बीमारियों में हर साल सीआरपीएफ के 500 जवान कुर्बान हो रहे हैं।

देश में आंतरिक सुरक्षा कायम रखने में सबसे अहम भूमिका सीआरपीएफ की है, तो सबसे ज्यादा कीमत भी उसे चुकानी पड़ती है। हर तरह के उग्रवाद से लोहा, कानून-व्यवस्था और सुरक्षा गार्ड जैसी तमाम भूमिकाएं सीआरपीएफ को एक साथ निभानी होती हैं।

खतरनाक मोर्चो और मुश्किल हालात के चलते पिछले दस साल में 4899 बेशकीमती जवान जान से हाथ धो चुके हैं। चिंताजनक तथ्य है कि ज्यादातर जवान मोर्चा लेने के बजाय विभिन्न दुर्घटनाओं या बीमारियों में मारे गए। सिर्फ 2005 से 2008 के बीच तीन साल में ही 1425 जवान कैंसर, उच्च रक्तचाप, एड्स या दूसरी बीमारियों में मारे जा चुके हैं।

अगर मुठभेड़ में मारे गए लोगों की संख्या देखें तो 1946 से अब तक 1700 जवानों ने किसी विस्फोट या मुठभेड़ में बलिदान दिया। मुठभेड़ में सबसे ज्यादा जानें पिछले नौ सालों में गई हैं जिसमें 604 जवान आतंकी, उग्रवादी, नक्सली या किसी अन्य हमले में शहीद हुए। आंकड़ों से लग सकता है कि मुठभेड़ से ज्यादा जानें दूसरी वजहों से जा रही हैं, लेकिन वास्तव में बीमारी या दुर्घटना की वजह भी वे जटिल परिस्थितियां ही हैं, जिनमें ये जवान काम करते हैं।

उनकी तैनाती ज्यादातर ऐसी जगहों पर होती है, जहां जरा सा चूकने पर मौैत मिलती है। 24 घंटे इसी मानसिक दबाव और छुंट्टी न मिलने जैसी घटनाएं सीआरपीएफ के जवानों को बीमार कर रही हैं। सीआरपीएफ के आंकड़ों के मुताबिक 80 फीसदी जवानों को 35 साल के अपने कैरियर में कभी भी शांतिपूर्ण जगहों पर तैनाती नहीं मिली। इतना ही नहीं, अस्सी फीसदी जवानों की पैंतीस साल की औसत नौकरी में बीस साल विभिन्न जगहों पर तैनाती में बीते हैं। इस तनाव और दबाव के चलते बीते तीन साल में एक लाख से ज्यादा जवानों के बीमारियों से जूझने की खबरें आई हैं।

इनमें से सबसे ज्यादा 27 हजार तनाव व उच्च रक्तचाप, छह हजार हेपेटाइटिस, सात हजार डायबिटीज, सात सौ कैंसर और 1300 एड्स से पीड़ित हैं। इतना ही नहीं चर्म रोगों से ग्रसित जवान 52 हजार हैं तो 16,300 मलेरिया से ग्रसित हैं। यही नहीं, तनाव और हताशा इतनी तारी हो जाती है कि कई मर्तबा जवान अपने वरिष्ठों और साथियों पर ही गोली चला बैठते हैं।

Monday, July 27, 2009

जिन हाथों में कापी पेंसिल चाहिए होती है खुरपी हंसिया !

रतसर (बलिया)। कस्बे सहित आसपास के ग्राम्यांचलों में गरीबी रेखा से नीचे एवं निम्न, मध्यवर्गीय परिवारों में आज भी बालिकाओं की शिक्षा पर अभिभावक ध्यान नहीं दे रहे है। कस्बे के दर्जनों अभिभावकों का कहना है कि लड़की अगर ज्यादा पढ़ी-लिखी हो जायेगी तो योग्य वर ढूंढने में परेशानी होगी। विडम्बना यह है कि तेजी से बढ़ती जनसंख्या एवं गरीबी से दबे परिवारों के लिए पहली आवश्यकता रोटी है। ऐसे में जीवन की दहलीज पर पांव रखते ही जिनके हाथों में कापी-किताब, स्लेट, पेंसिल होना चाहिए उन हाथों में हंसिया, खुरपी, कुदाल होती और उनसे घरेलू कार्य लिया जाने लगता है। आर्थिक पिछड़ेपन एवं विपन्नता के चलते ऐसे अभिभावक बालिकाओं की कौन कहे बालकों की शिक्षा पर भी विशेष ध्यान नहीं दे पाते है।

कस्बे सहित आसपास के गांवों में झोपड़ियों में रहने वाले एवं घुमक्कड़ जाति के लोग बच्चों से परम्परागत पेशा कराने में ही भला समझते है। सबसे ज्यादा दुर्दशा तो बालिकाओं की देखने को मिलती है। बांस की डलिया, बीड़ी बनाने, टिकुली बनाने से लेकर खेत की रोपाई, कटाई, धान की पिटाई या खेतों से घास काटने के अतिरिक्त खाना पकाने से लेकर बच्चों के मन बहलाने, मनाने का कार्य बालिकायें ही करती है। कस्बे में ठेला चलाने वाले रामनाथ, रिक्शा चलाने वाले शिव देनी, गोदाम पर बोरा ढोने वाले सुरेद्र सहित ऐसे दर्जनों लोगों के लड़के किसी तरह प्राथमिक विद्यालयों में तो जाते है किन्तु बालिकाओं ने इन विद्यालयों का मुंह तक नहीं देखा है। उनका कहना है कि लड़कियां तो दूसरे घर की धन है उन्हे पढ़ा-लिखाकर क्या होगा। वहीं अपना व्यवसाय करने वाले रामदास का मानना है कि लड़कियों को पढ़ाने लिखाने से घर परिवार में सुधार आता है। उनके अनुसार लेकिन वहीं लड़कियों को ज्यादा पढ़ा-लिखा देने से दहेज की मांग ज्यादा होती है।

रतसर खुर्द के कोल्हाड़ा मोहल्ला के लगभग 25 घरों की राजभर बस्ती में यह देखा गया है कि मात्र एक फीसदी लड़कियों ने स्नातक तक 90 फीसदी कक्षा 5 से 8 तक तथा 9 फीसदी इण्टर तक शिक्षा ग्रहण की हैं। यही हाल अन्य मुहल्लों का भी है। कई ग्रामीणों ने बताया कि खराब आर्थिक स्थिति होने से बालिकाओं की शिक्षा तो प्रभावित हो ही रही है विद्यालयों की कमी या गांवों से दूरी पर स्थित होना भी एक कारण बनकर उभरा है। पूरे गड़वार ब्लाक में कहीं भी बालिका इण्टर या डिग्री कालेज नहीं है। कस्बे से 5 किमी दूरी पर स्थित जगदेवपुर, मसहां, अरईपुर, पखनपुरा, सिकरिया, पचखोरा सहित दर्जनों गांव है जहां हाईस्कूल या इण्टर तक की शिक्षा के लिए बालिकाओं को पैदल या अन्य साधनों से आना पड़ता है। इससे भी बालिकाओं की शिक्षा प्रभावित होती है। कई अभिभावकों का कहना है कि एक तो वैसे ही शिक्षा महंगी होती जा रही है दूसरी तरफ बालिकाओं के आने-जाने की समस्या गंभीर बनी हुई है।

कस्बे के व्यवसायी मुन्ना प्रसाद गुप्ता का कहना है कि शिक्षा के महंगा होने एवं दहेज की कुत्सित प्रवृत्ति के चलते लड़कियों की शिक्षा प्रभावित हो रही है। ऐसे में आवश्यकता इस बात की है कि समाज के लोग अपनी सोच में परिवर्तन लायें तथा लड़के एवं लड़कियों में भेद न करते हुए दोनों के प्रति समभाव रखें वरना कानून एवं आरक्षण से महिला समाज का कोई भला होने वाला नहीं है।

सेनानी पुत्र को पल-पल मौत के मुंह में धकेल रही अक्षमता !

नगरा (बलिया)। 'जिन्दगी की तलाश में हम, मौत के कितने पास आ गए जब ये सोचे तो घबरा गए, आ गये हम कहां आ गये।' साथी फिल्म की उपरोक्त पंक्तिया वर्ष 1942 में अंग्रेजों भारत छोड़ों आंदोलन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.कामता प्रसाद के सबसे छोटे पुत्र पारसनाथ वर्मा के ऊपर इन दिनों शत प्रतिशत चरित्रार्थ हो रही है। सेनानी स्व. कामता प्रसाद का परिवार इन दिनों आर्थिक तंगी से गुजर रहा है। स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि तीसरा पुत्र पारसनाथ वर्मा बीमारी की अवस्था में आर्थिक तंगी के चलते मौत की दहलीज पर खड़ा है। क्षेत्रीय विधायक सनातन पाण्डेय के प्रयास से सदर अस्पताल बलिया में हुआ हार्नियां का आपरेशन सफल नहीं रहा आगे का इलाज कराने में धनाभाव आड़े आ रहा है और यही अक्षमता पारसनाथ को पल-पल मौत के मुंह में धकेल रही है। जन प्रतिनिधियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के यहां लगाई गयी गुहार भी काम नहीं आ सकी है। पारसनाथ वर्मा ने जागरण को बताया कि विधायक सनातन पाण्डेय के पत्र पर उसने 29 नवम्बर 2007 को जिला चिकित्सालय बलिया में अपना हार्नियां का आपरेशन कराया था। आपरेशन के बाद से हालत सुधरने के बजाय और बिगड़ने लगी तथा दर्द शुरू हो गया, दुर्भाग्य से शल्य चिकित्सा विफल रही। नतीजा आपरेशन वाले हिस्से का पेट बाहर निकल आया। इसमें बराबर पीड़ा होती रहती है। उन्होंने बताया कि स्थानीय डाक्टरों को दिखाने के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला। 13 जुलाई 2007 को बड़हलगंज के चिकित्सक को दिखाया, चिकित्सक ने कहा कि आंत में कोई चीज चिपक रही है। आपरेशन करना पड़ेगा, 12 हजार खर्च आयेगा, फिर तो सर पर आसमान ही टूट पड़ा। पैसे के जुगाड़ में पारसनाथ इधर-उधर भटक रहा है। चन्दा भी कोई देने को तैयार नहीं है।

सेनानी पुत्र पारसनाथ की पारिवारिक पृष्ठभूमि पर यदि नजर दौड़ायी जाय तो पत्‍‌नी गंगाजलि देवी 31 वर्ष के अतिरिक्त एक पुत्र दीपक कुमार 12 वर्ष व तीन पुत्रियां मीरा, राधिका व जानकी है। मीरा को येन-केन-प्रकारेण शादी हो चुकी है। ससुराली वाले की प्रताड़ना के चलते मीरा अपने पिता के यहां ही रह रही है। आजादी की जंग में सन् 1942 के आंदोलन एवं चरौवां काण्ड के नायक रहे उभांव थाना क्षेत्र के चरौवां गांव निवासी स्व.कामता प्रसाद ने अहम किरदार निभाया। ब्रितानियां हुकूमत के हर जुल्मो-सितम को हंसते-हंसते इसलिए सह गए कि देश आजाद होगा तो तस्वीर दूसरी होगी लेकिन अफसोस वर्तमान शासन व जिला प्रशासन ने उनके त्याग को अनसुना कर दिया। जिसके फलस्वरूप सेनानी का परिवार आज तंगहाली के दौर से गुजार रहा है।

हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में लगायी हाजिरी !

बलिया। सावन महीने में हर दिन का विशेष महत्व है। उसमें भी सोमवार का खास महत्व है। बाबा भोला नाथ के दर्शन-पूजन को श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। तीसरी सोमवारी के दिन हजारों श्रद्धालुओं ने बालेश्वर मन्दिर में बाबा के दरबार में हाजिरी लगायी। सुबह से ही बालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की लम्बी कतार लगी थी। भीड़ द्वारा रह रहकर हर-हर महादेव के नारे लगाये जा रहे थे। देवघर जाने वालों की भी अच्छी भीड़ दिखी। लोग यहां से दर्शनकर देवघर के लिए रवाना हुए। बाबा के मंदिर परिसर मे व्यापक सुरक्षा व्यवस्था देखी गयी। महिला पुलिस कर्मियों को भी ड्यूटी पर लगाया गया था। सदर कोतवाल भी काफी देर तक मौके पर जमे रहे।

रसड़ा प्रतिनिधि के अनुसार श्रावण मास के तीसरे सोमवारी पर स्थानीय श्रीनाथ मठ, शिवमंदिर, लखनेश्वर डीह तथा विभिन्न शिवालयों पर सुबह से ही हजारों श्रद्धालु जनों की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक व आराधना कर लोक मंगल की कामना की। इस अवसर पर नगर के अलावा ग्रामीण अंचलों के भी शिवालयों व देवालयों तथा देवी मन्दिरों पर श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की।

चिलकहर प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र के कुकुरहां गांव के बाबा तिलेश्वर नाथ मन्दिर पर भक्तों का रेला लगा रहा। यहां बाबा को वेलपत्र, गंगाजल, प्रसाद आदि चढ़ाया तथा लोक मंगल की कामना की।

श्रावणी पंचमी पर घरों में पूजे गए नाग देवता !

बलिया। भगवान भोले नाथ के गले की शोभा बढ़ाने वाले शेषनाग की पूजा रविवार को पूरे जनपद में श्रद्धा के साथ की गई। प्रात: काल ही घरों की विधिवत साफ-सफाई के पश्चात पूरे मकान के बाहरी हिस्से पर गाय के गोबर से सीमांकन किया गया, नाग बनाए गए, दूध और लावा चढ़ाकर नाग देवता को प्रसन्न करने हेतु पूजन अर्चन किया गया। रविवार को हर घर में नाग पंचमी पूरे श्रद्धा और विश्वास के साथ मनायी गयी। घर में पूजा अर्चन करने के बाद गांव के बाहर हनुमान जी की प्रतिमा और मन्दिरों के बाहर ध्वज बदले गये तथा अखाड़ा पूजन की रस्म भी अदा की गयी। पहलवानों ने हाथ भी आजमाए। नाग पंचमी के दिन रस्म के हिसाब से अखाड़ों के पूजन करने का रिवाज है। पहले इस दिन गांवों में बडे़ पैमाने पर दंगल आयोजित किये जाते थे लेकिन अब यह औपचारिकता ही रह गयी है। गांव की मिट्टी में पलने वाले पहलवानों के लंगोट आज के दिन ही उतारे जाते हैं और रस्म अदायगी के बाद पुन: रख दिये जाते हैं।

भोले के भक्तों ने रचा इतिहास !

देवघर [जासं]। श्रावणी मेले की तीसरी सोमवारी को देवघर में कांवड़ियों की भीड़ ने इतिहास रच दिया। पिछले सोमवार को जहां मंदिर से 12 किमी लंबी कतार लगी थी, वहीं इस बार यह कतार 16 किमी लंबी हो गई। तीसरे सोमवार को देवघर और बासुकिनाथ में ढाई लाख कांवड़ियों ने जलाभिषेक किया।

देवघर स्थित भोले बाबा की मंदिर में हर साल सावन के महीने में लाखों शीवभक्त बाबा को जल चढ़ाने के लिए आते है। इस मंदिर में लोगों के विश्वास का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शिव भक्त सुल्तानगंज से जल भरकर 120 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर भोले बाबा को जल चढ़ाते है। जल भरने के बाद शिव भक्त दो टोलियों में बंट जाते है, एक सामान्य बम व दूसरा डाक बम। डाक बम जब जल भरकर चलते हैं तो रास्ते में बिना रुके देवघर में बाबा को जलाभिषेक करते है। वहीं सामान्य बम के लिए ऐसा कुछ नहीं है। सुल्तानगंज से जल भरकर देवघर जाने के क्रम में भक्तों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

इस साल मंदिर से करीब 16 किमी लंबी कतार को देखकर प्रशासन और स्थानीय लोग हतप्रभ थे। दिन भर शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया।

महिलाओं की लंबी कतार को देखकर प्रशासन उन्हें पूजा-अर्चना के लिए पहले भेजने लगा। इस पर कुछ पुरुष कांवड़ियों ने प्रशासन विरोधी नारे लगाने शुरू कर दिए और सड़क पर उतर आए। उन्होंने सड़क जाम कर दिया। भीड़ को देखते हुए उपायुक्त मस्तराम मीणा ने अधिकारियों को कांवड़ियों को प्रवेश गेट के पास ही रोकने के निर्देश दिए। साथ ही भीड़ के चलते दोपहर बाद से लगातार पुरुषों की कतार चलाई गई। जिसके बाद हालात कुछ हद तक काबू आए।

दबंगों ने पट्टीदार को धुना, घर को किया आग के हवाले !

बलिया। दबंगों द्वारा अपने पट्टीदार की जमीन पर कब्जा करने की नियत से उसके घर की महिलाओं की धुनायी करते हुए उसके मकान को आग के हवाले कर दिया गया।

घटना दोकटी थाना क्षेत्र के दोकटी गांव की है। रविवार की भोर में दलित करिया के घर की महिलाओं को उनके पट्टीदार द्वारा मारने-पीटने के बाद बाहर निकाल कर उनके घर को आग के हवाले कर दिया गया। मारपीट में घायल सुखिया देवी (55) व छठिया देवी ने इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश से मिलकर दोकटी पुलिस पर दबंग का पक्ष लेने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है। इधर आग लगने की सूचना पर बैरिया तहसील से लेखपालों की टीम मौके पर जाकर मौका मुआयना कर अपनी रिपोर्ट उप जिलाधिकारी बैरिया एके मिश्र को दे दी है।

करिया ने स्वयं अपने घर को फूंका : थानाध्यक्ष

बैरिया (बलिया): दोकटी थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार यादव का कहना है कि करिया के घर में उसके पट्टीदार ने आग नहीं लगाई है। उसने अपने पट्टीदार को फंसाने के लिए स्वयं अपने घर को फूंका है। थानाध्यक्ष ने स्पष्ट किया है कि मामला दोनों पट्टीदारों के बीच भूमि विवाद का है। उक्त मामला शनिवार को थाना दिवस पर भी आया था और मौके पर लेखपाल को भेजकर पैमाइश कराकर विवाद समाप्त कराया गया था। तब तक यह प्रकरण सामने आ गया।

Sunday, July 26, 2009

सहयोग सौहार्द से निकले महावीरी झंडा, मने रक्षा बंधन: डीएम !

बलिया। स्थानीय विकास भवन के सभाकक्ष में महावीरी झण्डा जुलूस व रक्षा बंधन का त्यौहार में शांति व्यवस्था एवं अन्य बिन्दुओं पर विचार विमर्श हेतु आयोजित जिला शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी सैंथिल पाण्डियन सी ने सभी से आपसी भाईचारा व साम्प्रदायिक सौहार्द में महावीरी झण्डा जुलूस व रक्षा बंधन का त्यौहार मनाने की अपील की। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि शांति समिति के सदस्य जितना जोश से बैठक में उपस्थित हैं उसी तरह का सक्रिय सहयोग महावीरी झण्डा जुलूस निकलते वक्त दें तथा अपने तरफ से सक्रियता में और गतिशीलता लाने के लिए वालण्टियर रखें। जिलाधिकारी ने बैठक में अध्यक्ष नगरपालिका संजय उपाध्याय द्वारा पूर्व में मिले सहयोग की प्रशंसा करते हुए इस बार भी सहयोग की अपेक्षा की। बैठक में पुलिस अधीक्षक चन्द्रप्रकाश ने कहा कि महावीरी झण्डा जुलूस की सुरक्षा के लिए व्यवस्था चुस्त रहेगी। आप लोग आपसी सौहार्द्र व समन्वय जुलूस सम्पन्न करायें। बैठक में अध्यक्ष, नगरपालिका ने कहा कि जनपद में सदैव आपसी साम्प्रदायिक सौहार्द्र का माहौल रहा है। नगरपालिका द्वारा महावीरी झण्डा के लिए आने वाली समस्याओं का समाधान किया जायेगा।

Friday, July 24, 2009

सात नर्सिग होम संचालक पुलिस गिरफ्त में !

बलिया। नर्सिग होम में गर्भवती महिला की मौत के बाद प्रशासन नींद से इस कदर जागा कि शुक्रवार को ताबड़तोड़ छापेमारी कर सात नर्सिग होम संचालकों को धर दबोचा। साथ ही इनमें भर्ती मरीजों को महिला अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया। प्रशासन की इस कार्रवाई से नर्सिग होम संचालकों में हड़कम्प मच गया। पुलिस ने इनके खिलाफ सम्बंधित धारा में मुकदमा कायम कर लिया है।

जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी सेंथिल पाण्डियन सी ने नर्सिग होम्स की जांच के लिए प्रशासनिक अफसरों, चिकित्सकों एवं पुलिस अधिकारियों की तीन टीमें गठित की थी। इन टीमों ने योजनाबद्ध तरीके से शहर के जगदीशपुर स्थित शिवम, शिवानी, जीवन रेखा एवं तीखमपुर के शांति नर्सिग होम एवं शारदा हास्पिटल पर धावा बोला। वहां पर चिकित्सकों की डिग्री के साथ ही आपरेशन वाले मरीजों से बातचीत की। इसके बाद शिवम हास्पिटल के डा.मनोज कुमार सिंह, शिवानी हास्पिटल के डा.बालेश्वर सोनी, विनोद कुमार सिंह, जीवन रेखा नर्सिग होम के प्रबंधक डा.लल्लन सिंह, शांति नर्सिग होम के प्रबंधक डा.लल्लन सिंह, शांति नर्सिग होम के डा.आरवीएन पाण्डेय, डा.चन्द्र प्रकाश पाण्डेय तथा शारदा हास्पिटल के डा.जेपी शुक्ला को धर दबोचा। जांच टीम ने इन सभी को सदर कोतवाली में लाकर कागजातों की गहन छानबीन की। टीम ने अवैध रूप से चल रहे पांच नर्सिग होमों को भी बंद करा दिया। इनके सभी मरीजों को सदर व महिला अस्पताल में रखा गया। इस पूरे घटना क्रम के दौरान नर्सिग होम संचालकों में हड़कम्प मचा रहा। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ धारा 15 की उप धारा व (3) इण्डियन मेडिकल प्रैक्टि्शनर कौंसिल एक्ट 1956 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया। इस टीम में सिटी मजिस्ट्रेट देवकृष्ण तिवारी, सीओ देशराज पाण्डेय, एसडीएम एमपी सरोज सहित चिकित्सकीय दल शामिल रहा।

डाक्टर पर धारा 302

बलिया: गर्भवती महिला की मौत के मामले में सदर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को नर्सिग होम के संचालक एनके पाण्डेय को धर दबोचा। पुलिस ने इन्हे धारा 304 ए व 15 इण्डियन मेडिकल प्रैक्टिशनर कौंसिल एक्ट 1956 व 302 के तहत मुकदमा कायम कर न्यायालय को सौंप दिया है।

स्पेशल टीम करेगी मरीजों का इलाज

बलिया: नर्सिग होमों से प्रशासन के सहयोग से जिला महिला अस्पताल में भर्ती मरीजों के इलाज के साथ डाक्टरों की स्पेशल टीम आ रही है। इसकी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक चन्द्र प्रकाश ने बताया कि जिलाधिकारी ने इस संदर्भ में शासन से बातचीत की है।

बालिका निकेतन के आकस्मिक निरीक्षण में मिली खामियां!

बलिया। उच्चाधिकारियों द्वारा बालिका निकेतन निधरिया के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अधीक्षिका रेशमी श्रीवास्तव अनुपस्थित पायी गयीं। बताया गया कि कहीं गयी हुई है तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। बालिका निकेतन का भवन अत्यधिक गंदा तथा जगह-जगह टूटा दिखने पर जिलाधिकारी सेंथिल पाण्डियन सी द्वारा पूछने पर बताया गया कि धनावंटन का प्रस्ताव मांगा गया है परन्तु धन अभी तक प्राप्त न होने के कारण कार्य नहीं कराया जा सका है।

जिलाधिकारी ने जिला प्रोवेशन अधिकारी प्रभात रंजन राय को निर्देशित किया कि उनके माध्यम से धन की मांग हेतु पत्र भेजा जाय। जिलाधिकारी को बताया गया कि बालिका निकेतन की महिला कर्मी राधिका को जिला प्रोबेशन कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है जिससे डयूटी में असुविधा हो रही है जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल कर्मी को वापस करने के आदेश देते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी से कहा कि समय-समय पर आकस्मिक निरीक्षण कर समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करे तथा बच्चों के खान-पान एवं अन्य व्यवस्था सहित सफाई पर विशेष ध्यान दें। जिला जज आरपी शुक्ला, पुलिस अधीक्षक चन्द्र प्रकाश सीजेएम व उपजिलाधिकारी सदर भी निरीक्षण के दौरान साथ रहे।

Thursday, July 23, 2009

आस्था का अद्भुत मेला: पूजा के बाद चढ़ा दूध व भूसा !

बलिया। सावन में शुक्लपक्ष के पहले गुरुवार को क्षेत्र के सिसैण्ड कला गांव में आस्था का अद्भुत मेला लगा। जहां पशु प्रेमी डम्बर बाबा के नाम पर करीब 52 बीघा में लगे परती पर गुरुवार को सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की व मत्था टेका। परम्परानुसार पूजा के बाद श्रद्धालुओं द्वारा दूध एवं भूसा चढ़ाया गया। इंसाफ की देहरी माने जाने वाले उक्त परती पर पूजा कराने वाले पं. वैद्यनाथ दूबे ने बताया कि वे पिछले करीब पांच दशक से यहां पूजा करा रहे हैं।

बताया कि ऐसी मान्यता है कि अति पवित्र मानी जाने वाली उक्त परती पर आकर लोग झूठ नहीं बोलते। गायों की प्राण रक्षा के दौरान शहीद हुए पं. दिगम्बर बाबा के नाम पर लगने वाले उक्त मेले में लोग पूजा के बाद मवेशी को चारा (भूसा) प्रसाद के रूप में चढ़ाते हैं।

पं. सुभाष दूबे ने भी दर्जनों श्रद्धालुओं के लिए उनके मनौती के अनुसार मंत्रोच्चारण के बीच विधिवत पूजा अर्चना करवाया। यहां पूरे दिन आस-पास के कई गांव में डम्बर बाबा के जयकारे की गूंजती रही। उक्त परती के समीप ही देर शाम विशाल मेला लगा जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए।

पूजा करने आये संजय कुमार, सुमन देवी, संतोष, गीता चौरसिया व नरेन्द्र वर्मा आदि ने बताया कि वे हर वर्ष यहां पूजा करने आते हैं।

माडल स्टेशन बलिया को मिलेंगी हर अपेक्षित सुविधाएं: राजीव सेठ !

बलिया। स्थानीय रेलवे स्टेशन को माडल स्टेशन घोषित किया जा चुका है और इसे वे सारी सुविधाएं मिलेंगी जो मिलनी चाहिए। उक्त आश्वासन स्टेशन सलाहकार समिति की बैठक में सहायक मण्डल वाणिज्य प्रबंधक राजीव सेठ ने दिये। उन्होंने सदस्यों के सुझावों एवं मांगों पर अपने स्तर से समाधान करने की बात कही।

बैठक में अधिकांश सदस्यों ने कर्मचारियों की कमी का मसला उठाया और वाशिंगपिट की लम्बाई बढ़ाने तथा सरकुलेटिंग एरिया की गंदगी की ओर ध्यान दिलाया। नये सुझावों में फुट ओवर ब्रिज की चौड़ाई और ऊंचाई बढ़ाने, पूरब की तरफ से सीढ़ी लगाने तथा प्लेटफार्म के विस्तार को देखते हुए मालगोदाम के पास एक और फुट ओवर ब्रिज बनाने, उत्तर साइड में चौबीसों घण्टे टिकट उपलब्ध कराने, साइकिल स्टैण्ड तथा प्रवेश मार्ग पर द्वार बनाने की बात उठायी गयी। रसड़ा में एक और टिकट खिड़की बढ़ाने, महिलाओं, विकलांगों, वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग टिकट खिड़की, विकलांगों के लिए प्लेटफार्म नम्बर एक से दो तीन पर जाने हेतु सामान्य मार्ग बनाने आदि के संबंध में सुझाव दिये गये। अध्यक्षता स्टेशन अधीक्षक राजेश प्रसाद ने की तथा संचालन वाराणसी से आये शशिप्रकाश श्रीवास्तव ने किया। सदस्यों में अवधेश तिवारी, अमित अग्रवाल, सुनील जायसवाल, डा.अर्जुन, डा.सुशील श्रीवास्तव, कैलाश प्रसाद, वीर बहादुर तथा राम सूरज पाण्डेय ने सहभागिता की। स्थानीय अधिकारियों में आरपीएफ प्रभारी केएन झा, मण्डल वाणिज्य निरीक्षक रामाशंकर, विद्युत जेई आशुतोष मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

अब नहीं रहेगी अशिक्षा, सर्व शिक्षा ही हमारा लक्ष्य !

बलिया। जनपद में स्कूल चलो रैली निकालने का क्रम शवाब पर है। 'अब नहीं रहेगी अशिक्षा-सर्व शिक्षा ही हमारा लक्ष्य' जैसे नारों के बीच निकल रही रैली बच्चों को स्कूल भेजने हेतु अभिभावकों को प्रेरित कर रही है। इसी कड़ी में न्याय पंचायत केवरा पर स्कूल चलो रैली का उद्घाटन उमाशंकर पाठक ब्लाक प्रमुख बांसडीह ने किया। रैली में न्याय पंचायत स्तर के सभी विद्यालयों के सैकड़ों छात्र-छात्राएं सम्मिलित थे। प्राथमिक विद्यालय केवरा नं.1 पर सम्पन्न हुई रैली के बाद ग्राम प्रधान गायत्री देवी ने सभी बच्चों को हलवा बंटवाया। इस मौके पर सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी बांसडीह प्रभाकर यादव शामिल रहे। इसके अलावा प्राथमिक एवं उप्रावि धरहरा द्वारा संयुक्त रूप से स्कूल चलो रैली निकाली गयी। रैली का शुभारम्भ ग्राम प्रधान कामेश्वर चौधरी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। इस मौके पर समन्वयक अजीत कुमार सिंह, ब्लाक स्काउट/गाइड शिक्षक मनोज कुमार शर्मा सहित शिक्षकगण आदि सम्मिलित रहे।

रसड़ा प्रतिनिधि के अनुसार निकटवर्ती ग्राम रामपुर प्राथमिक विद्यालय पर गुरुवार को बच्चों द्वारा विशाल रैली निकालकर 'भारत देश महान है शिक्षा एक वरदान है', 'शिक्षा है अनमोल रतन, पढ़ लिखकर सब करो जतन' आदि नारों के साथ शिक्षा के प्रति अलख जगायी गयी। रैली का शुभारम्भ प्राथमिक शिक्षक संघ रसड़ा के अध्यक्ष तेज प्रताप सिंह तथा ग्राम प्रधान मंगल चौहान ने संयुक्त रूप से झण्डी दिखाकर किया। प्राथमिक विद्यालय रामपुर तथा चौहान बस्ती के बच्चों ने पूरे गांव में घूमकर शिक्षा के प्रति जनजागरण किया। इस अवसर पर बब्बन प्रसाद तथा फजलुल हक अन्सारी सहित मोहिबुल्लाह, राजेश शर्मा, राधेश्याम, पूनम देवी, विन्दु सिंह, विभा शर्मा, विनीत कुमार सिंह, सुनीता सिंह तथा गिरिजा देवी आदि उपस्थित रहे। एनपीआरसी श्रीमती कृष्णा देवी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

इसी क्रम में आदर्श दशरथ अनुसूचित जाति प्राथमिक पाठशाला कुरेम के प्रांगण से बच्चों ने स्कूल चलो रैली निकाली जिसका शुभारम्भ प्राशिसं के अध्यक्ष तेज प्रताप सिंह, संतोष कुमार गोयल समन्वयक न्याय पंचायत कुरेम द्वारा संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर किया गया।

दुबहड़ प्रतिनिधि के अनुसार 'हर घर में चिराग जलेगा-हर बच्चा स्कूल चलेगा', 'एक भी बच्चा छूटा-संकल्प हमारा टूटा' जैसे गगनभेदी नारों से सीताकुण्ड ग्राम सभा की गलियां गुंजायमान हो गयीं। बालक एवं बालिकाओं की निकली रैली ग्राम सभा की एक-एक गलियों से होते हुए सीताकुण्ड प्राथमिक पाठशाला एवं मिडिल स्कूल पर समाप्त हुई। इस अवसर पर ग्राम प्रधान सीता देवी, कमला कुमारी पाण्डेय प्रधानाध्यापिका मिडिल स्कूल, श्याम राज यादव प्रधानाध्यापक सहित अध्यापकगण आदि उपस्थित रहे।

रतसर प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय जूनियर हाईस्कूल सहित पांच प्राथमिक विद्यालयों द्वारा लगभग 2000 बच्चों के साथ स्कूल चलो रैली निकाली गयी। रैली का शुभारम्भ प्रधानाध्यापक वसी अहमद द्वारा किया गया जबकि प्राथमिक विद्यालय राजभर बस्ती से निकले जुलूस का उद्घाटन ग्राम प्रधान डा.मदन राजभर ने किया। प्रावि नं.1 से ओम प्रकाश यादव, प्रावि नं.2 से रामजी सिंह, प्रावि नं.3 से जगेश्वर वर्मा, प्रावि नं.4 से श्रीमती शीला श्रीवास्तव, प्राथमिक विद्यालय से राजेश तिवारी सभी प्रधानाध्यापक ने रैली का नेतृत्व किया।

इसी क्रम में जनऊपुर में स्कूल चलो अभियान के तहत एनपीआरसी रामेश्वर पाण्डेय के नेतृत्व में रैली निकालकर शिक्षा के प्रति लोगों में जागृति पैदा की गयी।

सिकंदरपुर प्रतिनिधि के अनुसार सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्थानीय टाउन प्राथमिक विद्यालय नं.2 के छात्रों ने स्कूल चलो रैली निकाली। प्रधानाध्यापक अशोक कुमार यादव के नेतृत्व में निकली रैली को नगर पंचायत अध्यक्ष डा.रवीन्द्र वर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर विद्यालय प्रांगण से रवाना किया।

इस अवसर पर वीआरसी नवानगर के समन्वयक जहीर आलम अंसारी, मोहनकांत राय आदि ने भाग लिया।

Wednesday, July 22, 2009

मम्मी पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल में चलकर नाम लिखाओ !

बलिया। लड़का-लड़की एक समान- यही संकल्प, यही अभियान, हर घर में चिराग जलेगा-हर बच्चा स्कूल चलेगा, मम्मी पापा हमें पढ़ाओ स्कूल में चलकर नाम लिखाओ जैसे ओजस्वी नारे जिले के विभिन्न क्षेत्रों में इन दिनों गूंज रहे है। स्कूल चलो रैली के माध्यम से ग्रामीण परिवेश में शिक्षा के प्रति अलख जगायी जा रही है।

गड़वार प्रतिनिधि के अनुसार प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय नरायनापाली के बच्चों द्वारा निकाली गयी रैली को ग्राम प्रधान अनिल यादव ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में प्रधानाध्यापिका निर्मला सिंह व मीना देवी, जितेन्द्र चतुर्वेदी, कृष्ण मोहन आदि शामिल रहे। एनपीआरसी समन्वयक शिवशंकर यादव ने रैली का संचालन किया।

खेजुरी प्रतिनिधि के अनुसार शिक्षा क्षेत्र पंदह अन्तर्गत ग्राम पकड़ी में सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्कूल चलो रैली निकाली गयी। रैली का शुभारम्भ ग्राम प्रधान विनोद सिंह एवं प्रधानाध्यापक सुरेन्द्र सिंह ने झण्डी दिखाकर किया। गांव की गलियों से होते हुए बच्चों ने प्रभात फेरी के माध्यम से लोगों में जागरूकता पैदा किया। इस मौके पर एनपीआरसी सुब्बाराम, सत्येन्द्र लाल, जमीला खातुन, कलावती देवी आदि उपस्थित रहे। इसी क्रम में पूर में स्कूली बच्चों ने जनजागरण रैली निकाली और 'आधी रोटी खायेंगे लेकिन पढ़ने जायेंगे' आदि नारे बुलन्द कर बच्चों को स्कूल भेजने हेतु प्रेरित किये। रैली को समन्वयक राम विलास ने हरी झण्डी दिखकर रवाना किया।

दूबेछपरा प्रतिनिधि के अनुसार सर्व शिक्षा अभियान के तहत बेलहरी ब्लाक के आदर्श प्राथमिक विद्यालय नम्बर एक व दो के अध्यापकों-अध्यापिकाओं तथा छात्र-छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी। रैली में शिक्षा पर आधारित स्लोगनों के माध्यम से बच्चों को स्कूल भेजने हेतु प्रेरित किया जा रहा था। यह रैली ग्राम प्रधान संजय ओझा एवं प्रधानाध्यापक जयप्रकाश के नेतृत्व में निकाली गयी।

बिल्थरारोड प्रतिनिधि के अनुसार ग्राम बहोरवां खुर्द सीयर अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने आस-पास के गांवों में चक्रमण कर शिक्षा के प्रति अलख जगायी। रैली को ग्राम प्रधान शाह आलम ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर बीडीसी सुखू, एनपीआरसी तुर्तीपार रामधारी, प्रधानाध्यापक केशरी नंन्दन आदि मौजूद रहे। सीयर ब्लाक के इप्रावि बॉसवार बहोरवा के बच्चों ने भी रैली निकाली। रनैली को तुर्तीपार न्याय पंचायमत के सह समन्यवक राजधारी प्रसाद ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। अभियान में प्रधानाध्यापक शिवमूरत प्रसाद आदि शरीक हुए।

फीस वृद्धि के खिलाफ, सीट वृद्धि के लिए छात्र उबाल में !

बलिया। आल इण्डिया स्टूडेट्स एसोसिएशन (आइसा) के साथ छात्र नेताओं की संयुक्त बैठक टीडी कालेज के छात्रसंघ भवन में हुई जिसमें स्नातक तथा स्नातकोत्तर की फीस वृद्धि करने के विरुद्ध छात्र आंदोलन की रणनीति पर विचार किया गया। अध्यक्षता करते हुए टीडी कालेज के छात्र नेता अभिषेक सिंह (रंजन) ने कहा कि 24 जुलाई को जिलाधिकारी को पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया जायेगा। बैठक में छात्र नेता सूफीयान ने कहा कि प्रदेश की बसपा सरकार शिक्षा के बाजारीकरण का काम कर रही है। जिससे गरीब छात्रों को पठन-पाठन में काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

बैठक में सतीशचंद्र कालेज से विशाल प्रताप सिंह, रजनीश पाण्डेय, वीरलाल यादव, सुधीर ओझा राणा, अजय यादव, सनी सिंह, सम्राट सिंह, पंकज वर्मा, टीडी कालेज से उपेंद्र पाण्डेय, बबलू यादव, हरिशंकर राय, विवेकानंद राय, रूपेश चौबे, कन्हैया यादव, मनोज यादव, देवेंद्रनाथ राय बीटर, कुंवर जी, आगसा के मनोज कुमार गोंड, मिन्टू खां, कमल पाण्डेय, लाला प्रसाद, दिलीप सिंह, कुंवर सिंह महाविद्यालय के अरविंद कुमार गोंड तथा दुबहड़ डिग्री कालेज से छात्र नेता बीके सिंह उपस्थित रहे।

Tuesday, July 21, 2009

अक्षर-अक्षर का हो ज्ञान, पढ़ लिख कर हम बनें महान !

बलिया। सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत जिले भर में स्कूल चलो रैली निकाल कर शिक्षा के प्रति जन जागरण किया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न नारों से नगर ही नहीं बल्कि गांव की गलियां भी गुंजायमान हो रही है।

गोठहुली में उच्च प्राथमिक, प्राथमिक विद्यालय नम्बर एक व दो के छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गयी स्कूल चलो रैली को ग्राम प्रधान श्रीमती शफीकुन्निशां ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। रैली में बच्चे अक्षर-अक्षर का हो ज्ञान पढ़ लिख कर हम बनें महान जैसे गगनभेदी नारे लगा रहे थे। रैली में रत्‍‌ना मजूमदार, गोपाल सिंह, विपिन कुमार जायसवाल, जानकी श्रीवास्तव, निवेदिता सिंह, उषा पाण्डेय, नूर आलम, गौरव, संजय कुमार अमिता चौबे आदि ने सहभागिता की।

नगर क्षेत्र के वार्ड नम्बर 14 में प्राथमिक विद्यालय भृगुआश्रम नम्बर दो, प्राथमिक विद्यालय राजपूत नेवरी, जूहा स्कूल भृगुआश्रम के बच्चों द्वारा स्कूल चलो रैली निकाली गयी। सह समन्वयक यूईआरसी नगर क्षेत्र शिव पूजन उपाध्याय ने हरी झण्डी दिखा कर इसे रवाना किया। पूरे नगर में भ्रमण कर शिक्षा के प्रति अलख जगायी गयी।

दूबेछपरा प्रतिनिधि के अनुसार बेलहरी ब्लाक के आदर्श प्राथमिक विद्यालय नम्बर एक व दो के बच्चों ने रैली निकाल शिक्षा के प्रति क्षेत्र में जन जागरण किया। रैली की अगुवाई ग्राम प्रधान संजय ओझा एवं प्रधानाध्यापक जय प्रकाश, अनीता कुमारी, विजय लक्ष्मी दूबे, विनोद कुमार सिंह, रेखा सिंह, शिवंजी गुप्ता, प्रेरक लक्ष्मण यादव एवं उप प्रेरक शिव कुमार यादव आदि कर रहे थे।

सुखपुरा प्रतिनिधि के अनुसार कस्बे के सभी प्राथमिक व पूर्व प्राथमिक विद्यालयों की संयुक्त रैली प्रमुख मार्गो से होते हुए अपने-अपने विद्यालयों पर जाकर समाप्त हो गयी। रैली में ग्राम प्रधान आनंद सिंह, प्रधानाध्यापक विमला गुप्ता, शिवानंद गुप्ता, अनिता राय, श्रीराम वर्मा, अरविंन्द उपाध्याय आदि ने सहभागिता की।

गांधी प्रतिमा के समक्ष क्रमिक अनशन पर बैठे कांग्रेसजन !

बलिया। जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग बलिया के तत्वावधान में 10 बजे स्थानीय शहीद पार्क चौक स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माला पहनाकर प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं तानाशाह कार्य प्रणाली के विरुद्ध क्रमिक अनशन प्रारम्भ किया गया।

क्रमिक अनशन पर बैठने वालों को कांग्रेस के संगठन प्रभारी शम्भू शरण पथिक ने माला पहनाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। क्रमिक अनशन पर जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष डा. सैय्यद शुऐबुल इस्लाम, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शाहिद अली खां, कमेटी के सचिव जाकिर हुसैन, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक सिंह, युवा कांग्रेस के शहर अध्यक्ष सागर सिंह राहुल, नरेगा महामंत्री शिव प्रसाद उर्फ मैना राम, मुन्नी लाल राम बैठे। वक्ताओं ने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार की मुखिया का पीएम बनने का सपना टूटने से वह बौखला गई हैं। उस बौखलाहट का परिणाम है, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के साथ घटित घटना। कांग्रेस जनों ने जोर देकर कहा कि जब तक हमारी मांगे नहीं पूरी होती है तो हम आंदोलन जारी रखेंगे तथा आवश्यकता पड़ी तो कांग्रेसी सम्मान से जोड़कर इस लड़ाई को सड़क से सदन तक लड़ेगे।

Sunday, July 19, 2009

बाबा धाम जाने के अजब-अजब तरीके !

बलिया। बोल बम के नारा बा, बाबा ही एक सहारा बा के नारे के बीच बाबा धाम के लिए कंवारियों के जाने का सिलसिला निरंतर जारी है। बाबा के भक्त वहां तक पहुंचने के लिए किसी भी साधन से चल पड़ते है। दूसरी सोमवारी को लेकर इधर बाबा बालेश्वर समेत अन्य मंदिरों को सजाया जा रहा है। गेरूआ वस्त्रधारी महिला, पुरुष व बच्चे कांवर लेकर बाबा के दरबार में हाजरी बजाते के लिए हर कदम आगे बढ़ते जा रहे है। पूरा नगर शिवमय हो गया है। गंगा तट की तरफ देर शाम से ही कांवरिये रवाना हो गये। रास्ते में जो भी वाहन मिला उसी पर सामान रख सवार हो गये और नाचते गाते चल दिये बाबा धाम की ओर।

रसड़ा की तर्ज पर होगा सीयर का विकास: घूरा राम !

बलिया। रसड़ा के बाद उसी रफ्तार से सीयर का भी विकास होगा। इसके लिए हर संभव सकारात्मक व ठोस प्रयास किये जायेंगे। उक्त बातें स्थानीय जिला परिषद के डाकबंगला में शनिवार की देर शाम प्रेसवार्ता के दौरान पूर्व राज्य मंत्री एवं रसड़ा विधायक व सीयर विधानसभा प्रभारी घूरा राम ने कही।

इसके पूर्व श्री राम ने केन्द्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरुद्ध आगामी 22 जुलाई को स्थानीय तहसील कार्यालय में होने वाले धरना -प्रर्दशन की तैयारी की समीक्षा बैठक की। कहा 22 जुलाई को होने वाले धरना में इस जनविरोधी केन्द्र सरकार को उप्र की धरती से मुंहतोड़ जवाब देने का काम किया जायेगा। बैठक में बसपा जिलाध्यक्ष डा. मदन राम, विनोद सेहरा, भोला राम, अवधेश कुमार, विक्रमा मौर्या, जमाल भाई, चंद्रभान राम आदि शामिल थे। अध्यक्षता असलम वारसी व संचालन त्रिभुवन यादव उर्फ टीएन यादव ने किया।

नगरा प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय अतिथि गृह में शनिवार को आहूत बिल्थरारोड विधान सभा क्षेत्र के बसपा कार्यकर्ताओं की बैठक में केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध 22 जुलाई को विधान सभा स्तर पर आयोजित धरना प्रदर्शन को सफल बनाने हेतु रणनीति तैयार की गयी। बैठक को विधायक घूरा राम, जिलाध्यक्ष मनोज कुमार उर्फ मदन राम, कुंज बिहारी, ओम प्रकाश, वशिष्ठ नारायण, अभिमन्यु ठाकुर, नन्दू जी, शैलेन्द्र महाराज, बृजभार राम आदि ने भी सम्बोधित किया। अध्यक्षता चन्द्रदेव राव व संचालन अरविन्द प्रसाद ने किया।

Saturday, July 18, 2009

वकीलों ने फूंका प्रदेश की मुख्यमंत्री का पुतला !

बलिया। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी की गिरफ्तारी का विरोध प्रदर्शन थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। शनिवार को कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के वकीलों ने क्रिमिनल बार एसोसिएशन के सभागार के सामने उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री का पुतला दहन करने के पश्चात सभागार में एक बैठक की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रकोष्ठ के सचिव एडवोकेट नवीन सिंह ने कहा कि प्रदेश में जगलराज कायम है और मुख्यमंत्री अपने बुरे दौर की ओर अग्रसर हैं। बैठक में योगेन्द्र सिंह, नन्दलाल सिंह, रामपाल तिवारी, विनायक राय, मणीन्द्र मिश्रा, अभिमन्यु सिंह सीपी सिंह, रामधीन यादव ने विचार व्याप्त किये। संचालन नन्द लाल सिंह ने किया। बैठक के पश्चात सभी वक्ताओं ने राज्यपाल को एक ज्ञापन भेजा जिसमें सरकार को बर्खास्त करने की मांग की गयी।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं की धर-पकड़ के लिए धड़ाधड़ पड़े छापे !

बलिया। कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष की गिरफ्तारी और उनका घर फूंके जाने की घटना से आक्रोशित नगरा के कांग्रेसियों ने शनिवार को बाजार के दुर्गा चौक पर सूबे की मुख्यमंत्री का प्रतीक पुतला दहन किया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगदीप प्रसाद पाण्डेय, संतोष द्विवेदी, पूर्व विधायक रामबचन धुसिया, डीडी सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, अरविन्द सिंह, सरफराज अहमद, इरफान, अली अहमद, सोनू राम मौजूद रहे। इसके पूर्व जगदीप प्रसाद पाण्डेय के आवास पर आहूत कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी की गिरफ्तारी व घर फूंके जाने की घटना की तीव्र भ‌र्त्सना की गयी। अध्यक्षता जगदीप प्रसाद पाण्डेय व संचालन संतोष द्विवेदी ने किया। उधर मुख्यमंत्री का पुतला फूंके जाने की सूचना मिलते ही पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन में कांग्रेसियों की तलाश में पुलिस ने कई स्थानों पर छापा मारा किंतु समाचार लिखे जाने तक सफलता हाथ नहीं लगी थी।

बैरिया प्रतिनिधि के अनुसार कर्ण छपरा में कांग्रेसियों ने शनिवार को बैठक कर प्रदेश अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी को जेल से रिहा करने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि उन्हें रिहा नहीं किया गया तो प्रदेश सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।

बैठक में मुख्य रूप से चंद्रकेतु सिंह, शिवनाथ पांडेय, संजय यादव, हृदयानंद सिंह, राम कुमार सिंह, नेपाल यादव आदि कांग्रेसी नेताओं ने विचार रखे। अध्यक्षता जयराम सिंह व संचालन राजकुमार ने किया।

सरकार में बने रहने का कोई हक नहीं

बलिया: वरिष्ठ काग्रेसी नेता निर्मल कुमार उपाध्याय ने उप्र कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी की गिरफ्तारी को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए प्रदेश सरकार की मुखिया मायावती की भ‌र्त्सना की है। श्री उपाध्याय ने 'जागरण' को बताया कि मायावती अपना संयम खो चुकी हैं। उन्हे सरकार में बने रहने का कोई हक नहीं है। उन्होंने राज्यपाल से तत्काल सरकार बर्खास्त करने तथा मायावती पर मुकदमा चलाने की पुरजोर वकालत की है। इस अवसर पर सुरेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री जैसे जिम्मेदार पद पर बैठा व्यक्ति दुर्भावना से ग्रसित होकर कार्य करे तो उसे बर्खास्त कर जेल में बंद कर देना ही उचित कदम है।

Friday, July 17, 2009

कांवरियों के बाबा धाम जाने का सिलसिला जारी !

बलिया। श्रावण मास के चलते जहां नगर के श्रीनाथ मठ, शिव मन्दिर लखनेश्वर डीह स्थित पौराणिक शिव मन्दिर सहित अन्य देवालयों पर बाबा बैजू धाम जाने के लिए भारी भीड़ देखने को मिल रही है वहीं शुक्रवार को रसड़ा से कांवरियों का एक बड़ा जत्था नगर में गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकालने के बाद बोल बम के जयघोष के साथ बाबा धाम के लिए रवाना हुआ। इस जुलूस का कई स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

बताते चलें कि कावरियों की टोली अपने वाहनों को नगर के बाहर खड़ी कर पैदल क्षेत्र के देवी देवताओं, संतों की पूजा अर्चना करने के बाद पुन: बाबा बैजू धाम के लिए रवाना हुई। जुलूस में राम प्रताप सिंह, रवीन्द्र सिंह, मनोज, किट्टुं, मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे।

तिलक लगा रवाना किया बाबा धाम के लिए साइकिल बमों को !

हनुमानगंज : मां ब्रह्माणी देवी, भृगु बाबा, बालेश्वर नाथ के जयकारों के साथ शिव भक्त साइकिल बम कमेटी हनुमानगंज का एक जत्था बाबा वैद्यनाथ धाम के दर्शन के लिए प्रशासन की अनुमति से रवाना हुआ। सुबह 7 बजे मां ब्रह्माणी मंदिर में शिव भक्तों का जत्था उपस्थित हो दर्शन पूजन किया तत्पश्चात चौहान चेतना मंच के अध्यक्ष सूरज चौहान ने नारियल तोड़कर एवं तिलक लगाकर साइकिल बमों को रवाना किया। समाज सेवी एवं सजपा नेता जयप्रकाश सिंह जेपी ने सभी दर्शनार्थियों को मिष्ठान खिलाकर रवाना किया। इस अवसर पर व्यापार मण्डल हनुमानगंज के अध्यक्ष अमीरचंद प्रसाद, पूर्व प्रधान गोपाल जी, सुरेद्र प्रसाद गोड़, राजकुमार यादव, मुरलीधर यादव, अजय शंकर यादव, अनिल सन्यासी आदि उपस्थित रहे।

Thursday, July 16, 2009

अपनी सत्ता की ताबूत में अंतिम कील ठोक रहीं मायावती : यतेन्द्र !

बलिया। लखनऊ में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के आवास पर तोड़फोड़ तथा अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी की मुरादाबाद में गिरफ्तारी के विरोध में भृगु की धरती के कांग्रेसजनों ने अपनी गहरी नाराजगी व्यक्त की। गुरुवार की सुबह कांग्रेस भवन पर भारी संख्या में कांग्रेसी इकट्ठें हुए और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाली। वहीं प्रदेश अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी की गिरफ्तारी व उनके आवास पर तोड़फोड़ और लूट की घटना की घोर निंदा की। कांग्रेसियों ने कहा कि उप्र की सरकार को अब सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है। क्योंकि यदि सरकार एनेक्सी के बगल में रहने वाली रीता बहुगुणा जोशी की सुरक्षा नहीं कर सकती तो वह आमजन की सुरक्षा के प्रति कितनी जवाब देह होगी इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। इसके बाद कांग्रेसियों ने बांह पर काली पट्टी बांधकर मौन जुलूस निकाला। कांग्रेस भवन से निकलकर जुलूस शहर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ चौक शहीद पार्क पहुंचा और गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष धरने में तब्दील हो गया। कांग्रेसजन प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने की मांग कर रहे थे। अंत में जिलाध्यक्ष यतेन्द्र बहादुर सिंह ने राज्यपाल के नाम प्रेषित एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। इसमें उप्र सरकार के अमर्यादित आचरण और दमनकारी नीति को देखते हुए उसे तत्काल बर्खास्त करने की मांग की गयी है। उक्त कार्यक्रम में पूर्वमंत्री बच्चा पाठक, जवाहर चौहान, हरिशंकर सिंह, अशोक सिंह, ओम प्रकाश तिवारी, देवेन्द्र सिंह, शम्भू शरण पथिक, विनय पाण्डेय, चन्द्र प्रताप सिंह विसेन, उषा सिंह, पूनम पाण्डेय, नवीन सिंह, मकसूदन श्रीवास्तव, शोएबुल इस्लाम, विजयानन्द पाण्डेय, जसपाल, मिक्की सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी को प्रदेश की मायावती सरकार द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजने एवं बसपा कार्यकर्ताओं द्वारा श्रीमती जोशी का घर जलाने की घटना को कांग्रेसजनों ने काला इतिहास बताते हुए इसे तानाशाही एवं बर्बरता पूर्वक कार्रवाई बताया है। युवा कांग्रेस आम आदमी का सिपाही के जिला कोआर्डिनेटर प्रतुल कुमार ओझा ने मायावती सरकार को बर्खास्त करने की मांग करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सड़क पर उतरकर आरपार की लड़ाई लड़ने का आह्वान किया।

कांग्रेस के गिरिजेश कुमार ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी पर अनावश्यक मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने तथा बसपाइयों द्वारा उनके मकान को जलाने व सामान लूटने की घोर निंदा करते हुए प्रदेश की बसपा सरकार को अविलम्ब बर्खास्त करने की मांग की है।

रसड़ा प्रतिनिधि के अनुसार कांग्रेस पार्टी रसड़ा की एक आकस्मिक बैठक स्थानीय डाक बंगले में गुरुवार को सम्पन्न हुई। इसमें राज्य सरकार के तानाशाही पूर्ण नीतियों के चलते प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती रीता बहुगुणा की गिरफ्तारी की कटु शब्दों में निन्दा की गयी।

गिरफ्तारी को लेकर अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए कांग्रेस जनों ने कहा कि यदि प्रदेश सरकार द्वारा तत्काल रीता बहुगुणा को रिहा नहीं किया गया तो 17 जुलाई दिन शुक्रवार को 11 बजे अपराह्न से प्यारे लाल चौराहे पर चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जिलाउपाध्यक्ष मंजीत सिंह एडवोकेट, छेदी भाई, बनारसी, प्रसाद गुप्ता, दीनानाथ सिंह, रमाशंकर तिवारी, वीरेन्द्र सिंह, कमलाकान्त तिवारी, दीनानाथ सिंह, रोहना सिंह आदि ने विचार व्यक्त किये।
अध्यक्षता शिवजी तिवारी तथा संचालन इन्द्रदेव यादव एडवोकेट ने किया।


चित्र परिचय-कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी की गिरफ्तारी और उनकी आवास पर तोड़फोड़ व आगजनी के विरोध में कांग्रेस भवन से मार्च निकालते कांग्रेस जन। जागरण

मायावती का पुतला फूंका

बलिया: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी की प्रदेश सरकार के इशारे पर गिरफ्तारी और बसपा प्रशासन की मिली भगत से उनके आवास पर तोड़फोड़ व अगलगी जैसी घटना को अंजाम दिये जाने के विरोध में युवा कांग्रेस के नौजवानों ने मुख्यमंत्री मायावती का पुतला दहन किया। रोडवेज तिराहे पर चक्का जाम करते हुए मायावती मुर्दाबाद का नारा लगाते रहे। जिला अध्यक्ष सुनील सिंह पप्पू ने कहा कि मायावती सरकार को सिर्फ अधिकारी चला रहे हैं जिन्हे जनता से कोई मतलब नहीं। शहर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सागर सिंह ने मायावती सरकार को बर्खास्त करने की मांग करते हुए कहा कि मायावती मानसिक रूप से बीमार हो चुकी है।

विनय कुमार, नौशाद अहमद, गिरीश कांत गांधी, गोविन्द साह दिवाकर, विजया नन्द, रंजीव श्रीवास्तव, शोएबुल इस्लाम, प्रकाश सिंह, ऋषि सोनी, अखिलेश चौरसिया, सुमित गुप्ता, बबलू, ओम प्रकाश पसेरा, इमरान खान, किशन कुमार चौहान आदि लोग मौजूद थे।

रीता की गिरफ्तारी तानाशाही : सुरेन्द्र सिंह

रसड़ा (बलिया): प्रदेश के मुरादाबाद में सत्ता के इशारे पर कांग्रेस पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रीता बहुगुणा की गिरफ्तारी तथा बसपा विधायक के नेतृत्व में बहुगुणा के लखनऊ स्थित आवास में आग लगाये जाने की घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व गृह राज्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह ने दूरभाष से बताया कि यह घटना जनतंत्र में तानाशाही कार्रवाई है तथा इसकी जितनी निन्दा की जाय कम ही होगा।

जंगल राज कायम है सूबे में अब भी शक है क्या : रिजवी !

बलिया। जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आपात बैठक आयोजित की गयी जिसमें कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी की गिरफ्तारी व उनके आवास पर बसपा कार्यकर्ताओं द्वारा की गयी आगजनी की कड़ी निन्दा की गयीजिलाध्यक्ष मो.रिजवी ने कहा कि बसपा सरकार में उत्तर प्रदेश पूरी तरह जंगलराज की चपेट में है। बसपा कार्यकर्ता सत्ता की आड़ में माफिया व गुण्डों के पर्याय बन गये है। लोकतंत्र में विरोधी पार्टी के नेताओं के घर आगजनी जैसी घटनायें कहीं देखने को नहीं मिलेंगी। प्रदेश में लोकतंत्र पूरी तरह विफल हो गया है ऐसे में अब बसपा सरकार का एक दिन भी सत्ता में बने रहना प्रदेश हित में नहीं रह गया है। केंद्र सरकार यदि लोकतंत्र और संविधान में आस्था रखती है तो प्रदेश सरकार को तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए। यशपाल सिंह ने कहा बसपा कार्यकर्ताओं द्वारा की गयी आगजनी भारतीय लोकतंत्र की परम्पराओं मान्यताओं पर प्रहार है। इस प्रकार का कार्य ब्रिटिश हुकूमत में विरोधियों के साथ नहीं होता था लोकतंत्र की मर्यादाओं का इससे अधिक हनन और क्या हो सकता है अब तो प्रदेश सरकार को तत्काल बर्खास्त कर देना चाहिए।

बैठक में यशवीर सिंह एडवोकेट, चन्द्रशेखर उपाध्याय, सुनील मौर्य, अरुण यादव, शैलेश यादव, द्विजेंद्र पाण्डेय, अशोक कुमार तिवारी, अभिषेक सिंह, लक्ष्मीराम यादव आदि ने विचार व्यक्त किया और सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने की मांग की गयी। संचालन यशपाल सिंह ने किया।

Wednesday, July 15, 2009

रैली निकाल शिक्षा के प्रति किया जन जागरण !

बलिया। सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत पूरे जनपद में इन दिनों स्कूल चलो रैली की धूम मची है। नगर ही नहीं बल्कि गांव के गली-कूचे भी नौनिहालों के नारों से गुंजायमान हो रहे है।

शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मिड्ढा नम्बर एक, दो के अलावा प्राथमिक विद्यालय मिढ्डा पूर्वी व जूनियर हाईस्कूल के बच्चों ने अध्यापकों के साथ स्कूल चलो रैली निकाली। प्रधानाध्यापक इन्द्रजीत सिंह ने हरी झण्डी दिखा कर इसे रवाना किया। क्षेत्र के गांवों में भ्रमण करते हुए लोगों को शिक्षा के प्रति सचेत किया गया। रैली में प्रधानाध्यापक राजेंद्र प्रसाद सिंह, अनिल राय, मो.रफीउद्दीन अंसारी, एनपीआरसी जमान अनवर आदि ने सहभागिता की।

हनुमानगंज प्रतिनिधि के अनुसार ग्राम पंचायत बरवां के विद्यालयों की स्कूल चलो रैली ग्राम प्रधान बरवां की अध्यक्षता में प्रधानपति द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना की गयी। 6 से 14 वर्ष के बच्चों की शिक्षा के प्रति जागरूकता के लिए निकली रैली में दोनों विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, सह अध्यापक, समन्वयक एवं अन्य सहयोगी तथा गांव सभा के गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।

नगरा प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र के उसकर में रैली को क्षेत्र पंचायत सदस्य देवदत्त मिश्रा ने रवाना किया। प्रधानाध्यापक वल्लभ मिश्रा व पद्मावती सिंह सहित सभी अध्यापक मौजूद रहे।

सिकन्दरपुर प्रतिनिधि के अनुसार ग्राम पुरुषोत्तम पट्टी में स्कूल चलो अभियान की रैली अध्यापक सुरेन्द्र मोहन तिवारी, राजेश कुमार, विजेन्द्र कुमार की देखरेख में निकाली गई। प्रधान प्रतिनिधि भवानी शंकर यादव ने हरी झण्डी दिखाई।

रेवती प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र के दत्तहां न्याय पंचायत में स्कूल चलो रैली का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को शिक्षा की तरफ जोड़ने का प्रयास किया गया। समन्वयक परशुराम यादव, नन्द लाल, योगेन्द्र उपाध्याय, उदय नारायन सहित दर्जनों अध्यापक व सैैकड़ों बच्चों ने सहभागिता की।

ग्यारह सूत्री मांग को लेकर अमीनों का धरना !

बलिया। प्रांतीय संघ के निर्देशानुसार 11 सूत्री मांगों के साथ-साथ एक सूत्री जनपद की मांग की पूर्ति हेतु जिला अमीन संघ के जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष कलेक्ट्रेट परिसर में धरना दिया गया। सभा का संचालन प्रभारी जिलामंत्री लालबाबू यादव ने किया। सभा स्थल पर आकर जिलाधिकारी के प्रतिनिधि की हैसियत से नगर मजिस्ट्रेट देवकृष्ण तिवारी ने ज्ञापन लिया। सभा में सत्यदेव तिवारी, सुरेश राम, सुरेश सिंह, रामानंद चौबे, देवेंद्र सिंह, आनंदशंकर पाण्डेय ने विचार व्यक्त किया। 21 जुलाई 09 को जिला मुख्यालय पर 10 बजे दिन से उत्तर प्रदेश राजस्व संग्रह अमीन संघ जनपदीय इकाई के आम सभा की बैठक में सदस्यों को शत-प्रतिशत उपस्थित होने का निर्देश दिया गया।

Tuesday, July 14, 2009

पिटायी से क्षुब्ध क्षेपं सदस्य ने दी आत्मदाह की चेतावनी !

बैरिया (बलिया)। भोजापुर निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य सत्येन्द्र पांडेय को सोमवार को बैरिया बाजार में बैरिया के थानाध्यक्ष द्वारा निर्मम पिटाई से आक्रोशित ग्रामीणों ने डीजीपी, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक व राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को प्रतिवेदन देकर इसके विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।

निर्मम पिटाई से लहूलुहान सत्येन्द्र पांडेय का कहना है कि थानाध्यक्ष ने अकारण बैरिया बाजार में लाठी-डंडे से पिटाई कर मेरी प्रतिष्ठा को धूमिल की है। सत्येन्द्र पांडेय ने थानाध्यक्ष पर कई गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्हे न्याय नहीं मिला तो वह थाना के गेट पर जाकर आत्मदाह कर लेंगे।

इधर द्वाबा विकास मंच के संयोजक सुरेन्द्र सिंह, जगदेवां के प्रधान सतन यादव, लोजपा नेता विनोद सिंह, सपा नेता विनायक मौर्य व शैलेश सिंह ने थानाध्यक्ष के इस कृत्य की निंदा करते हुए उक्त प्रकरण की जांच कराने की मांग की है।

कांवरियों की जीप दुर्घटनाग्रस्त होने से एक की मौत, कई घायल

मझौवां (बलिया)। हल्दी थाना क्षेत्र के बादिलपुर गांव से बोल बम जाने वाली जीप लखी सराय (बिहार) के पास सोमवार की रात दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिसमें एक कांवरिया की मौत हो गई वहीं कई लोग घायल हो गये। घायलों की चिकित्सा समीप के चिकित्सालयों में चल रही है। मिली जानकारी के अनुसार बाबूबेल, बादिलपुर पोखरा से बोलबम जाने हेतु 17 कांवरियों ने प्रस्थान से पूर्व जनपद के विभिन्न धार्मिक स्थलों का पूजन-अर्चन कर कमांडर जीप से बाबा बैजनाथ धाम के लिए प्रस्थान किया। जीप ज्योंही लखीसराय के समीप पहुंची कि उसका अगला पहिया भ्रष्ट हो गया तथा वह असंतुलित होकर पलट गई। इसमें सवार बंधुचक बादिलपुर निवासी जयजयराम (60) की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। वहीं राम दयाल यादव (40), अशोक यादव (26), डा. शिव कुमार यादव (40), शिवजी यादव (35), मुन्ना वर्मा (30), मनु सिंह (19), कन्हैया प्रजापति सभी निवासी बादिलपुर घायल हो गये। मृतक के शोक में मंगलवार को बादिलपुर ढाले की दुकानें बंद रहीं। उक्त जानकारी घायल मनु सिंह ने अपने दूरभाष संख्या 9792929234 पर दी है।

Monday, July 13, 2009

निश्चित विनाश की तरफ बढ़ रही है मानव सभ्यता !

लंदन [जोनाथन ओवेन]। मौसम में आ रहे बदलाव और ग्लोबल वार्मिग को लेकर दुनिया के विकसित या विकासशील देश बातें चाहे जितनी कर लें, चाहे जितनी योजनाएं बना लें, सच्चाई ये है कि हम धीरे-धीरे अपने निश्चित विनाश की तरफ बढ़ रहे हैं। इस बात की भी आशंका है कि अगले कुछ सालों में दीर्घकालिक विकास के बगैर अरबों लोग गरीबी की चपेट में आ जाएंगे। कई सभ्यताएं नष्ट हो जाएंगी।

धरती का भयानक भविष्य बताने वाली सबसे बड़ी रिपोर्ट में यह चेतावनी दी गई है। रिपोर्ट के निष्कर्षो से दुनिया के कुछ प्रमुख संस्थानों यूनेस्को, व‌र्ल्ड बैंक, द यूएस आर्मी और राकफेलर फाउंडेशन ने सहमति भी जताई है। '2009 स्टेट आफ द फ्यूचर' नाम की यह रिपोर्ट 67 सौ पन्नों की है और इसमें दुनिया के 2700 विशेषज्ञों ने योगदान दिया है।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने निष्कर्षो को संयुक्त राष्ट्र, उसके सदस्य देशों व समाज के भविष्य के लिए बहुमूल्य बताया।

रिपोर्ट में सबसे महत्वपूर्ण है दुनिया के गरीब लोगों पर आर्थिक मंदी के प्रभाव का विश्लेषण करना। शोधकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि मंदी के कारण ऊर्जा, भोजन की उपलब्धता तथा लोकतंत्र पर खतरा मंडरा रहा है। कई लालची और भ्रामक फैसलों ने दुनिया को आर्थिक मंदी की जाल में फंसा दिया। साथ ही इसने आर्थिक व नैतिक दृष्टि से दुनिया के सभी देशों की परस्पर निर्भरता को भी सामने ला दिया।

हालांकि पिछले बीस साले से ज्यादातर समय दुनिया का भविष्य बेहतर नजर आ रहा था। लेकिन आर्थिक मंदी ने अगले दस वर्षो के लिए सभी देशों का भविष्य सूचकांक धड़ाम कर दिया। आधी दुनिया को बेरोजगारी के कारण हिंसा व अशांति के साथ पानी की कमी, भोजन की अनुपलब्धता, कम ऊर्जा उत्पादन और बदलते मौसम के प्रभाव का सामना करना पड़ेगा।

मिलेनियम प्रोजेक्ट द्वारा प्रस्तुत इस रिपोर्ट में पर्यावरण सुरक्षा के मुद्दों को भी उठाया गया है। इसमें मौसम के कारण हो रहे बदलावों से लेकर रोजगार में कमी व लुप्त होते देशों के बारे में बताया गया है। हालांकि लेखकों ने यह राय भी दी है कि ये मुश्किलें हमें भविष्य में ज्यादा शक्तिशाली बनाएंगी। सबसे अच्छी बात ये है कि आर्थिक मंदी और मौसम में आ रहा बदलाव स्वार्थी और स्वकेंद्रित लोगों को जिम्मेदारी ग्लोबल नागरिक बना रहा है। कई का मानना है कि वर्तमान आर्थिक संकट ने अगली पीढ़ी में ग्रीनर टेक्नोलाजी [वैकल्पिक ऊर्जा, बायो फ्यूल आदि] की आदत और उसके प्रति समझ विकसित करने का बेहतरीन अवसर मुहैया कराया है। आर्थिक और विकास के बारे में दोबारा और नए सिरे से सोचने पर मजबूर किया।

रिपोर्ट में कहा गया है कि हम वैज्ञानिक और तकनीकी स्तर पर लगातार तरक्की कर रहे हैं। कंप्यूटर बनाने वाली दुनिया की प्रमुख कंपनी आईबीएम ने वादा किया है कि 2011 तक वह ऐसा कंप्यूटर बना देगी जो प्रति सेकेंड बीस हजार खरब गणना करेगा। यह क्षमता मानव मस्तिष्क के बराबर है।

वेब की तारीफ करते हुए इसे ग्लोबलाइजेशन, आर्थिक वृद्धि और शिक्षा का सबसे शक्तिशाली साधन बताया गया है। रिपोर्ट में मौसम में आ रहे बदलाव के प्रभाव को बेहद खतरनाक बताया गया है। 2025 तक तीन अरब से ज्यादा लोग पीने के पानी से महरूम होंगे। बड़ी संख्या में शहरीकरण, जंगलों की कटाई और सीमित खाद्य उत्पादन और मवेशियों की घटती संख्या के कारण इंसान अपने लिए नई मुसीबतें पैदा कर लेगा। दुनिया भर की सरकारें और बिजनेस लीडर पर्यावरण के बारे में गंभीरता से विचार कर रहे हैं। लेकिन हालात दिन पर दिन खराब होते जा रहे हैं। [द इंडिपेंडेंट]

Saturday, July 11, 2009

बोल बम के जयकारों से गुंजायमान हुई छोटी काशी !

बलिया। श्रावण मास के प्रारम्भ से ही जहां नगर के श्रीनाथ मठ, शिव मन्दिर लखनेश्वर डीह स्थित पौराणिक शिव मन्दिर सहित अन्य देवालयों पर बाबा बैजू धाम जाने के लिए भारी भीड़ देखने को मिल रही है वहीं छोटी काशी कही जाने वाली रसड़ा नगरी कांवरियों के जयकारों से गुंजायमान हो चुकी है।

बताते चलें कि क्षेत्र में रसड़ा तहसील के अलावा गाजीपुर तथा मऊ जनपद के समीपवर्ती गांवों से बाबा धाम जाने वाले कांवरियों की टोली विभिन्न वाहनों से परम्परा के अनुसार क्षेत्र के देवालयों, शिवालयों में पूजा अर्चना कर बैजू धाम के लिए रवाना हो रही है। शुक्रवार को नगर के मठ-मन्दिरों पर उमड़ी भारी भीड़ से पूरा क्षेत्र नारंगी रंग से सराबोर देखा गया वहीं विभिन्न भक्ति गीतों की गूंज भी सुनने को मिली।

कांवरिया संघ बाबा धाम रवाना

गड़वार : श्रावण मास प्रारम्भ होते ही बाबा धाम जाने वाले शिव भक्तों का क्रम शुरू हो गया है। बोल बम से गड़वार बाजार उस समय भक्तिमय हो गया जब श्री जंगली बाबा कांवरिया संघ का दल सजी गाड़ियों के साथ रवाना हुआ। यह दल बाबा धाम होते हुए 12 ज्योर्तिलिंग दर्शन कर शिरडी के साई बाबा, द्वरिका पीठ होकर 22 जुलाई को वापस आयेगा। इसमें प्रमुख रूप से पारसनाथ वर्मा, मंटू गुप्ता, विजय शंकर गुप्ता, लाल बिहारी गुप्ता आदि शामिल रहे।

सहज योग ही आज का महायोग: साधक बृजेश !

बलिया। परम पूज्य माता जी श्री निर्मला देवी द्वारा प्रतिपादित एवं संचालित सहजयोग ध्यान केंद्र बलिया के तत्वावधान में बापू भवन टाउन हाल में एक सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लखनऊ से आये सहजयोगी बृजेश कपूर ने यह बताया कि सहजयोग वास्तव में आज का महायोग है। सहजयोग के द्वारा व्यक्ति आत्म साक्षात्कार प्राप्त करने के साथ ही रोग व्याधियों से मुक्ति भी पाता है। इसकी साधना करने वाले साधक अपने अंदर कुण्डलिनी शक्ति की जागृति प्राप्त करते हैं। कुण्डलिनी परमात्मा की शुद्ध इच्छा शक्ति की प्रतिविम्ब है जो मानव शरीर में रीढ़ की हड्डी के सबसे निचले छोर पर त्रिकोणकार अस्थि में सुशुप्त अवस्था स्थित है। जब साधक अपनी सुशुप्त कुण्डलिनी शक्ति की जागृति प्राप्त कर लेता है तो सम्पूर्ण सृष्टि में व्याप्त परमात्मा की सर्वव्यापी शक्ति के साथ एकाकारिता अर्थात योग प्राप्त करता है, जो मानव जीवन का परम लक्ष्य कहा जाता है। इसके साथ ही जागृत कुण्डलिनी शक्ति उ‌र्ध्वगामी बनकर साधक के सूक्ष्म शरीर में अवस्थित तीन प्रधान नाड़ियों इड़ा, पिंगला एवं सुषुम्ना तथा सात ऊर्जा केंद्रों अर्थात मूलाधार, स्वाधिष्ठान नाभि, अनहद, विशुद्धि, आज्ञा एवं सहस्त्रार चक्रों को दैवी ऊर्जा प्रदान करती है जिससे व्यक्ति की सारी रोग व्याधियां समूल नष्ट होने लगती है। इस जागृत के द्वारा साधक निर्विचार समाधि की अनुभूति प्राप्त करता है। वाराणसी से आये वरिष्ठ सहजयोगी रमाशंकर शाह एवं डा. शशि उपाध्याय ने जनता से अपील की कि वे सहजयोग की साधना पद्धति को अपनायें एवं फलस्वरूप अपने समस्त मनोदैहिक विकारों एवं रोग व्याधियों को समूल नष्ट करे।

कम्प्यूटर शिक्षा आज के दौर में बेहद जरूरी !

बलिया। आधुनिकता के इस दौर में कम्प्यूटर शिक्षा बेहद जरूरी हो गयी है। कम्प्यूटर शिक्षा से वंचित शिक्षार्थी काफी पीछे हो जायेंगे। शिक्षण संस्थानों की यह महती जिम्मेदारी बनती है कि अपने संस्थानों में कम्प्यूटर शिक्षा जितना जल्दी हो उतना जल्दी प्रारम्भ कर दें यही समय की मांग है।

उक्त विचार समाजसेवी व दिल्ली के उद्योगपति शिवजन्म चौधरी के हैं। वह श्री भगवान विद्या बालिका विद्यालय सोबई बांध करनई में कम्प्यूटर सेवा के शुभारम्भ के बाद आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। कहा कि आज बिना कम्प्यूटर शिक्षा के किसी का काम चलने वाला नहीं है। यह खुशी की बात है कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय भी कम्प्यूटर शिक्षा को महत्व देने लगे हैं।

समारोह को शुभ्रांशु शेखर पाण्डेय, डा. सरफुल हक सरवर, शिवजी यादव, अजय सिंह, केशव सिंह यादव, शैलेन्द्र यादव, दीनानाथ तिवारी, बृजबाला पाण्डेय आदि ने संबोधित किया। मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करने के बाद मुख्य अतिथि व अन्य लोगों ने विद्यालय परिसर में स्थित सेनानी वृंदावन मिश्र की प्रतिमा एवं चन्द्रशेखर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित किया।

इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि रामजन्म चौधरी ने विद्यालय के प्रत्येक उत्कृष्ट छात्रों को पुरस्कृत किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि श्री चौधरी ने शिलापट्ट का अनावरण कर कम्प्यूटर सेवा का शुभारम्भ किया।

गौरतलब है कि विद्यालय को श्री चौधरी ने दो सेट कम्प्यूटर डोनेट किया है ताकि बच्चे कम्प्यूटर शिक्षा से वंचित न रह सकें। द्विजेन्द्र मिश्र ने समस्त आगंतुकों का स्वागत किया। अध्यक्षता विश्वनाथ तिवारी व संचालन संजय मिश्र ने किया। विद्यालय के प्रबंधक डा. श्याम नन्दन मिश्र ने आभार व्यक्त किया।

आधी रोटी खायेंगे लेकिन पढ़ने जायेंगे !

बलिया। सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत एनपीआरसी सहरसपाली में अवस्थित प्राथमिक विद्यालय सहोदरा शिक्षा क्षेत्र दुबहर के बच्चों ने स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत एक रैली गांव-गांव में एक ही नारा शिक्षा से कल्याण हमारा, आधी रोटी खायेंगे लेकिन पढ़ने जायेंगे, अंधकार को क्यों धिक्कारे अच्छा है एक दीप जलायें, आदि नारों के साथ ग्राम सभा के प्रत्येक मजरों का भ्रमण कर बच्चों को जागृत किया। सुबह 8 बजे ग्राम प्रधान सर्वचंद राय व प्रधानाध्यापक शीला श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में विद्यासागर सहसमन्वयक, गोविंद जी, मुक्तेश्वर तिवारी, रामनाथ सिंह, शालिनी, गौरीशंकर ओझा व शिक्षा मित्र बंसती देवी का सराहनीय सहयोग रहा।

Friday, July 10, 2009

चन्द्रशेखर के सिद्धांतों पर चल कर ही लहराएगा समाजवाद का परचम

बलिया। पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर को उनकी दूसरी पुण्य तिथि पर ग्रामीण क्षेत्रों में भी भावपूर्ण स्मरण करते हुए उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया गया। वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाजवाद का परचम तभी लहराएगा जब आज के राजनेता चन्द्रशेखर के सिद्धांतों पर चलेंगे।

डा.गणेशी प्रसाद सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान में संस्था के संस्थापक चन्द्रशेखर को याद किया गया। इस मौके पर चन्द्रशेखर योजना-2009 के प्रथम चरण का साक्षात्कार हुआ। प्राचार्य प्रदीप राय ने बताया कि छात्रवृत्ति हेतु 150 छात्राओं में से 43 का चयन किया गया है।

कुंवर सिंह इण्टर कालेज के अध्यापकों एवं कर्मचारियों की श्रद्धांजलि सभा में विभिन्न वक्ताओं ने चन्द्रशेखर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हे श्रद्धासुमन अर्पित किया। अध्यक्षता प्रधानाचार्य चन्द्रिका सिंह एवं संचालन राम राज सिंह ने किया।

श्री विजय बहादुर आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय कैथवली में भी चन्द्रशेखर को याद किया गया। विद्यालय की प्रबंधक पूर्व विधायक विजय लक्ष्मी की अध्यक्षता में आयोजित सभा में उपस्थित जनों ने श्रद्धासुमन अर्पित किये।

हनुमानगंज प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र के वासुदेवपुर गांव में चन्द्रशेखर की पुण्य तिथि पर कुंवर सिंह पीजी कालेज छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष जय प्रकाश सिंह द्वारा दर्जनों महिलाओं को साड़ी वितरित की गयी।

बैरिया/हल्दी प्रतिनिधि के अनुसार लोक नायक सेवा संस्थान के सचिव मंतोष यादव की देखरेख में आयोजित श्रद्धांजलि में युवा नेताओं ने चंद्रशेखर जी के कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। संचालन लवकुश ने किया। इसी क्रम में भगवानपुर में मजदूर नेता परशुराम के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। हल्दी में शेखर सेना के बैनर तले पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि सपा नेता श्रीप्रकाश पांडेय रहे।

रसड़ा प्रतिनिधि के अनुसार समाजवादी मुलायम सिंह यादव यूथ बिग्रेड के पूर्व जिलाध्यक्ष अजय सिंह रिंकू के नेतृत्व में महतवार ग्राम में तथा रसड़ा स्थित सपा कार्यालय पर विधान सभा अध्यक्ष विजय शंकर यादव द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में चन्द्रशेखर को नमन करते हुए उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया गया।

इन्दरपुर प्रतिनिधि के अनुसार बछईपुर ग्राम में पूर्व प्रधान गंगा प्रसाद के नेतृत्व में पूर्व प्रधान मंत्री चन्द्रशेखर को याद किया गया। अध्यक्षता गंगा प्रसाद व संचालन सुभाष यादव ने किया।

चले कांवरिया बाबा धाम !

दूबेछपरा (बलिया)। पवित्र मास श्रावण शुरू होते ही द्वाबांचल के विभिन्न क्षेत्रों से देवघर स्थित बाबा बैजनाथ का अभिषेक एवं पूजन-अर्चन हेतु कांवरियों का जत्था जाना शुरू हो गया है। स्थानीय श्री कन्हई ब्रह्म बाबा कांवरिया संघ के तत्वावधान में 51 कांवरियों का पहला जत्था श्रावण मास के प्रथम दिन बुधवार को बोल बम के नारे के साथ धाम के लिए प्रस्थान किया। इस दौरान केसरिया रंग में सराबोर कांवरियों द्वारा किये गये बोल-बम के उद्घोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया था। पूरे सावन मास तक कांवरियों का जत्था 'बोल बम के नारा बा, इहे एक सहारा बा..।' गाते हुए बाबा धाम आते-जाते है और लम्बी यात्रा कब समाप्त हो जाती है किसी भक्त को पता भी नहीं चलता।

Monday, July 6, 2009

डा. श्यामा प्रसाद को पुष्प अर्पित कर की सदस्यता की शुरुआत

बलिया। जन संघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म दिन भाजपा कार्यालय पर श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष उपेंद्र तिवारी के नेतृत्व में डा. मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

इस मौके पर अपने अध्यक्षीय संबोधन में जिलाध्यक्ष श्री तिवारी ने कहा कि डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्म दिन पर उनके आदर्शो को आत्मसात कर भाजपा के बूथ स्तर तक को मजबूत व गतिशील बनाना है और इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए बूथ स्तर से सदस्यता अभियान की शुरूआत की जा रही है। उन्होंने कहा राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व का निर्देश है कि हमें सदस्यता अभियान की शुरूआत पूर्व की सदस्यता को शून्य मान कर करना है। मण्डल की संरचना कम से कम 60 बूथ व अधिकतम 70 बूथ तक की जानी है। उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान के अंतर्गत भाजपा समाज के हर वर्ग के बीच जाएगी। यह अभियान सांगठनिक चुनाव के लिए नहीं बल्कि दल की मजबूती के लिए है। उन्होंने बताया कि प्रदेश नेतृत्व को भेजे गये पैनल में देवेंद्र यादव का नाम जिला सदस्यता प्रमुख के लिए चुना गया है। इसके अलावा विधान सभा स्तर पर ही सदस्यता प्रमुख नामित किये जाएंगे। बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की।

बैठक में गीता शरण सिंह, विजय बहादुर सिंह, लक्ष्मण दूबे, राजीव मोहन चौधरी, माधव प्रसाद, रमेश राय, प्रमोद सिंह, शेष नाथ आचार्य आदि मौजूद रहे। संचालन देवेंद्र यादव ने किया।

अध्यापकों की स्कूलों में सौ फीसदी उपस्थिति का निर्देश

बलिया। सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी उदय राज मौर्य ने बीआरसी कार्यालय पर बैठक कर अध्यापकों को हाउस-होल्ड सर्वे समय से पूर्व करने, पुस्तक वितरण, माध्याह्न भोजन नियमित बनवाने, छात्रवृत्ति वितरण करने के अलावा अध्यापकों को शत प्रतिशत उपस्थित रहने का निर्देश देते हुए चेताया है कि यदि निरीक्षण के समय बच्चों की उपस्थिति अध्यापक संख्या से कम मिली तो तत्काल प्रभाव से अध्यापकों का स्थानांतरण दूसरे विद्यालयों पर कर दिया जायेगा।

शिक्षा में आमूल परिवर्तन समय की मांग

बलिया। क्षेत्र के प्रकाश विद्या एकेडमी हुसेनपुर के प्रांगण में रविवार को आयोजित शिक्षा कल और आज विषयक गोष्ठी में वक्ताओं ने वर्तमान शिक्षा पद्धति में आमूल परिवर्तन पर बल दिया। वक्ताओं ने कहा कि पुरातन शिक्षा पद्धति जहां बच्चों के सम्पूर्ण बौद्धिक विकास के साथ ही उनमें अनुशासन व राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत करती थी वहीं आज की शिक्षा पद्धति में उसका सर्वथा अभाव है। मुख्य अतिथि के रूप में प्रबंधक ओम प्रकाश सिंह ने शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ते भ्रष्टाचार पर चिन्ता व्यक्त करते हुए शिक्षा पद्धति को सरल बनाने पर जोर दिया। शिक्षा को विकास का पर्याय बताया तथा कहा कि लड़कियों को शिक्षित करने के साथ ही उन्हे व्यावसायिक शिक्षा देकर ही सामाजिक व आर्थिक असमानता को दूर किया जा सकता है। वरिष्ठ पत्रकार मुश्ताक अहमद ने देश में जारी मैकाले शिक्षा पद्धति को समाप्त कर समान शिक्षा व्यवस्था लागू करने की मांग की। पठन-पाठन के गिरते स्तर पर चिन्ता व्यक्त करते हुए अधिकाधिक रोजगार परक शिक्षा के साथ ही बच्चों में अनुशासन व देशभक्ति की भावना जागृति करने पर जोर दिया। धनंजय राय, सुमन्त कुमार, सत्यनारायण आदि ने भी विचार रखे। अध्यक्षता सीता राम यादव एवं संचालन डा. बालकृष्ण यादव ने किया।

Sunday, July 5, 2009

तेंदुआ प्रकरण ने वन विभाग को खड़ा किया कटघरे में

बलिया। क्षेत्र के नारायणपुर गांव में मंगलवार को वन विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष गांव में घुसे एक तेंदुए व ग्रामीणों के बीच चार घंटे तक चली मुठभेड़ में खूंखार को मार गिराये जाने की घटना ने वन विभाग के अधिकारियों को कटघरे में खड़ा कर दिया है। सवाल ये है कि इतनी लम्बी अवधि में तेंदुए को पकड़ने की पहल क्यों नहीं हुई।

गौरतलब है कि शासन द्वारा वनों तथा वन में रहने वाले पशु पक्षियों की सुरक्षा की दृष्टि से ही वन विभाग की स्थापना की गयी। शासन द्वारा इसी कार्य के लिए करोड़ों-करोड़ों रुपये व्यय किया जाता है। वन विभाग का दायित्व होता है कि जब वन के खूंखार जानवर गांवों में प्रवेश कर जायें तो लाउडस्पीकर से प्रचार-प्रसार कर खूंखार जानवरों से बचने के लिए ग्रामीणों को घरों में रहने का सख्त निर्देश दिया जाय तथा उनके लिए जाल, पिंजड़ा अथवा बेहोश करने वाली गोली दाग कर पकड़ लिया जाय किन्तु नारायणपुर में ऐसा कुछ भी न कर वन विभाग व प्रशासनिक अमला मूकदर्शक बना रहा। यदि विभाग तेंदुए की मौत का ही इन्तजार कर रहा था तो उसकी उपादेयता एवं जवाबदेही क्या रही। ऐसे तमाम सवाल है जो विभागीय अधिकारियों को घेरे में ले रहे है।

ऐसा माना जा रहा है कि निश्चित तौर पर ग्रामीण तथा आम आदमी किसी भी खूंखार जानवर से बचाव के लिए अपनी रक्षा तो अवश्य करेगा किन्तु नारायणपुर में वन विभाग व पुलिस का लम्बा चौड़ा लश्कर तथा प्रशासनिक अमला चार घंटे के अन्तराल में तेंदुए को पकड़ने की कार्रवाई क्यों नहीं शुरू कर सका। यह सोचनीय और जांच का विषय बना हुआ है।

मृत तेंदुए की वन विभाग ने की अन्त्येष्टि

बलिया: रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के नारायणपुर गांव में ग्रामीणों की लाठियों का निशाना बने तेंदुए की अन्त्येष्टि विभागीय अधिकारियों ने बुधवार को जीराबस्ती स्थित वन बिहार में कर दी। बता दें कि उसका पोस्टमार्टम मंगलवार को नगर के बनकटा मुहल्ले में स्थित पशु अस्पताल में किया गया था।

Wednesday, July 1, 2009

अविश्वास प्रस्ताव: विपक्ष को खानी पड़ी मुंह की

बलिया। क्षेत्र पंचायत नगरा के प्रमुख निर्भय प्रकाश के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने की कवायद में जी जान से जुटे विपक्ष को बुधवार को उस समय मुंह की खानी पड़ी जब 77 क्षेत्र पंचायत सदस्यों में से 32 अनुपस्थित हो गए। विगत एक वर्ष से अविश्वास प्रस्ताव लाने में जुटे विपक्ष के धुरंधरों की सारी रणनीति धवस्त हो गयी। प्रमुख खेमे में यह सूचना मिलते ही नगरा बाजार में जमकर पटाखे छोड़े गए व मिठाइयां बांटी गयी।

बताते चलें कि प्रमुख का विपक्षी खेमा कुल 115 क्षेत्र पंचायतों में से 77 सदस्यों का हस्ताक्षर युक्त शपथ पत्र अविश्वास प्रस्ताव हेतु जिलाधिकारी बलिया को सौंपा था। जिलाधिकारी ने उन 77 सदस्यों का हस्ताक्षर प्रमाणित करने हेतु एक जुलाई की तिथि निर्धारित कर जिला पंचायत राज अधिकारी आनन्द प्रकाश त्रिपाठी को इस प्रक्रिया के लिए अधिकृत किया था। इधर ब्लाक प्रमुख निर्भय प्रकाश भी अपनी कुर्सी बचाने के लिए रात-दिन एक किए हुए थे। प्रमुख की मेहनत रंग लाई और 32 सदस्य अनुपस्थित हो गए। हालांकि विपक्षी खेमा 45 के अतिरिक्त करीब एक दर्जन क्षेत्र पंचायत सदस्यों को बलिया ले गया था किंतु शपथ पत्र पर पहले से हस्ताक्षर न होने के कारण वे अविश्वास प्रस्ताव हेतु हस्ताक्षर प्रमाणित होने की प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पाए। विदित हो कि इससे पहले भी कई बार प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने की कोशिश की गई किंतु हर बार विपक्ष को निराशा ही हाथ लगी। इस अविश्वास प्रस्ताव के ड्रामे का सबसे आश्चर्यजनक पहलू यह रहा कि विपक्ष का नेतृत्व करने वाले सदस्यों ने जिन पर साथ देने का भरोसा किया था वहीं सदस्य अंतिम समय में बेवफा साबित हुए।

नगरा की जनता की जीत

नगरा : अविश्वास प्रस्ताव हेतु हस्ताक्षर प्रमाणित होने की प्रक्रिया में विपक्ष की करारी पराजय के बाद उत्साह से लवरेज ब्लाक प्रमुख निर्भय प्रकाश ने 'जागरण' को बताया कि हमारी जीत नगरा क्षेत्र की जनता व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के प्रेम व आशीर्वाद का परिणाम है। विकास कार्यो के मामले में नगरा विकास खण्ड अन्य ब्लाकों की अपेक्षा काफी आगे है। उन्होंने विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया तथा सहयोग के लिए बीडीसी सदस्यों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

डीएम के आने पर निर्णय

बलिया: नगरा प्रमुख के अविश्वास प्रस्ताव पर निर्णय जिलाधिकारी सैंथिल पाण्डियन सी के आने के बाद ही हो पाएगा। उक्त जानकारी देते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी आनन्द प्रकाश त्रिपाठी ने बताया अविश्वास प्रस्ताव पर 77 सदस्यों के हस्ताक्षर थे जिसके सापेक्ष बुधवार को हस्ताक्षर प्रमाणन के क्रम में 45 सदस्य ही उपस्थित हुए। अविश्वास वाले सदस्य 15 और नए सदस्यों को साथ लाए थे। उनका हस्ताक्षर भी प्रमाणित करा लिया गया लेकिन जिलाधिकारी के जनपद से बाहर रहने के कारण निर्णय नहीं हो पाया।

जुलूस निकाल किया प्रधान के खिलाफ प्रदर्शन, पत्रक सौंपा

बलिया। हनुमानगंज अंतर्गत अम्बेडकर ग्राम घोषित पटखौली (नगरी) के सैकड़ों ग्रामीणों ने जुलूस निकालकर ग्राम प्रधान के खिलाफ नारा लगाते हुए प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को पत्रक दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि नरेगा में ग्राम प्रधान द्वारा जॉब कार्ड अपने पास रखकर ग्रामीणों का फर्जी दस्तखत करके उस पर पैसा उतार लिया गया है। प्राथमिक विद्यालय में समय से छात्रवृत्ति नहीं दी जाती है तथा इंदिरा आवास एक ही व्यक्ति के लिए दो-दो बार बनवाया गया है तथा साथ में शौचालय भी बनवाया गया है। प्रधान ने आंगनबाड़ी में चुपके से अपनी पत्‍‌नी को नियुक्ति कर लिया है साथ में ग्राम सभा की जमीन पर अपने पट्टीदारों को ही पट्टा कराकर कब्जा करा लिया है। ग्रामीणों का कहना था कि प्रशासन ध्यान नहीं देता है तो ग्राम संगठन के माध्यम से संघर्ष का रास्ता अपनायेंगे। जुलूस में ओम प्रकाश यादव, भृगुनाथ यादव, कुसुम देवी, गोविंद जी गुप्ता, शिवजी प्रसाद, राकेश खरवार, संतोष, अनिल प्रसाद गुप्ता, राजेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।